कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता, कलौंजर, सिमरिया भिंडी पंचायत में चल रहे डब्लुपीयू भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार चौरसिया ने किया। भवन निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने संतोष जनक बताया।वही जियो टैगिंग करते हुए श्री चौरसिया ने बताया कि अभिलंब तीनों पंचायत में लाभुकों को जल्द ही कचड़ा उठाव कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। जिसमें तीनों पंचायत के मुखिया सुनील पासवान,सामंत कुमार,जन्म जय ठाकुर उपस्थित थे।
कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन के सभागार मे शनिवार को रवि महाअभियान सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने की।वहीं कार्यक्रम का संचालन बीएओ अनिल कुमार ने किया। इस दौरान कृषि से जुड़ी विभिन्न योजना की जानकारी दी।इधर रवि महा अभियान से अधिकांश क्षेत्र के किसानों ने कार्यक्रम की सूचना होने से अभिज्ञता जाहिर की है । किसानों की माने तो यह सरकार द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है इसे पदाधिकारीयो द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जो किसान हित में नहीं है। उनको सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।कार्यक्रम में सिर्फ किसान सलाहकार, खाद बीज व्यवसाई को बुलाकर खानापूर्ति किया जाता है। किसानों को सूचना भी नही रहता है। मौके पर उप प्रमुख दीपक राय, पूर्व आत्मा अध्यक्ष सीताराम शर्मा ,बीडीओ देवेंद्र कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।
विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दमदमा, प्राथमिक विद्यालय सुभानीपुर सहित अन्य विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार मनाया गया। जिसमें फोकल शिक्षक श्रवण कुमार, अश्मिता कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच सुरक्षित शनिवार में आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान प्राय: साफ व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।इस दौरान औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटा की गति से अगले दो तीन दिनों तक पछुवा और उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 70 से 80 व दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि पूसा के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 1 नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।पूर्वानुमान की अवधि में दिन और रात में तापमान में गिरावट आने के साथ अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री व न्यूतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
जीएमआरडी कालेज में सेहत प्रदर्शनी का आयोजन
प्रखंड के बिहार राज्य संजोग संघर्ष समिति के आह्वान पर पर विभूतिपुर प्रखंड के परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका सहायका द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी है। सरकार के खिलाफ जाते बाजी करते हुए नारेबाजी करते हुए मांग पूरा करने ही अपील की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्लस टू उच्च विद्यालय जलालपुर में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, एच एम पर लगाया विद्यालय के सामान चोरी का आरोप। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड के कांचा पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को चुनाव की मद्देनजर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बीडीओ महताब अंसारी के नेतृत्व में कार्यरत कर्मियों ने मतदानकर्मियों को मतपेटी, वोटर लिस्ट सहित मतदान के लिए आवश्यक सामग्री दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत में बीती रात दो चचेरे भाइयों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद नवरात्रि का उत्सव मातमी सन्नाटा में बदल गया तथा परिजनों की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र दहल उठा। घटना शनिवार की देर शाम करीब 9 बजे तेघरा थाना क्षेत्र के पीढौली गांव के समीप एन एच 28 पर घटी। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी गरभू राय के पुत्र विकास कुमार (30 वर्ष) तथा सुरेन्द्र राय के पुत्र अमित कुमार (13 वर्ष) गृहनिर्माण कार्य से जुड़े मिक्सचर मशीन चलाने का काम करता था। शनिवार को इसी काम से वह तेघरा गया था। मोटरसाइकिल से घर लौटने के क्रम में एन एच 28 पर पीढौली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची तेघरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई, मृतक की मां और पिता के चित्कार से पूरा गांव दहल उठा। गांव में चल रहे नवरात्रि उत्सव मातमी सन्नाटा में बदल गया।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
Transcript Unavailable.
