मंगलवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल के आशा कार्यकर्ता एंव आशा फैसिलेटर के द्वारा नौ सुत्री मांग को लेकर सातवें दिन की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रही। वही आशा कार्यकर्ता एंव आशा फैसिलेटर ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के नितियों के खिलाफ जमकर नारें बाजी की । साथ ही साथ गाने के जरिए संदेश देते हुए सरकार को खड़ी खोटी भी कह डाली।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय युवती को पानी में डूबने से मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि उक्त युवती अपने घर से रेलवे फाटक के समीप बकरी चरा रही थी उसी क्रम में हाथ पैर धोने के लिए, पास के गढ़े में गई , जहां पैर फिसल कर गहरे पानी में चली गई , और कुछ ही छण में डूब कर मौत हो गई । घटना की सुचना पाते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया वहीं मृतक की पहचान राजाजान पंचायत निवासी संजू सदा के 12 वर्षीय पुत्री मीना कुमारी के रूप में की गई है । उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी । इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजुद थी ।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र में सावन की द्वितीय सोमवारी व मौनी अमावस्या को लेकर जहां शिवालयों में जल अर्पित करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उउमड़ पड़ी। इस खबर को पूरा को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें। वही सुहागिन महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र हेतु पीपल व वट वृक्ष की पूजा अर्चना करती देखी गई । कहा जाता है कि सावन में सोमवारी पर भोले शंकर को जल अर्पित करने से सुख समृद्धि व शांति मिलती है । वही मौनी अमावस्या पर पीपल व वट वृक्ष की पूजा करने से पति की लम्बी आयु प्राप्त होती है । इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं वर्ती महिलाएं मौजूद थी ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीननगर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया अनिश्चितकालीन धरना।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीन नगर सीएचसी में आशा कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर बाजार स्थित सब्जी के कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम जनता सोचने पर है मजबूर । बताया जा रहा है कि आलू प्याज छोड़ हरी सब्जी की कीमत असमान छूने को है तैयार । बढ़े सब्जियों के दाम पर गृहिणीयों ने रसोई घर जाने से कर रही है परहेज ।तो वही बिचौलियों की मनमानी से आम लोगों का थाली का बिगड़ चुकी जैका ।अच्छे दिन के चक्कर में बिचौलियों की हो रही हैं बल्ले बल्ले, तो इस मामले पर शासन प्रशासन हुऐ मौन अगर ऐसा ही चलता रहा तो हरी सब्जी तो दूर नमक रोटी खाने पर होना पड़ेगा मजबूर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने बताया की एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया की जानकारी देते हुए एलटीएफ प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया शराब पीकर हंगामा करने के आरोपी की पहचान मदूदाबाद निवासी बिंदेश्वर राय के रूप में की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने बताया की मोहिउद्दीन नगर में एलटीएफ व डॉग स्क्वायड की टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाया सर्च अभियान जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एलटीएफ यानी एंटी लिकर टास्क फ़ोर्स व दरभंगा से आई डॉग स्क्वायड नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों के यहां नशीले पदार्थों के के खिलाफ सर्च अभियान चलाया आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीननगर एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान के दौरान कहीं भी नशीले पदार्थों की बरामदगी नहीं हो सकी ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने बताया की मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कचहरी गाछी में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एंटी लिक्विड टास्क फोर्स की टीम ने देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली 700 लीटर कच्ची जावा को जप्त किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए एंटी लिकर टास्क फोर्स प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि उपस्थित पुलिस बलों के द्वारा शराब बनाने में प्रयुक्त होने बाली कच्ची जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब कारोबारियों की पहचान करने में जुट गई है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।