मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के स्तंभ होने के साथ साथ वह सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार भी थे, मोहीउद्दीन नगर बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनकर प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यक्रम का संयोजन लोहिया किसान सेवा समिति के सौजन्य से किया गया।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के करीम नगर पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है । बुधवार को बीडियो ओमप्रकाश, सीओ प्रमोद कुमार रंजन व पंचायती राज पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने हेमनपुर पहुंच कर इसका लिए स्थलीय स्थलीय निरिक्षण किया ।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मदूदाबाद पंचायत स्थित अन्दौर ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान डॉ. फूलबाबू पासवान ने दो दर्जन से अधिक रोगियों की जांच करते हुए आवश्यक परामर्श दिया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सरकार आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर रोजगार सृजन के लिए धरातल पर कई योजनाओं को संचालित कर रही है ।विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के बीच वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीन नगर विधान सभा क्षेत्र के सामूहिक जदयू कार्यकर्त्ता ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का समावेशी विकास हो रहा है।राज्य में संचालित योजनाएं देश के लिए रोलमॉडल बन रही है.समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का सतत प्रयास सरकार कर रही है।उक्त बातें मंगलवार को जदयू युवा नेता प्रशांत पंकज ने मदुदाबाद में आयोजित सदस्यता अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही।संचालन जदयू के वरीय नेता नंद कुमार कुशवाहा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण व युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सरकार ने प्रतिबद्धता जाहिर की है. मुख्यमंत्री के कार्यकाल में बिहार में जो विकास हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। हर एक कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं। वहीं बिना भेदभाव का संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें. साथ ही जातीय जनगणना के प्रति सजगता अभियान चलाने पर सहमति बनी। सांगठनिक मजबूती के लिए सदस्यता अभियान की विस्तृत समीक्षा करते हुए हर तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांत पर विश्वास व्यक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव राणा संजीव सिंह,नंद किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार पप्पू,कुशेश्वर प्रसाद राय, अखिलेश्वर प्रसाद राय,सुशीन्द्र प्रसाद सिंह,लक्ष्मी ठाकुर,सुबोध कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद राय, अविनाश कुमार,शंकर राय, अमित कुमार, पवन कुमार, राम सागर महतो,राम उदगार महतो, अमरजीत कुमार सिंह,शिव कुमार राम,अशोक कुमार राय मौजूद थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के घटाहाटोल में मंगलवार को साहित्यिक संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में समाजसेवी स्व. वैद्यनाथ प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता साहित्यकार सह प्राचार्य प्रो.अर्जुन सिंह प्रभात ने की, संचालन प्रो.चंद्र भूषण कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैद्यनाथ प्रसाद सिंह के तैलीय चित्र पर आगत अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर की। वक्ताओं ने कहा कि वैद्यनाथ सिंह आजीवन निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा, सहायता व सामाजिक विवादों का निपटारा करते रहे. गांव में प्राथमिक विद्यालय के निर्माण के दौरान भूमि दान देकर शिक्षा के प्रति गहरी सोच को उजागर किया। सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता सदैव युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर देवंती देवी, राजेश सिंह, अंकिता सिंह, सुजीत कुमार आयुष कुमार, आशीष कुमार,रीता सिंह रेणु प्रभात मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर-पुलिस ने पतसिया स्थित एक झोपड़ी से सोमवार की शाम छापेमारी कर डेढ़ लीटर विदेशी शराब बरामद की. जानकारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने दी.उन्होंने बताया कि सिलसिले में उक्त गांव के युवराज सिंह को आरोपित किया गया है।

सीएचसी मोहिउद्दीन नगर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई। जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ. साधना आनंद डॉ. पल्लवी व डॉ.राजश्री ने इस दौरान गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, एनीमिया, एड्स आदि की जांच करते हुए उचित चिकित्सीय परामर्श दी। इस मौके पर कंचन कुमारी,सुमन कुमार,मंजूर आलम मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में उफान के साथ तेजी के साथ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है । जैसा कि कल शाम 6:00 बजे से लेकर आज शाम 6:00 बजे के अंतराल में 11 सेंटीमीटर गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है , प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रमंडल नियंत्रण कक्ष दलसिंहसराय से जेई जितेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से हो रही गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ साथ आज 24 घंटे के अंतराल में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जबकी खतरे के निशान से गंगा की जलस्तर अभी भी 58 सेंटीमीटर उपर बह रही है । इसके साथ-साथ आगे भी गंगा नदी की जल स्तर में मामुली वृद्धि होने की संभावना है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित मिथिलांचल सिने हॉल के पास मुख्य पथ की स्थिति जर्जर बानी हुई है। सड़क में भरे पानी के कारण मंगलवार को झाड़ू लदा एक टोटो गाड़ी पलट गया । हालांकि इस घटना में चालक बाल बाल बच गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क में बने गढ्ढे से काफी मस्कत के साथ टोटो को निकाला गया । यही दुर्दशा सड़क की रही तो आने वाले समय में यह दुर्घटना मौत की भी कारण बन सकती है जब कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर बना हुआ है । अभी तक इस सड़क पर ना ही जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ठ हो पाया है । और ना ही प्रशासनिक पदाधिकारी को हो पाई है । आम जनता की हो रही परेशानियों का सबब खुद आम जनता को झेलते हुए, खुद को भुगतना पड़ रहा है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।