कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।घायल महिला की पहचान जितवरिया निवासी भोला राम की 65 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।

कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को एक घर में अचानक लगी आग में घर में रखें सभी सामान सहित दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं।हालांकि आग पर काबू पाने के क्रम में छह लोग भी झुलस गए। हालाकि अग्निशनक दस्ता वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।झुलसे हुए लोगों में रीता देवी, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार का नाम शामिल है।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया ।हालांकि इस दरमियान दो भैंस घर के अंदर फसी हुई थी। जिसे निकालने के क्रम में दोनों भैंस भी गंभीर रूप से झूलसी गई है।जिसका भी इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में जारी है ।मामले में सीओ शशि रंजन का बताना है कि हल्का कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है ।रिपोर्ट के आधार पर आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

विद्यापतिनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्स रे मशीन पिछले एक साल से बंद हैं। मशीन बंद होने के कारण रोगी बाजार में एक्सरे कराने को विवश हैं। जिनके पास रुपये नहीं होता वे निराश होकर मरीज को वापस घर ले जाते है। एक्स रे मशीन कब चालू होगा, इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी देने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि विद्यापतिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साधन-संसाधन का घोर अभाव है। यहां वर्षों से चिकित्सक की भारी कमी रही है। खासकर महिला चिकित्सक कई वर्षों से अस्पताल में नियुक्ति नहीं हुई हैं। महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्र की महिला मरीजों को छोटी-मोटी तकलीफ में भी अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। पुरूष चिकित्सकों से इलाज कराने में महिलाएं परहेज करती हैं। संसाधन व चिकित्सक की कमी झेल रहे अस्पताल में पिछले साल चालू हुआ एक्सरे केंद्र का अनुबंध समाप्त हो जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और दवाई की कमी की मार तो लोगों को पहले से ही झेल रहे थे। अब एक्सरे मशीन बंद होने के कारण अस्पताल महत्वहीन हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि अनुबंध का नवीकरण नहीं होने से एक्स रे केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिससे रोगियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि एक्सरे बन्द होने से अस्पताल तक पहुंचने वाले रोगियों में काफी कमी आई है। बहुत जल्द सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में गुरुवार की रात मिट्टी की चुल्ला पर खाना बनाने के क्रम में जलाबन से साड़ी में आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया ।झुलसी महिला की पहचान सोमनाहा निवासी खखन महतो के 85 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राम लखन पंडित ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बिजली के कारण मरीज को सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाने के लिए 5 5 घंटे लाईन में लगकर रहना पड़ रहा है

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच 122बी फाटक चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दो युवक इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर। सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित बाइक जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को दी सूचना। जख्मी दो युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों जख्मी युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां दोनों का कौमा की स्थिति में इलाज चल रहा हैं। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा छोटखूंट निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में कई गई हैं। जख्मी युवक स्व. रविकांत सिंह के पुत्र आलोक कुमार उर्फ निक्कू, राजू कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार उर्फ विक्रम एवं कुमोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार बताया गया हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार मलकलीपुर से घर चमथा छोटखूंट लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में बाइक सवार चारों युवक गिर जाने से हादसा होने की बात कही जा रही है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आसपड़ोस के लोग घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। फिरहाल पुलिस जख्मी युवक और परिजनों से विशेष जानकारी लेने का प्रयास कर रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं, जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा हैं। अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैं। पुलिस द्वारा सनहा दर्ज कर ली गई हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि अंकित की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी, इसका एक सात माह का बच्चा भी हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मची हुई हैं। अंकित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था जिससे जीवन यापन चल रहा था।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत विंदगामा‌ चौक पर बुधवार को सत्यम हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के विद्यापति धाम दलसिंहसराय सड़क मार्ग पर बजरंगी चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहे बच्चे को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा जिससे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों के द्वारा निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओ को ट्रेनिग दी गयी। डॉक्टर डीएन महतो व बीसीएम रवि कुमार ने संयुक्त रूप से आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया संबंधित ट्रेनिग दिए। आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया रोग के लक्षण, कारण और निदान के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। आईसीडीएस, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त भूमिका को समझाते हुए अभियान को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिए गए। ट्रेनिग के दौरान कुपोषण और एनीमिया के अल्पकालीन और दीर्घकालीन दुष्परिणाम को बताया गया। आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले समूह की पहचान करने के गुर सिखाए गए। जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक शनिवार को 6 से 59 माह तक के बच्चे को आयरन व फोलिक एसिड की सीरप घर घर जाकर पिलाने का काम करेगी। जबकि प्रत्येक बुधवार को सभी सरकारी स्कूलो मे 5-9 वर्ष तक के किशोरियो को गुलाबी रंग का टेबलेट तथा 10-19 वर्ष तक के लिए नीला रंग का आईएफए टेबलेट खिलाए जाएगे। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि एनीमिया के दर मे कमी लाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही आशा फेसिलिटेटर को आयरन फॉलिक एसिड की सिरप व रजिस्टर कार्य अध्धयतन करने के लिए दिया गया। ट्रेनिग के दौरान बीसीएम रवि कुमार, आशा अहिल्या झा, रंजू कुमारी, मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 5 में करोड़ों की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन की बाट जोह रहा है। उद्घाटन की आस में बेकार पड़ा यह भवन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। पांच माह पूर्व पंचायत के मध्य भाग में उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था। स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में उक्त पंचायत काफी पीछे हैं। मरीजों को लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू होने से लोगों में चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन भवन का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद इसे चालू कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। लोगों ने विभाग से इसे अविलंब चालू कराने की मांग की है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का ढिंढोरा पीट रही है। निशुल्क चिकित्सा की बात कर रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। अधिकांश जगह चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ की कमी है। लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। करोड़ो की लागत से दो मंजिला स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बना दिया गया है, लेकिन उद्घाटन के इंतजार में भवन धूल खा रहा है। ग्रामीण अभिनाश भारद्वाज, गोपाल ठाकुर, राजू कुमार आदि का कहना है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर नहीं है। गढ़सिसई में करोड़ो रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पांच माह से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। भवन धूल खा रहा है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक चिकित्सक कार्यरत है, जो रात के समय नहीं रहते हैं। जिससे रात में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।