मोबाइल वाणी पर मौसम की खबर के साथ जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय के बंद होने की सूचना प्रकाशित की गई थी।जिसको सुनकर कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत के वार्ड 5 के पंकज कुमार ने बच्चो के विद्यालय बंद होने की सूचना पहले ही मिल गई।जिससे उन्हें ठंड में परेशानी नहीं हुई।मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर परिसर में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए।जिसमें डीएम योगेंद्र सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ,एसडीएम दिलीप कुमार शामिल रहे। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी बच्चो और अभिभावकों को दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल होने करण इस माध्यम से जुड़ रहे हैं।इसके हानि व लाभ के बारे में भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।वहीं बच्चों को महती जवाबदेही देते हुए कहा की बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है।जिनके क्रियान्वयन का माध्यम ऑनलाइन ही है।डीईओ मदन राय का बताना था कि बच्चे नियमित पढ़ाई के साथ विद्यालय के सभी गतिविधि का हिस्सा लेंगे तो बिहार सरकार योजनाओं के माध्यम आपके लिए विभिन्न तरह की सहायता कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानअध्यापक अजयनाथ झा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार ने किया।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर से शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही थी।शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर परना, सोरमार हाट होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर समापत हुआ।शोभा यात्रा में श्री राम, राधे कृष्ण,हनुमान आदि भगवानों को रथ पर सवार कर झांकी स्वरूप भ्रमण कराया गया।जिसमें गाजे बाजे के साथ लोग भक्ति भाव में झूम रहे थे।बताया गया है की सोरमार में मनोकामना हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सात दिवसीय आयोजन चल रहा है।जिसको लेकर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई।मौके पर रामा शंकर ठाकुर,रामबाबू ठाकुर,सोनू ठाकुर,कुंदन झा आदि मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग कर रही है। शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय बालकृष्णपुर मड़वा में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह और प्रधानाध्यापक रमेश रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि आप सभी छात्राओं के समुचित विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को छात्राओं के बीच साझा किया। बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके हितों में चलाया जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 20 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए सरकार लाख रुपए देती है। साथ ही विद्यालय में जहां छात्रों को पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सरकार मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना चला रही है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह योजना काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने ने बडी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की चर्चा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र महतो और संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया।अतिथियों का स्वागत एचएम रमेश रजक ने किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को अंगवस्त्रम व माला से सम्मानित किया गया। संवाद के इस कार्यक्रम में शिक्षक राजीव कुमार, मनोज कुमार, अंगेश कुमार, रविशंकर प्रसाद सहित सैकड़ों बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रशासन व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बीडीओ महताब अंसारी की अध्यक्षता में बीईओ श्रवण कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम के अलावा कई विभागीय कर्मी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल थे। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन को सफल बनाने व झंडोत्तोलन में सबकी उपस्थिति पर विचार किया गया। इंदिरा गांधी स्मारक चौक में 09.00 बजे से शुरुआत होगी तथा प्रखंड कार्यालय में 09.25 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बीडीओ ने बताया कि बांकी झंडोत्तोलन की समय सारिणी पूर्ववत ही रहेगी। जिसके बाद सभी चिन्हित स्थलों से होकर पीएचसी पर 11 बजकर 25 मिनट पर झंडोत्तोलन के बाद समारोह का समापन होगा। बताया कि समारोह की तैयारी के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई व रंगरोगन कराया जाएगा। बैठक में शामिल लोगों ने महत्वपूर्ण बैठक रहने के बावजूद कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की। वहीं जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों व गणमान्य लोगों की कम उपस्थिति पर भी खेद व्यक्त किया। बैठक में जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिभा देवी, मुखिया विवेकानंद सिंह, संजीत सहनी, लालबाबू सिंह आदि मौजूद थे।