Transcript Unavailable.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बिजली के कारण मरीज को सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाने के लिए 5 5 घंटे लाईन में लगकर रहना पड़ रहा है

हजपुरवा पंचायत के वार्ड 5 शिवनगर गांव में सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत ग्रामीण मदन प्रसाद सिंह ने सीओ को आवेदन देकर कुआं को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।आवेदन में बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीण द्वारा वार्ड 5 में स्थित एक सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर व लहरा को तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में स्थित मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़क पर पानी लगता है।जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय ममता देवी,अमृत ठाकुर,रवि ठाकुर ने बताया की डरोरी मंदिर से गांव में जाने वाली सड़क के स्व कंतू ठाकुर के घर के पास पानी लग जाता है।बताया गया है की वहा से गुजर रहे नल जल का पाइप टूटे जाने से पानी का लीकेज होता है।जिससे पानी लगने की समस्या महीने से है।लेकिन कोई इसका सुधी लेने को तैयार नहीं है।जिससे आवागमन में स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।

समस्तीपुर

समस्तीपुर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की चेतावनी के बाद भी बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा को लेकर दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। नियोजित शिक्षक संघों ने 13 फरवरी को विधानसभा के घेराव को घोषणा की है। इस घोषणा के तहत इन शिक्षकों का आन्दोलन शुरू हो गया है। इस कड़ी में नियोजित शिक्षकों के द्वारा समस्तीपुर शहर में भी मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस कड़ी में ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक ने समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान से मशाल जुलूस निकाला। इस मशाल जुलुस में अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। ऑनलाइन समक्षता परीक्षा के विरोध में शिक्षक एकता मंच के राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी शिक्षक संघ मिलकर शहर के सड़को पर मशाल जुलूस निकाला।

चुनाव की ड्यूटी के दौरान मौत होने के करीब तीन वर्ष बाद भी मृतक कर्मी के आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है।इससे नाराज परिजन आगामी 22 फरवरी से समस्तीपुर जिले के राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा परिसर में आमरण अनशन करेंगे।इस बाबत आश्रित परिवार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति समेत करीब दर्जनों विभागो,अधिकारियों को आवेदन दिया है।इसमें विवि कर्मी व हरपुर गांव निवासी स्व.विनोद कुमार राय की पत्नी चिन्ता देवी ने विवी मुख्यालय पोर्टिको में बैनर व ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ आमरण अनशन करने की सूचना दी है।