मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के आनंद गोलवा के बिन टोली गांव के समीप दियारा क्षेत्र से पुलिस द्वारा जप्त की गई भारी मात्रा में मिले शराब ट्रक व ट्रेक्टर मामले को लेकर गुरुवार को डीएसपी रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया है । डीएसपी श्री प्रसाद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस उक्त मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है साथ ही छापेमारी जारी है । शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधान सभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के माधोपुर सरारी पंचायत के बुथ संख्या 62 पर मन की बात कार्यक्रम से पूर्व पंचायत अध्यक्ष संजीत कुमार यादव मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह राजेश ओझा समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता ने केन्द्र सरकार में बने मोदी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी एक बार फिर मोदी सरकार को मजबूत बनाने की दिशा में होने वाले प्रत्याशी को अपना मत देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। मौके पर सुजीत कुमार सुमन, जट्टा प्रसाद राय, रवि कुमार राय सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे ।
हृदय विदारक घटना पर परिवार समेत क्षेत्र में मचा कोहराम । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दियारा व बोचहा गांव में गंगा नदी की आई बाढ़ के पानी में डूब कर तीन किशोर की मौत हो चुकी है । बताया गया जा रहा है कि गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्र के निचले भाग में गंगा नदी का पानी भर जाने से सुल्तानपुर बोचहा गांव के अनिल महतो मंगल कुमार व संस्कार आर्यन ने स्नान करने के दरम्यान तीनों बच्चा को पानी में डूब कर मौत हो गई । ग्रामीणों के सहयोग से घंटों प्रयास के बाद तीनों शव को बाहर निकाला गया। वहीं मृतक की पहचान सुल्तानपुर गांव के रंजीत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार उर्फ आर्यन हैं । दुसरा उक्त गांव के ही राजकुमार राय का 10 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार तीसरा बोचहा पंचायत के ठगन महतो के पुत्र अनिल महतो रूप में की गई है। उक्त जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों की समस्या को लेकर अंचल किसान काउंसिल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के समीप मदूदाबाद चौक के मुख्य पथ पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सुनील के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाल समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन की गई । वही प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रबंधक का पुतला दहन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अवधेश कुमार राय ने किये ।वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दूध की कीमत बढ़ाने एवं 2 दिनों से मिथिला दुग्ध उत्पादक द्वारा किसानों को दूध नहीं लिया जा रहा है इससे एक और जहां किसानों का दूध बर्बाद हो रहा है वहीं उनके समक्ष आर्थिक संकट भी आना शुरू हो चुका है । समिति इन गरीब किसानों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए या तो दूध लेना शुरू करें या किसानों को उचित मुआवजा देने का काम करें । इस मौके पर अरुण कुमार यादव राम कुमार राय राम बाबू पासवान वशिष्ठ राय नीरज कुमार मृत्युंजय कुमार यादव मोहन राय आदि उपस्थित थे
इस घटना को लेकर क्षेत्र में मची सनसनी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के भदैया गांव स्थित कुंदन कुमार सहनी शराब के नशे में अपने 3 वर्षिय पुत्र कौशल कुमार को मंगलवार के दिन धारधार हथियार से सिर और कंधे पर वार कर अधमुआ कर दिया गया । आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया जहां बुधवार के दिन इलाज के दौरान अबोध बालक ने दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार सहनी नशे की हालत में पत्नी से पैसे मांगने के क्रम में आपसी तकरार होने लगी उसी क्रम में अबोध बालक पर धारधार हथियार से वार कर घटना का अंजाम दिया । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही अपराधी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया । इस घटना को लेकर उक्त पुत्र के माता व परिजन ने मीडिया के समक्ष क्या कुछ कहा देखे इस खास रिपोर्ट में ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम, व अन्य पधाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति बैठक की आयोजन की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने किए जबकि संचालन प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय ने किये । आए हुए जनप्रतिनिधियों व अखाड़े से संबंधित संचालक को आगाह करते हुए एसडीएम सुश्री निशिकांत साहिबा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाया जाए । ताकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। वहीं डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने कड़े लफ्जों में बताया कि अखाड़े सहित चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की तैनाती। वहीं कानून के उल्लंघन करने वाले लोगों को खैर नहीं चलेगी पुलिस की डंडा । पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मोहरम संपन्न करने का दिए निर्देश । इसी उपरांत एसडीएम साहिबा समेत डीएसपी जनप्रतिनिधियों समेत कानून व्यवस्था बनाने की अपील की ।इस मौके पर एसडीएम साहिबा डीएसपी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के शिबैसिंहपुर नंदनी स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर व उक्त संस्थान के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्रों द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के उन वीर सपूतों को शहादत को याद करते हुए उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि देश की जिस तरह हमारे भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस को दिखाते हुए दुश्मनों को चित कर विजय हासिल की आज उन्हीं के याद में सरस्वती शिशु मंदिर श्रद्धांजलि दी है। मौके पर उक्त संस्थान के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्राओं मौजूद थे।
मोहिउद्दीन नगर स्वास्थ्य केंद्र के आशा कार्यकर्ता की 15 में दिन हड़ताल जारी के उपरांत लोजपा नेता का मिला समर्थन। जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा कार्यकर्ता द्वारा बीते कई दिनों से चल रही हड़ताल को लेकर आज लोजपा के यूवा नेता राममोहन राय ने आशा कार्यकर्ताओ के आन्दोलन का समर्थन करते हुए इनकी मांगो को सही ठहराते हुए कहा कि 12 जुलाई से लगातार आशा कार्यकर्ताओ की हड़ताल जारी है । फिर भी सरकार अनदेखा कर रही है। जबतक इनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता हिरा सिंह , मो0 छोटू , मंजु सिंह , अनिता देवी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजुद थी।
Transcript Unavailable.