भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामले के निपटारे को लेकर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि उपलब्ध साक्ष्यों के मद्देनजर एवं पक्ष तथा विपक्ष की आपसी सहमति के आधार पर 2 मामलों का निपटारा किया गया शेष मामलों को तथ्यों को उपस्थापित करने हेतु अगली तारीख दी गई मौके पर उनके साथ राजस्व पदाधिकारी हेमंत अंकुर, अंचल कर्मी दानिश खान के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के पास पुलिस अवर निरीक्षक नरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सीएचसी मोहिउद्दीन नगर में इलाज के दौरान प्रसूता की हुई मौत परिजनों ने डॉक्टर एवं एएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत सीएचसी मोहिउद्दीन नगर में इलाज के दौरान बुधवार को एक प्रसूता की मौत हो गई प्रसूता की मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची साथ ही अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश भी विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सीएससी मोहिउद्दीन नगर पहुंचे मृतक प्रसूता की पहचान मोहिउद्दीन नगर क्षेत्र के टांडा निवासी शत्रुघ्न दास की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है मृतक प्रसूता की सास ने मौके पर तैनात एएनएम ममता कुमारी एवं डॉ साधना आनंद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हीं को प्रसूता के मौत का कारण बताया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के महाउद्दीन नगर प्रखण्ड के कुरसाहा गाँव से राकेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में नल जल योजना के तहत पाइप तो बिछ गया है लेकिन अभी तक पानी का सप्लाई शुरू नहीं किया गया है
मोहिउद्दीन नगर में सरकार प्रायोजित योजनाओं की उप विकास आयुक्त ने की जांच जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती पूर्व पंचायत में सरकार प्रायोजित योजनाओं की जांच उप विकास आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद सिंह के द्वारा की गई इस दौरान उनके द्वारा सात निश्चय योजना, नल जल योजना आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जांच उनके द्वारा की गई जांच उपरांत उन्होंने कहा संबंधित कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
करीमनगर पंचायत में कनीय अभियंता के नेतृत्व में बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत करीम नगर पंचायत में 15 बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली का कनेक्शन कनीय अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाकर काटा गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए कनीय अभियंता राजनंदन कुमार पासवान के द्वारा बताया गया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने कई महीनों से अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है करीमनगर पंचायत में वैसे 15 उपभोक्ताओं को चिन्हित करके उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली बिल अगर इन लोगों के द्वारा जमा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत हनुमान नगर स्थित शिक्षा के मंदिर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमान नगर में देसी कट्टा बरामद किया गया से लेकर प्रधानाध्यापिका सूचित रेखा के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत बीते लगभग 2 वर्षों से किसानों को खेती करने के लिए खाद एवं उर्वरक की किल्लत से जूझना पड़ रहा है इस कड़ी में वर्तमान समय में भी किसानों ने जैसे तैसे अपनी बुवाई तो लगभग पूरी कर ली है लेकिन पटवन के बाद फसलों में देने के लिए यूरिया की किल्लत लगातार बनी हुई है और किसान यूरिया के लिए मारे मारे फिर रहे हैं जहां कहीं भी यूरिया के मिलने की सूचना मिलती है वहां पर किसानों की लाइन लग जाती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत बीते दिनों हुए रमैया में अग्निकांड में जलकर खाक हुए लोगों को सरकारी सहायता का चेक अंचलाधिकारी के द्वारा सौंपा गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के द्वारा बताया गया कि बीते 15 नवंबर को रमैया में हुए अग्निकांड में संदीप राय एवं रामनाथ राय के घरों में लगी आग के वजह से नकदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर शहीद बिरसा मुंडा की 147् वीं जयंती के अवसर पर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों जिसमें यह रमैया में अवधेश राय , ततारपुर में अनिल पासवान और दूबहा में निजामत अली की अध्यक्षता में किसान सभा का आयोजन किया गया. बिहार राज्य किसान सभा की मोहिउद्दीननगर अंचल किसान कौंसिल द्वारा टांड़ा स्थित किसान सभा के कार्यालय पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड मनोज प्रसाद सुनील के द्वारा धंकिसान सभा का झंडा फहराया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।