जीएमआरडी कालेज में वेबिनार का आयोजन
गंगा प्रहरियों ने दिलाया मछुआरों को जलीय जीवों की रक्षा का संकल्प
GMRD कालेज में लिब्रे आफिस सूइट कालक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन
06 मई 2020, मोहनपुर, बिहार दलित विकास समिति पटना एवं संत जेवियर्स स्कूल के सौजन्य से मिथिलांचल दलित विकास समिति के द्वारा आज कोरोना त्रासदो से पीड़ित, असहाय मोहनपुर प्रखण्ड के डुमरी दक्षिण एवं बघरा पंचायत के 50 परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरित की गई, जिसमे प्रति पॉकेट 08kg चाबल,डेढ़ किलो मसूर दाल, 02 किलो आलू, 01 किलो प्याज, 02 पीस मास्क 01 किलो नमक, 02 पीस साबुन, 05 पीस शैम्पू आदि को वितरित किया गया। मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार राम ने लाभार्थियों को जानकारी दिया की कोरोना विश्व त्रासदी के रूप मे है जिसमे पूरे विश्व में आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी संकट बढ़ा हैं। सावधानी ही इसका उपाय है, अति आवश्यक हो ने पर ही घर से निकलना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिङ का ध्यान रखना है, बाहर जब भी निकले मास्क पहनकर निकले, वापसी पर साबुन से हाथ धोने की आदत डाले l पूर्ब जिला पार्षद संजय राम ने कहा कि कुछ लोगों की असवधानी बहुतो की जानलेवा हो रही हैं बाहर से आये प्रवासी ब्यक्ति के आने पर सूचना प्रशासन को मिलना चाहिए, उनकी जांच हो, क्योकि मामला पोजेटिब् होने पर उनको बचाया जा सके। राहत वितरण के समय संस्था के सचिव नवल भक्त, प्रभारी शिवप्रसाद राम, समाजसेवी नागेंद्र राम, बैजनाथ राम, सरस्वती कुमारी, प्रभात कुमार, शुसिला देवी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे l इस वितरण ब्यवस्था मे सोशल डिस्टेंसिङ का समुचित पालन किया गया।
मोहनपुर प्रखंड में क्वारेंटाइन सेंटर की बढायी गई संख्या
मोहनपुर के मजदूर ने पेश की दोस्ती की मिसाल, आदिवासी मित्रों को ले आया अपने घर
मोहनपुर के बदली हुई हालात में मजदूरों को है मनरेगा का आसरा
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंगा प्रहरी से किया वीडियो कान्फ्रेंसिंग
मोहनपुर के बघडा पंचायत में ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए साफ़-सफाई का भी ख्याल रखने को कहा गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
कोरोना वायरस के लॉक डाउन के कारण पेशेवर कलाकारों के सामने आई भूखमरी की परेशानी। स्थानीय संगीतकारों ने कहा की शादी के सीजन में हम सब अपना काम करते और इन्हीं पैसों से पुरे साल अपना भरण-पोषण भी करते थे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।