कृषि अभियंत्रण स्नातक छात्रों ने बीपीएससी से हो रही सीधी नियुक्तियों में उनकी पात्रता सुनिश्चित करने की मांग की है।इस संबंध में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर के छात्रों ने कृषि सचिव को आवेदन दिया है।

चुनाव की ड्यूटी के दौरान मौत होने के करीब तीन वर्ष बाद भी मृतक कर्मी के आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है।इससे नाराज परिजन आगामी 22 फरवरी से समस्तीपुर जिले के राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा परिसर में आमरण अनशन करेंगे।इस बाबत आश्रित परिवार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति समेत करीब दर्जनों विभागो,अधिकारियों को आवेदन दिया है।इसमें विवि कर्मी व हरपुर गांव निवासी स्व.विनोद कुमार राय की पत्नी चिन्ता देवी ने विवी मुख्यालय पोर्टिको में बैनर व ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ आमरण अनशन करने की सूचना दी है।

विद्यापतिनगर। बीआरसी सभागार में शनिवार को बीपीएससी द्वारा ली गई प्रथम चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से चयनित शिक्षकों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा को रोकने के उद्देश्य से सभी चयनित शिक्षकों का फेस एवं थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जिसमें यह मिलान किया जा रहा है की परीक्षा देते समय दिए गए थम इंप्रेशन का मिलान नियुक्त किए गए शिक्षक से हो रहा है या नहीं। इस प्रखंड के कुल 277 शिक्षकों की जांच की जा रही है। इसमें 183 का जांच हो चुकी है। इसमें 23 शिक्षकों के थंब मैच नहीं हुए। वैसे शिक्षकों की जांच विभाग द्वारा अगली तिथि आने पर पुन: की जाएगी। शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का उनके आधार से मिलान नहीं हो पाया है। इससे वे जांच के घेरे में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर यह मिलान नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ थंब इंप्रेशन में ही समस्या आ रही है। विभाग को भी रिपोर्ट की गई है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक प्रखंड के शिक्षकों की दो दिन में जांच की जा रही है। विभाग द्वारा लगाये गये कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से जांच करें। ताकि किसी प्रकार की बाद में शिकायत नहीं हो। फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश है। इस अवसर पर डीपीएम नीलमणि कुमार, बीपीएम शहमद, लेखपाल अंगेश कुमार, अभिनव कुमार कार्य में लगे हुए थे।

कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई। जिला कमेटी मंत्री राजीव रंजन व अभिभावक लक्ष्मी कांत झा ने इसका संयुक्त रूप से नेतृत्व की ।बैठक में अगामी 16 फरबरी 2024 को महासंघ के आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कार्यक्रम को लेकर प्रखंड में कार्यरत कर्मियों के साथ चर्चा हुई। जिसमें पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ठेका पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, वेतन आयोग का गठन करने, रूके हुए डिए का भुगतान सहित अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई । वैठक में संजीव ठाकुर ,अमित कुमार, चेतनारायण यादव ,महेंद्र दास ,दीपक कुमार सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर के मौसम विभाग ने आगामी 7 फरवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।जिसमें बताया गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल रह सकते है।इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 व 5 फरवरी को उतर पश्चिमी बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।इस दौरान तराई व इसके आसपास मैदानी भागों के कुछ स्थानों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

समस्तीपुर शहर में केबल बदलने का काम लगातार जारी है।जिसके कारण शनिवार को भी शहर के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।उक्त सूचना विद्युत विभाग ने जारी की है।जिसके अनुसार दिनांक 03 फरवरी 2024 को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 4 बजे तक बाधित रहेगी।प्रभावित क्षेत्रों में आदर्श नगर,प्रोफेसर कॉलोनी, बीएड कॉलेज के सामने,मूसापुर, बहादुरपुर आदि प्रमुख हैं।

