हम इस समाचार में जानने का प्रयास करेंगे की समस्तीपुर मंडल के द्वारा चलाये जाने वाले चेकिंग पखवाड़ा के बारे में

कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर उच्च विद्यालय के समीप ठाकुरबारी परिसर में रविवार को क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर मुक्तापुर गुमती के ऊपर आरओबी निर्माण को कराए जाने को लेकर एक बैठक की गई। मौके पर संघर्ष समिति का गठन भी किया गया।जिसकी अध्यक्षता के लिए सर्व सम्मति से सुरेश राय को मनोनीत किया गया। मौके पर उपस्थित नगर निगम के मेयर अनीता राम की ओर से भुवनेश्वर राम ने संघर्ष समिति को यह आश्वासन दिया कि बैठक में लिए गए आरओबी निर्माण कार्य इस जगह की बहुत पुरानी मांग है।इसके लिए संघर्ष समिति के गठन का स्वागत योग्य कदम है।इसके लिए पूरा समय देने की बात कही। वही नगर निगम के मेयर की ओर से भरोशा दिलाया कि इस प्रस्ताव को नगर निगम से पारित कर बिहार सरकार व केंद्र सरकार के रेलवे विभाग को भेजने की बात कही गई है।वही ढांचागत निर्माण समिति से भी क्षेत्र के विकास के लिए विस्तृत जानकारी दी। मौके पर उन्होंने बताया कि पूर्व से यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र ही था। इस बार नगर निगम के क्षेत्र परिसीमन में कुल सोलह पंचायत को शामिल किया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन से पूरब बुधवार को गुमटी संख्या 7 के समीप चलतीं ट्रेन से एक मासूम गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने मासूम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर में भर्ती कराया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर दो शौचालय होने के बाद भी यात्री खुले में शौच करने को मजबूर हैं। गंदगी होने के कारण शौचालय में रेल यात्री जाने से परहेज कर रहे हैं। वही, स्टेशन के बाहर में बुनियादी सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को बैठने और ठहरने का कोई बंदोबस्त नहीं है। स्टेशन के बाहर सवारी गाड़ियों के इंतजार में यात्रियों को खड़े होकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के बाहर गेट के पास एक शौचालय है। जो पावर ग्रिड द्वारा बनाया गया डीलक्स शौचालय में ताला बंद होने के कारण कोई उसका उपयोग नहीं कर रहा है। इसके अलावे स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर रेलवे द्वारा दो शौचालयों का निर्माण कराया गया। लेकिन समय पर साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्लेटफार्म के शौचालयों में नलो से लगातार पानी गिर रहा है तो कितनो में पानी की सुविधा नहीं है।रेलयात्री ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुबह उतरने के बाद प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने के कारण शौच नहीं कर पाया। बाहर निकला तो यात्रियों के लिए बैठने की कोई बंदोबस्त ही नहीं था। जहां यात्री बैठ कर टैक्सी का इंतजार कर सकें। स्टेशन के बाहर शौचालय की हालत यह है कि महिला बाथरूम में नहाने की जगह आम लोग हाथ पैर धोते है। सुबह रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले रेल यात्रियों को शौचालय की सफाई के साथ बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से मायूस दीखते है।