कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा चौक से चकमहेसी जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों साइड स्थानीय ग्रामीणों ने अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया।बताया गया है की स्थानीय लोगों की मदद से एक किलो मीटर की दुरी सहित विभिन्न जगहों पर दीप महोत्सव दिपावली की तरह मनाया गया। स्थानीय ग्रामीण राकेश गिरी ,बसंत वर्मा का बताना था कि अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम लोग दीप उत्सव बनाए हैं ।जहां पर दीपावली की तरह पूरे धूमधाम से पूरे गांव को सजाया गया है। वही इस संबंध में स्थानीय लोगों का बताना था कि दीपउत्सव से लग रहा है कि आज के रोज अमावस्या तिथि की तरह दीपावली मनाया जा रहा है।इधर कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता,तीरा,कल्याणपुर, अजना,सैदपुर,चकमेहसी, डरोरी,बेलसंडी सहित दर्जनों गांवों में लोगो ने सोमवार की शाम घर आंगन सहित गांवो के मंदिरो मे दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।इस दौरान राम धुन से क्षेत्र राम मय बना हुआ था।वही युवा की टोली पटाका जलाकर खुशी मनाई।

कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर विघालय डोलियाही परिसर में सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग के तहत छात्र छात्राओं के लिए चलाई जा रही साईकिल योजना, पोशाक योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। वही दूसरी ओर उच्च विद्यालय गोपालपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम सीओ कमलेश कुमार के नेतृत्व में हुआ।जिसमें छात्र छात्राओं के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।वहीं मौके पर विघालय के शिक्षक ,शिक्षिका उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर (उत्तर) में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को शामिल करते हुए। उन्हें सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, मध्यान भोजन, साइकिल योजना, पोशाक योजना व किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से जुड़ी मूल्यवान जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साबित कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य प्रतिभा देवी बीपीएम मो. शहमद उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय झा ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग, चादर, माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धकारिणी समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह तथा मौजूद अधिकारियों और अभिभावकों के बीच तारतम्य को बनाए रखने के लिए मच संचालन का दायित्व शिक्षक चंदन कुमार ने संभाला। कार्यक्रम में शिक्षक जयराज पासवान, रवीश कुमार, लेखपाल अंगेश कुमार, अजय कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

समसतीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा सीट से विधायक व शिक्षा मंत्री अलोक कुमार मेहता सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। वह विभाग के अपने कक्ष में आकर काम संभालेंगे। साथ ही वह विभाग के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। मालूम हो कि शनिवार की शाम अधिसूचना जारी कर उन्हें शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है। इससे पहले वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। शिक्षा विभाग से क्यों हुई चंद्रशेखर की छुट्टी? अशोक चौधरी ने किया खुलासा : बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री व जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि राजद के कोटे के कौन मंत्री किस विभाग को देखेंगे, यह उस पार्टी के सप्रीमो ही तय करते हैं। प्रो. चंद्रशेखर का विभाग बदला है तो राजद के लोग ही हटवाये होंगे। अशोक चौधरी रविवार को पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। राजद के तीन मंत्रियों को नये विभाग मिलने को लेकर पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया था। अशोक चौधरी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पर पलटवार किया कि क्या अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके कहने पर कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कटाक्ष भी किया कि क्या अब गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री को सर्टिफिकेट देंगे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन हैं प्रशांत किशोर। हम उन्हें नहीं जानते हैं। बुहत लोग पार्टी में आते-जाते हैं, सब याद नहीं रहते हैं।

विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पंचायत के पूर्व मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ कुंवर के निधन उपरांत रविवार को वित्त, वानिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ बाबू एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रखर सोच वाले व्यक्ति थे। उनके चले जाने से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, संजीव कुमार वेनी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह, देवेंद्र महतो, सिकंदर कुमार, सुनील कुंवर, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विद्यापतिधाम चौक, गढ़सिसई पंचवटी चौक, राजा चौक आदि जगहों पर बीच सड़क पर टैम्पू, टोटो, ई रिक्शा चालक लगा उठाते हैं सवारी जसकी वजह से स्कूली बच्चे राहगीरों को इस परेशानी से कब मिलेगा छुटकारा यातायात नियमों के विरुद्ध कार्रवाई न करने से वाहन चालक मनमानी पर उतारू है। इतना ही नहीं स्कूल व मुख्य सड़कों पर वाहन चालकों का जहां मन चाहा वहीं वाहन खड़ा कर देते है। ऑटो चालक सहित अन्य वाहन चालकों का जहां मन हुआ वहां वाहन खड़ा कर चले जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। इससे राहगीरों स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। इसके अलावा किसी राहगीर ने सड़क पर वाहन खड़ा करने का विरोध किया तो वाहन चालक झगड़ा करने पर उतर आते हैं। कुल मिलाकर प्रशासन की उदासीनता से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होती जा रही है। दरअसल प्रखंड के अंदर यातायात के नियम कानून का कोई मतलब ही नहीं बचा है। जहां से मन होता है यहां से टैम्पू चालकों की धमाचौकड़ी वाहनों को तेज गति से निकालते हैं। भारी वाहनों के चालक बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया करते हैं। स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है चौक चौराहे पर चारों और सड़कों पर टैम्पू टोटो खड़े रहते है। जिसके कारण प्रति दिन जाम व दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं। इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इन स्थानों पर वाहन चालक प्रति दिन अपनी मनमानी करते है। कड़ाई से हो नियमों का पालन तो सुधरे व्यवस्था नियमों का पालन यदि पुलिस द्वारा टैम्पू चालकों को मुख्य सड़क से थोड़ा दूर खड़ा कराया जाए तो यातायात व्यवस्था सुधर सकती है। जिससे स्कूली बच्चे और राहगीरों को राहत मिल सकती है।

विद्यापतिनगर। अयोध्या में कल होने वाली भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो उठा है, इस आयोजन को यादगार बनाने को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है, इस बाबत प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सबसे अधिक तैयारी प्रखंड मुख्यालय स्थित भक्त और भगवान की मिलन स्थलों के रूप में विख्यात उगनामहादेव मंदिर विद्यापतिधाम में की जा रही है। संपूर्ण मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई के साथ रंग-बिरंगे बल्बों से पूरे परिसर को सजाया गया है। इसके साथ ही स्मारक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर को भी आकषर्क ढंग से सजाया जा रहा है। वहीं मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की व्यवस्था की गई है। सोमवार को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं बजरंग दल के द्वारा जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस उत्सव को हर घर में मनाने के लिए लोगों से अपील की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को हर घर में दीप जलाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में होगा, इसके अलावा मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर हवन-पूजन के साथ रामचरित मानस पाठ एवं सुन्दर कांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर के खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप में शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रॉक स्टार द्वारिकापुर ने वकार इलेवन को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वकार इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल्की रमौली में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बच्चो और अभिभावकों को सरकार द्वारा चल रही शिक्षा के विभिन्न योजना की विस्तार से जानकारी दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में सात दिवसीय मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन शनिवार को वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को 551 कलश के साथ दुध, श्री फल, छाल, भस्म, सहित नदियों के जल से दिव्य स्नान करा कर मंदिर में प्रवेश कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।