कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में चल रहे स्व.मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट में मंगलवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने बबलू इलेवन बरियारपुर को 35 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर बबलू इलेवन बरियारपुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाया।लक्ष्य का पीछा करते हुए बबलू इलेवन बरियारपुर 15वे ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। कन्हैया इलेवन द्वारिकानगर की ओर से शिवम कुमार ने हैट्रिक लेने के साथ 5 विकेट हासिल किया।जिसके लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मौके पर आयोजक सह मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, मो एजाज आदि मौजूद थे।
कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा व रामभद्रपुर पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ पहुंची।कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याणपुर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद राम ने किया।जबकि रामभद्रपुर में मुखिया अनीता देवी और रतवारा में मुखिया अब्दुल रहमान शेख ने विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा पहुंचने पर उसका स्वागत किया।इस दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम के द्वारा बतया गया। इसके साथ कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों ने लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित, मध्य विद्यालय मोड़वारा व खरसंड विधालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसका नेतृत्व सीओ कमलेश कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राज़ कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया।इस दौरान मनरेगा पीओ महेश कुमार भी मौजूद रहे ।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में सीओ कमलेश कुमार ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अपने ध्यान नहीं देंगे तब तक शिक्षा में गुणवत्ता नहीं आ सकता है। माता-पिता को बच्चों पर विशेष रूप से खुद ध्यान देना चाहिए। वही विद्यालय समय से आने और समय से घर लौटे इसका विशेष ध्यान रखें।वही समय से नहीं आने पर बच्चों को खुद स्कूल पहुंचा दे। मौके पर एचएम जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण मौजूद थे।
समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रखने का निर्देश दिया है।वही शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित समय से उपस्थित रहेंगे।इस बाबत डीएम के निर्देश पर समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी मदन राय ने पत्र जारी किया है।बता दे की पूर्व में शीतलहर को देखते हुए 13 जनवरी से 16 जनवरी तक वर्ग 8 तक के विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया गया था।लेकिन ठंड में कमी नहीं होने के कारण अब 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के उपसरपंच राकेश कुमार पांडे उर्फ सोनू पांडे ने कपकपाती ठंड को देखते हुए सैदपुर बस स्टैंड में निजी कोष से अलाव की व्यवस्था कराई है।इधर जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री उमेश शर्मा,माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने अंचल प्रशासन से ठंड को देखते हुए सैदपुर चौक, कुशियारी, मालीनगर,चकमेहसी,कल्याणपुर,तीरा,खजुरी,वासुदेवपुर सहित विभिन्न चौक चौराहा पर अलाव की व्यवथा करने की मांग की है।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मणि भूषण कुमार के नेतृत्व में सोमनाहा पंचायत में अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर घर किया गया वितरण!भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने सभी रामभक्तो से अपील किया की अपने आसपास के मंदिरों को साफ -सफाई करे और 22 जनवरी को दिवाली मनाएं! मौके पर उपस्थित मंडल महामंत्री सुशील मालाकार पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया, सूर्यकांत मालाकार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, देव राज,प्रतुष कुमार आदि मैजूद रहे!
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के घोघाराहा में सोमवार को नदी से नदी जोड़ो परियोजना को लेकर ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी,बीडीओ, सीओ की बैठक हुई।बैठक में ग्रामीणों का कहना था की बैगर सुरक्षा व्यवस्था किए बागमती नदी के घोघाराहा के समीप मुख्य बांध को नदी से नदी जोड़ो परियोजना के तहत काटा जा रहा था।जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर कार्य रोक दिया था।जिसके बाद बैठक में ग्रामीणों सहित खानपुर, वारिसनगर थाने के लोगो का कहना था की परियोजना के तहत पहले बाढ़ से सुरक्षा को लेकर कार्य कर मुख्य बांध काटा जाए।जिससे बाढ़ आने पर भी कोई परेशानी लोगो को नही हो।।वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी बूढ़ी गंडक नदी और बागमती नदी जोड़ो परियोजना के तहत कराए जाने वाले कार्य का विस्तार से जानकारी लोगो को दी।हालाकि ग्रामीण बिना सुरक्षा व्यवस्था किए बांध काटे जाने का विरोध जताते रहे।जिसके बाद बिना कोई निदान के बैठक खत्म हो गई।बैठक में जल संसाधन के विकास कुमार, सीओ कमलेश कुमार,बीडीओ देवेंद्र कुमार,मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू चौधरी,अंजनी चौधरी आदि मौजूद थे।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोतमपुर और तीरा पंचायत में सोमवार को विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ पहुंची। जिसको देखने काफी अधिक संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष तेजनारायण राम ने किया।संचालन भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया। दोनों पंचायत के कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों ने केंद्र सरकार को योजनाओं की जानकारी लोगो को दिया।मौके पर किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के 18 योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दिया। मौके पर मुखिया कविता देवी,सिकंदर राय,राकेश कुमार माया,मुखिया अर्चना कुमारी,आशीष पटेल आदि उपस्थित थे।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चकमेहसी,कल्याणपुर,रतवाड़ा उर्दू विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमनाहा,उच्च माध्यमिक विद्यालय जितवरिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालीपुर में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।जिसमें चकमेहसी में सीडीपीओ मीरा कुमारी,कल्याणपुर में बीईओ राजकुमार यादव, रतवारा में सहायक लेखापाल दिनेश कुमार, सोमनाहा में बीआरपी वीरेंद्र कुमार झा,जितवरिया में बीपीएम आनंद अभिनंदन व मालीपुर में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बच्चो को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजना की जानकारी दी।जिसमें मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन या छात्रवृति योजना,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में साल के पहले त्योहार के रूप में आज मकरसंक्रांति पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार त्यौहार के मद्देनजर विभिन्न बाजारों एवं चौक-चौराहों पर विशेष चहल-पहल देखी जा रही है। रविवार को देर शाम तक प्रखंड के विभिन्न बाजारों में लोग चूड़ा, दही, तिलवा-तिलकुट, गुरु आदि खरीदने के लिए डटे रहे। प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर एवं मऊ बाजार में सबसे अधिक भीड़ भार देखी गई। वहीं विद्यापतिधाम में भी लोग देर शाम तक खरीदारी करते नजर आए। विदित हो कि पूर्व में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को ही मनाया जाता रहा है, परंतु गत वर्षों से अब यह त्यौहार 15 जनवरी को लोग मना रहे हैं। हालांकि प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में रविवार को ही मकर संक्रांति का त्यौहार पारंपरिक तरीके से मनाया गया, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मकर संक्रांति श्रद्धा भक्ति और उल्लास के साथ आज मनाया जाएगा। जानकार बताते हैं कि इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है और इस दिन लोग नए अन्न से बने उत्पादों को ग्रहण कर प्रकृति और संस्कृति के अद्भुत संगम का परिचय देते है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।