विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच 122बी फाटक चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दो युवक इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर। सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित बाइक जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को दी सूचना। जख्मी दो युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों जख्मी युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां दोनों का कौमा की स्थिति में इलाज चल रहा हैं। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा छोटखूंट निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में कई गई हैं। जख्मी युवक स्व. रविकांत सिंह के पुत्र आलोक कुमार उर्फ निक्कू, राजू कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार उर्फ विक्रम एवं कुमोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार बताया गया हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार मलकलीपुर से घर चमथा छोटखूंट लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में बाइक सवार चारों युवक गिर जाने से हादसा होने की बात कही जा रही है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आसपड़ोस के लोग घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। फिरहाल पुलिस जख्मी युवक और परिजनों से विशेष जानकारी लेने का प्रयास कर रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं, जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा हैं। अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैं। पुलिस द्वारा सनहा दर्ज कर ली गई हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि अंकित की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी, इसका एक सात माह का बच्चा भी हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मची हुई हैं। अंकित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था जिससे जीवन यापन चल रहा था।