समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के मदुदाबाद में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के कारण देश में युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है ,वहीं सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर देश के संसाधनों को खत्म करने पर तुली हुई है ,भाजपा नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है ।उक्त बातें बिहार राज्य किसान सभा के अंचल सम्मेलन को रविवार को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमेटी सदस्य प्रो.मनोज प्रसाद सुनील ने कही ।मदुदाबाद में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अवधेश राय व कृष्ण देव पासवान ने की। संचालन अरुण कुमार यादव ने किया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष गंगा धर झा ने कहा कि देश मे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली केंद्र सरकार के पास किसानों के हितार्थ कोई ठोस एवं व्यावहारिक नीति नहीं है ।इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी का झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । तदुपरान्त सर्वसम्मति से अंचल कमेटी गठित की गई ।जिसमें अध्यक्ष अवधेश राय, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव अनिल पासवान,संयुक्त सचिव कृष्ण देव पासवान,कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर राय, वशिष्ठ राय, शत्रुघ्न राय, निरंजन कुमार, महेश राय, राम सुजान राय, रामनाथ राय,मो. इश्तियाक चुने गए.इस मौके पर बैद्यनाथ पासवान, शत्रुघ्न पासवान, अमरजीत कुमार, राजकुमार मौजूद थे ।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में उफान के साथ एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाढ़ प्रमंडल दलसिंहसराय के जेई जितेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से गंगा नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ कल 24 घंटे के अंतराल में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । जबकी खतरे के निशान से अभी भी 15 सेंटीमीटर उपर बह रही है ।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया गांव में भी बीते रात 3 जानवरों की हुई चोरी को लेकर क्षेत्र के हर किसानों में भय का माहौल बना हुआ है । पुलिस कर्मी की सक्रियता को लेकर आम जनता में एक बार फिर प्रशासन की कूव्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो चुका है । जहां रात के अंधेरों में चोरों अपना हौसला बुलंद कर कभी भी अपराधी अपराध करने में सफल साबित होते हुए नजर आ रहे हैं ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में जनता दरबार की आयोजन शुरू होते हैं भूमि विवाद सेजुड़े दो आवेदन प्राप्त हुए एक मामला आपसी सहमति के अनुसार निष्पादन की गई । जबकि दूसरा मामला अगले सप्ताह की जनता दरबार में की जाएगी । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित अलग-अलग पंचायत क्षेत्र के ग्राम अन्दौर की विपिया देवी व घटहाटोल के विक्की शर्मा के परिजनों को हिट एंड रन मामले में दी जाने वाली राशि उनके खातों में विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रयासों से भेजी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के कल्याण पुर बस्ती पश्चिम के गांव टांड़ा में शुक्रवार को बिहार राज्य किसान सभा के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई ,अध्यक्षता वशिष्ठ राय ने की ,संचालन अरुण कुमार यादव ने किया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के नारायणपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में पठन-पाठन की कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी , करीब दो घंटे तक तालाबंदी के कारण विद्यालय में अफरा तफरी व अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई ,वहीं विद्यालय परिसर में छोटे-छोटे बच्चों व शिक्षकों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों से रूबरू होना पड़ा , सूचना पर विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह के समुचित कार्रवाई करने व समस्या की निदान के आश्वासन पर ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी समाप्त की । ग्रामीण दिलीप पासवान, रामचंद्र पासवान, अखिलेश पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है , जहां सरकारी स्तर से विद्यालय में अवसंरचनाओं का विकास नहीं होने से बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं ,वहीं कथित तौर पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय में समय का अनुपालन भी नहीं किया जाता है। एक तरफ शिक्षिका की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण उसकी स्थानांतरण की मांग कर रहे थे , वही शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को विद्यालय संबंधित समस्याओं के बारे में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के माध्यम आवेदन देने की बात कही , वही मौजुद सरपंच सहिंद्र पासवान व प्रधानाध्यापक रघुनाथ राय मौजुद थे ।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की दर्ज की गई वृद्धिबी जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी इस वर्ष में तीसरी बार खतरे के निशान को छूने वाली है उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के केडीए अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.85 मीटर था जबकि शुक्रवार 12:00 बजे के आसपास गंगा नदी का जलस्तर 44.95 सेंटीमीटर हो चुका है यानी 6 घंटे में कुल 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की ही सूचना मिल रही है साक्षी उन्होंने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 55 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत ततारपुर पंचायत के नारायणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने स्कूल में फैले अव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को स्कूल में शिक्षा समिति के अध्यक्ष के देखरेख में तालाबंदी कर दी सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह को ग्रामीणों ने बताया कि पदस्थापित शिक्षिका मंजू कुमारी की अनुपस्थिति एवं विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर उनके द्वारा स्कूल में तालाबंदी की गई है ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष तत्काल प्रभाव से पदस्थापित शिक्षिका मंजू कुमारी का स्थानांतरण सहित बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने की शर्त रखी। ग्रामीणों की मांग को सुनकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उसे तत्काल पूरा करने का आश्वासन देते हुए स्कूल में जड़े ताले को खुलवाया मौके पर सरपंच शंकर पासवान ग्रामीण दिलीप पासवान अखिलेश पासवान रामचंद्र पासवान के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत करीम नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 गांव हेमनपुर में ब्रह्म स्थान एवं दुर्गा परिसर के पंडालों में 9 दिन से चल रही नवरात्र पूजा समाप्त होते ही पूजा समिति एवं भक्तों ग्रामीणों ने नम आंखों से माता की प्रतिमा को विसर्जन को लेकर वाया नदी हेमनपुर घाट पर सारे भक्तों के सहयोग से आरती के बाद विसर्जन कर दिया गया ।