विद्यापतिनगर। प्रखंड में लगभग बीते कुछ वर्षों से नीलगाय के आतंक से किसान परेशान थे। इस परेशानी से किसानों को अब निजात मिल जायेगी। इसकी शुरुआत प्रखंड अंतर्गत पंचायतों से की गयी है। मालूम हो कि नीलगाय, जिसे स्थानीय भाषा में घोर गधा या घोड़परास कहा जाता है। यह एक जंगली पशु है, जो दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर एक साथ किसानों के खेतों में यत्र-तत्र विचरण करते हैं, जिस दौरान थोड़ी फसल को खाते हैं तो ज्यादा फसलों को पैरों से कुचल कर बर्बाद कर देते हैं। नीलगाय के आतंक से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की मानें तो कभी-कभी निहत्थे किसानों पर नीलगाय वार भी कर देती है, जिससे कई बार किसान घायल भी हुए हैं। इस समस्या को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को लगातार आवेदन दिया जा रहा था। जिसके बाद किसानों की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर सरकार ने नीलगाय को मारने का आदेश दिया। सरकार का आदेश प्राप्त होने के बाद हैदराबाद से आये शूटरों की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व वन विभाग के अधिकारी तथा किसानों के साथ समन्वय बनाकर नीलगाय को मारने का अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत बाजिदपुर पंचायत के दस नम्बर डाला रेलवे लाइन व रौता धार में शाम तक 12 नीलगायों को ढेर कर दिया गया। मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि वन व पर्यावरण विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश पर प्रखंड के बाजिदपुर वन पंचायत में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत तीन-चार दिनों तक इस क्षेत्र में कैंप किया जायेगा और किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले नीलगायों को मार गिराया जायेगा। जानकारी के अनुसार पूरे दिन चले अभियान के कारण नीलगाय का झुंड इधर-उधर भाग गयी, अब दो-तीन दिन बाद फिर से यह अभियान चलाया जायेगा।

विद्यापतिनगर। थाना परिसर में रख रखाव के अभाव में विभिन्न मामले में जब्त बाइक व अन्य वाहन जंग लगने के कारण बर्बाद हो रहा है। थाना परिसर में वर्षों से विभिन्न मामलों में जब्त गाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया नहीं होने के चलते करोड़ों की गाड़ी जंग की भेंट चढ़ रही है। दर्जनों बाइक, चार चक्का वाहन रखरखाव के अभाव में अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। जब्त अधिकांश मोटरसाइकिल नई थी जो अब कबाड़ में भी बिकने के लायक नहीं रही है। अगर समय रहते इन गाड़ियों की नीलामी कर दी गई होती तो सरकार को लाखों के राजस्व की प्राप्ति हो सकती थी।पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहे थानों के लिए इन गाड़ियों को रखना किसी आफत से कम नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विभिन्न मामलों में औसतन साल में बीस-तीस गाड़ियां जब्त होती हैं। बड़ी घटनाओं में प्रयुक्त वाहनों के अलावा न्यायालय में लंबित गाड़ियां थाना परिसरों में ही पड़ी रह जाती है। बाद में इसके दावेदार भी नहीं आते है। जिसके चलते जब्त वाहन थाने में ही सड़कर बर्बाद हो जाते हैं। फिलहाल, अनुमंडल क्षेत्र में कोई भी ऐसा थाना नहीं है जहां सैकडों की संख्या में जब्त गाड़ियां जंग नहीं खा रही है। नतीजतन विद्यापतिनगर थाना कबाड़खाना दिख रहा है। थाना परिसर में जमा दर्जनों छोटी-बड़ी वाहन व मोटरसाइकिल में से अधिकांश गाड़ियां खुले आसमान के नीचे धूल मिट्टी पानी के हवाले रखा है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में इंटर की दूसरे दिन की परीक्षा शांति पूर्वक मौहौल में संपन्न हुआ।कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ परीक्षा केन्द्र पर बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आठ केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में परीक्षा हुई ।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर जिला से दंडाधिकारियों व पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चार काण्डो में जब्त बिदेशी शराब व देशी शराब को नियुक्त दंडाधिकारी सीओ कमलेश कुमार व अपर थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम के नेतृत्व में विनिष्टिकरण किया गया।जिसमें कुल 8363 लीटर विदेशी शराब व 10 लीटर देशी शराब को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। वही मौके पर एसआई संतोष कुमार ,एसआई घीरज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।