कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को भाकपा माले का संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।अक्षत भभूत नहीं,रोजगार चाहिए का नारा लगाते हुए कार्यक्रम का शुरुआत संजीत राम की अध्यक्षता में किया गया। धरना को संबोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने भारत सरकार के नितीयों को गरीब-मजदूर विरोधी बताया और नये श्रम कानून को पूंजीवादीयों के हित में बताया।धरना के माध्यम से सभींंं भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, दो सौ यूनिट बिजली फ्री देंने, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम एवं छःसौ रुपये दैनिक मजदूरी देने, विधव,वृद्ध एवं विकलांगों को तीन हजार मासिक पेंशन देने, महाजनी सूदखोरी एवं माइक्रोफाइनेंस द्वारा जानलेवा आर्थिक शोषण पर रोक लगाने, मनरेगा में फर्जी भुगतान पर रोक लगाने, भू-दान यज्ञ कमिटी द्वारा दी गई जमीन पर पर्चाधारीयों को कब्जा दिलाने, बागमती नदी के कटाव से विस्थापित लोगों को बास-आवास देने, समान स्कूली शिक्षा प्रणाली लागू कर दलित-गरीबों को फ्री उच्च शिक्षा देने आदि मांगो का मांगपत्र अंचलाधिकारी को शिष्टमंडल द्वारा सौंपा गया।धरना में माले के वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव,अरुण राय, विकास कुमार, शिवनाथ पासवान, अवधेश राय,मंगली देवी, सुनैना देवी, मुन्नी देवी,श्याम राय,अर्जुन राम सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।