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शुक्रवार को सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने विकास इलेवन को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। टॉस जीतकर विकास इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19वे ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन का लक्ष्य रखा।जिसका पीछा करते हुए कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने 19वे ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर के शिवम को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर,सौरभ कुमार, मो एजाज आदि मौजूद थे।
कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी और खरसंड पूर्वी पंचायत में गुरुवार को हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत मोदी गारंटी रथ पहुंची।जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिया गया लाइव को लोगो ने देखा और सुना। विकसित भारत रथ की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया।मौके पर सिमरिया भिंडी पंचायत के मुखिया सामंत कुमार,पूर्व मुखिया रविशंकर सिंह, खरसंड पूर्वी मुखिया राजू सिंह, यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, जीविका पदाधिकारी दिव्या भारती, पंचायत सचिव कुणाल कुमार, मंडल महामंत्री मुन्ना सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, किसान सलाहकार मनीष कुमार सिंह, एएनएम विनीता कुमारी ,कृषि कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार, मंडल अध्यक्ष तेज नारायण राम उपस्थित थे।इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के 18 कार्यक्रमों की विस्तृत से जानकारी दी।जिसमें विश्वकर्म योजना ,जनधन योजना ,आवास योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को भाकपा माले का संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।अक्षत भभूत नहीं,रोजगार चाहिए का नारा लगाते हुए कार्यक्रम का शुरुआत संजीत राम की अध्यक्षता में किया गया। धरना को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने भारत सरकार के नितीयों को गरीब-मजदूर विरोधी बताया और नये श्रम कानून को पूंजीवादीयों के हित में बताया।धरना के माध्यम से सभींंं भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देंने, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम एवं छःसौ रुपये दैनिक मजदूरी देने, विधव,वृद्ध एवं विकलांगों को तीन हजार मासिक पेंशन देने, महाजनी सूदखोरी एवं माइक्रोफाइनेंस द्वारा जानलेवा आर्थिक शोषण पर रोक लगाने, मनरेगा में फर्जी भुगतान पर रोक लगाने, भू-दान यज्ञ कमिटी द्वारा दी गई जमीन पर पर्चाधारीयों को कब्जा दिलाने, बागमती नदी के कटाव से विस्थापित लोगों को बास-आवास देने, समान स्कूली शिक्षा प्रणाली लागू कर दलित-गरीबों को फ्री उच्च शिक्षा देने आदि मांगो का मांगपत्र अंचलाधिकारी को शिष्टमंडल द्वारा सौंपा गया।धरना में माले के वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव,अरुण राय, विकास कुमार, शिवनाथ पासवान, अवधेश राय,मंगली देवी, सुनैना देवी, मुन्नी देवी,श्याम राय,अर्जुन राम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में सात दिवसीय मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दुसरे दिन गुरुवार को 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ शुरू हो गया।इसके साथ वेदिक पूजा की गई।जिसमें आचार्य मनीष झा ने संपन्न कराया।पूजा से क्षेत्र भक्ति मय वातावरण में डूबा है।वही अष्टयाम महायज्ञ में शामिल होने लिए गांव सहित आस पास के गांव के लोग भी शामिल हो रहे है। मौके पर राम बाबू ठाकुर , रामाशंकर ठाकुर,पंचायत समिति प्रतिनिधि कुंदन कुमार झा, बृजेश मिश्रा, राहुल मिश्रा, आयुष पुष्कर आदि मौजूद रहे
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी भाजपा मंडल अंतर्गत सोमनाहा पंचायत के चौकसीमा,मिर्जानगर और मनियारपुर गांव में मंगलवार को भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में अयोध्या से आई पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र का घर घर वितरण किया।वही लोगों ने आगामी 22 जनवरी को घर पर 5 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मणि भूषण कुमार, मंडल महामंत्री सुशील मालाकार, मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया, सोमनाहा उप सरपंच विश्वनाथ महतो, कुंदन कुमार,विमलेश भगत,लालबाबू महतो, सोमनाहा पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार, नवल किशोर महतो आदि शामिल थे!