समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में उफान के साथ तेजी के साथ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है । जैसा कि शाम 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के अंतराल में 32 सेंटीमीटर गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है , प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रमंडल नियंत्रण कक्ष दलसिंहसराय से जेई जितेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से हो रही गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ साथ आज 24 घंटे के अंतराल में 32 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । जबकी खतरे के निशान से गंगा की जलस्तर अभी भी 47 सेंटीमीटर उपर बह रही है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मोहिउद्दीननगर सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में चल रही आशा प्रशिक्षण को लेकर देश में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।सरकारी प्रयास व आमजन के सहयोग से इसे उन्मूलन करने में सफलता मिलेगी। उक्त बातें सोमवार को सीएचसी मोहिउद्दीन नगर में दस दिवसीय कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ।अमित कुमार सिंह ने कही।प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र में जाकर कुष्ठ रोग के लक्षणों को बताएगी व संदिग्ध को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजेगी। प्रशिक्षक सह बीसीएम सुमन कुमार ने प्रशिक्षुओं को इस संदर्भ में सरकारी निर्देशानुसार की जाने वाली प्रक्रियाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता द्रौपदी देवी,रंजू देवी, आशा कुमारी, कविता कुमारी, पूनम देवी, सरिता देवी, शैव्या देवी मौजूद थी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के शिवैसिंह पुर पंचायत के नंदनी गांव निवासी डॉ सतीश चौधरी, व डॉ. अंशुमाला कुमारी के पुत्र उज्जवल कुमार का राज्यस्तरीय योगासना टीम में चयन किया गया है। उज्जवल की चयन को लेकर पूरे नंदिनी गांव में खुशियों से लहर दौड़ पड़ी हैं, उज्जवल कुमार ने पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर वर्ग में राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है ।उल्लेखनीय है कि उज्जवल के साथ जिले के चार प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था । उज्जवल के प्रशिक्षक सह पिता डॉ.सतीश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उज्ज्वल अब राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेगा । उज्जवल की सफलता पर विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह,चंद्रकांत चौधरी,पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर,प्रमुख जवाहरलाल राय,संजीव कुमार राय,अमरनाथ ठाकुर ने बधाई दी है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती से रविवार की रात महीनों से चल रहा फरार प्राथमिकी अभियुक्त बाबू साहेब भगत को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए सोमवार को थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि उक्त आरोपी पर मारपीट व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज था । गुप्त सूचना के आधार पर आज उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिरक्षा में लेते हुए उसे जेल भेजा जाएगा।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
मोहद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र टांड़ा जोर पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 183 में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सक ने 0 से 5 वर्ष के 52 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई ,उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ डॉ.सुजीत कुमार ने दी ,उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले 4 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी रेफर किया गया है, इस मौके पर डॉ.नफीस,फार्मासिस्ट कुंदन कुमार, सेविका सविता कुमारी,सहायिका सुजाता कुमारी मौजूद थे ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मदुदाबाद में सुभाष संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शोकसभा आयोजित की । अध्यक्षता नंद कुमार सिंह कुशवाहा ने की ।दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए परमपिता से प्रार्थना की गई ।
मोहिउद्दीननगर पैगंबर हजरत मोहम्मद के योमे पैदाइश के मौके पर विभिन्न हिस्सों में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया । टेढ़ीबाजार,कल्याणपुर बस्ती, हजरतपुर आदि जगहों पर हजरत साहब के पैगाम को सरेआम करते हुए लोगों को अमनो आमान का संदेश दिया.इससे पूर्व शनिवार की देर शाम बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर ईमाम सनाउल्लाह, अब्दुल मालिक मोहिउद्दीननगर,डॉ.निगहबान खान,पूर्व मुखिया मो.निजाम,मो.कलाम,मो.सईद, मो.जीशान, मो.फैजान,मो.निसार मौजूद थे ।
समस्तीपुर मोहद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी मोहिउद्दीन नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रही अनमोल ऐप प्रशिक्षण को लेकर सीएचसी मोहिउद्दीन नगर स्वास्थ्य केंद्र के एन एएनएम स्वास्थ्य समन्वयक अमित कुमार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में अनमोल एप के बारे में विस्तृत जानकारियों के साथ प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हर कार्यशैली कार्यक्रम एवं समस्याओं को एप के द्वारा अपलोड करअपने अपर बरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट की जाएगी । साथ साथ आने वाले समय में अनमोल ऐप के ही द्वारा हर एएनएम एवं जीएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस मौके पर प्रशिक्षण में आए हुए एएनएम एवं जीएनएम मौजूद थे ।
समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर के स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर समकालीन अभियान संचालित कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है । इनमें सिवैसिंहपुर से विनय चौधरी व महमदपुर से अजय पोद्दार के नाम शामिल हैं । जानकारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने दी , कोर्ट के आदेशानुसार समय पर उपस्थिति दर्ज न होने के उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार दोनों वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल युवा परियोजना केंद्र में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.जिसमें हजारों रुपए मूल्य की बैटरियां व यूपीएस जलकर नष्ट हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त केंद्र में अचानक उठ रही धुआं को देखते हुए जानकारी समन्वयक गौरव कुमार, एलएफ कृष्णा नंद कुमार व थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को दी गई । आग की लपटों के बीच केंद्र को खोलकर दमकल कर्मियों ने आग बुझाई ।बताया जाता है कि अगलगी की घटना के कारण दो लाख रुपए मूल्य के सामान का क्षति का अनुमान है ।इससे कौशल युवा परियोजना के तहत संचालित कार्यक्रम प्रभावित होने की संभावना बलबती हो गई है ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।