बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने बताया की भूमि संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचल कर्मी दानिश खान ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में 3 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें पक्ष विपक्ष की आपसी सहमति एवं दस्तावेजों के आधार पर एक मामले का निपटारा किया गया शेष मामले को अगली तारीख दी गई ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत गिदरगंज गंज स्थित प्राइमरी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी में चोरों ने मिड डे मील का चावल, एंपलीफायर एवं बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली इस आशय की प्राथमिकी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुप्ता ने मोहिउद्दीन नगर थाने में दर्ज करवाई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड कार्यालय से पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर जिला कार्मिक कोषांग के दिशा निर्देश के आलोक में 46 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति चुनाव कार्यों हेतु की गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पदाधिकारियों ने दो समुदायों के बीच चले आ रहे जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर शुरू की पहल जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर नगर प्रखंड अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर उत्तरी पंचायत में शएखटली में दो समुदायों के बीच चले आ रहे भूमि विवाद के निपटारे को लेकर पहल शुरू की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से दीपक कुमार की बातचीत सुरेश से हुई और सुरेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे एक किसान और खेती किसानी का काम करते हैं। और आगे कहते हैं कि उनका परिवार बड़ा उनके परिवार में करीबन 15 लोग हैं और जैसे तैसे अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं। वे अपने खेत में सब्जियां भी उगते हैं जिसका मौसम का भी प्रभाव पड़ता है। गर्मी इतनी अत्यधिक होती है कि जितने फसल लगाए गएँ हैं सभी जल जाते हैं। और उन्हें बिपरीत मौसम में अपना फसल काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन सरकार की योजना तो है किन्तु उसका लाभ नहीं मिलता है. जिससे की अपनी क्षति का बहरपाय हो सके।
शराब तस्करी पर नियंत्रण को लेकर मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में चौकीदारों को दिए गए दिशा-निर्देश जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में थाना क्षेत्र में शराब तस्करी सहित शराब से जुड़ी विभिन्न मामलों पर नकेल कसने को लेकर कार्यरत चौकीदारों को पुलिस अवर निरीक्षक नरेश यादव के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर दक्षिणी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वर्तमान मुखिया सुरेंद्र राय के द्वारा ग्रामीणों के बीच डस्टबिनों का वितरण किया गया। पंचायत के सभी वर्गों में डस्टबिनों का वितरण करते हुए मुखिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने में आप सभी का योगदान अआपेक्षित है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रसव, दवा वितरण, टीकाकरण,बंध्याकरण एवं स्वच्छता संबंधी चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक शराबियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा उक्त आशय की जानकारी देते हुए नए पदस्थापित थाना अध्यक्ष विशाल गौरव के द्वारा बताया गया कि उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर की गई छापेमारी में डेढ़ दर्जन से अधिक शराबियों को हिरासत में लिया गया जिसके उपरांत उन सभी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट हेतु पटोरी भेजा गया जिसमें १३ व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया इसके उपरांत उन सभी शराबियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की शत-प्रतिशत पालन ही उनका प्राथमिकता होगी साथ ही उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी एवं शराबियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नंदनी व चापर में बिजली बिल के बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत 16 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन नंदनी एवं चापड़ में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राज नंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में अभियान चलाकर काटे गए उक्त आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटने के क्रम में उनके द्वारा ऑन स्पॉट 48170 रुपए के राजस्व की वसूली भी की गई साथ ही उपभोक्ताओं को स- समय बिजली बिल जमा करने हेतु कहा गया मौके पर वरिष्ठ मिस्त्री विनोद पंडित सोनू कुमार आशुतोष कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे