मोहनपुर प्रखंड में नल उत्क्रमित विद्यालयों का हुआ सत्यापन
बज्रपात से मरे लोगों के परिजनों को राजद नेता ने दिये साठ हजार
मोहनपुर में मिला एक और कोरोना पाज़िटिव
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से शकलदीप कुमार मोबाइल वाणी का असर बताते हुए कहते है,कि समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के बघरा पंचायत के मुखिया रणवीर राय को एक लेटर उपलब्ध कराया था,रोज़ी-रोटी अधिकार अभियान के तहत मोबाइल वाणी कि तरफ से और मुखिया द्वारा 40 से 50 मजदूरों को काम भी दिया गया है।शकलदीप ने मजदूरों से साक्षात्कार भी लिया प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बाहर से आने के बाद पहले तो उन्हें 14 दिनों तक स्कूल में रखा गया और फिर जब वो बहार आये तो उन्हें मुखिया द्वारा काम दिया गया
मोहनपुर के कोरेंटिन सेंटर रहें विद्यालयों का नहीं हुआ सैनिटाइजेशन
मोहनपुर प्रखंड में स्कूल खोले तो होगी कार्रवाई -बीआरपी
मोहनपुर प्रखंड में 1640 एवं मोहिउद्दीननगर में 3925 प्रवासी मजदूरों का हुआ निबंधन
मोहनपुर प्रखंड के क्वारेंटिन सेंटरों में IPPB के तहत खोलें गये खाते
मोहनपुर के 22872 जांब कार्डधारी परिवार में सिर्फ 1021 परिवारों को ही मिला काम
मोहनपुर प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों को क्वारेंटिन सेंटरों पर किया गया प्रतिनियुक्त
Comments
* शहीद जवान अमन के घर सुलतानपुर का दौरा किया माले नेताओं ने, दी श्रद्धांजलि * सुलतानपुर के शहीद अमन के परिजनों से माले नेताओं ने की मुलाकात भाकपा-माले जिला सचिव प्रति उमेश कुमार ने कहा कि लद्दाख के गिलवन घाटी में भारत-चीन के सैनिक टुकड़ियों के आमने-सामने की झड़प में शहीद हुए 20 जवानों में एक जवान समस्तीपुर का अमन कुमार हैं. भाकपा-माले तमाम शहीद जवान को श्रद्धांजलि देती है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है. शहीद होने वालों में एक जवान समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीनगर के सुलतानपुर गाँव से हैं. भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सह पटोरी अनुमंडल प्रभारी अर्जुन राय, प्रो० संदीप कुमार सिंह, रौशन कुमार, संजीव कुमार आर्य, हरि राय, कपील राय, कैलाश राम, नीलम देवी ने शहीद जवान अमन कुमार के गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने माले टीम को बताया कि 27 फरवरी 2019 में अमन की शादी हुई थी. वे 3 भाई एवं 1 बहन हैं. माता- पिता एवं दादाजी हैं. गांव में माले नेताओं ने उनके परिजन एवं ग्रामीणों से मिलकर संवेदना वयक्त किया. गुरूवार को शाम में शहीद का शव आने की संभावना है. शहीद जवान के अंतिम संस्कार में भी माले टीम भाग लेगी. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले जिला कमिटी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया.
June 19, 2020, 10:15 a.m. | Tags: autopub