चकमेहसी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परना के निकट से पुलिस ने एसआई शेखर सुमन के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लक्षरामपुर गांव के निरंजन ठाकुर के पुत्र रोहन कुमार के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया की गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा जा रहा है।

कल्याणपुर प्रखंड के सीओ प्रकोष्ठ में शुक्रवार को सीओ कमलेश कुमार ने सभी पंचायतों के हल्का कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें दाखिल खारिज अभियान, जमाबंदी का आधार सीडिंग को लेकर विशेष चर्चाएं की गई। वही सीओ ने दाखिल खारिज,आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में आधार सीडिंग से वंचित लोगों को अभिलंब करने का निर्देश दिया। मौके पर हल्का कर्मचारी पिंटू कुमार विश्वकर्मा, श्वेता कुमारी, कंचन कुमार, राकेश कुमार उपस्थित थे।

आम बजट को लेकर लोगो की अलग अलग राय है।इसको लेकर लोगो के अनुसार आम आदमी का विकाश तो नही लेकिन जन जीवन प्रभावित होगा।आम लोगो की आमदनी तो बढ़ी है लेकिन महंगाई बढ़ गई है।सरकार जनता के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है।सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं हो रहा है।

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला कमिटी के झंडा-बैनर तले रेलवे में खाली पदों पर बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला जो बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आरवाईए जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आये 10 साल हो गया लेकिन रेल में 3 लाख 56 हजार सीट खाली होने के वावजूद, चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार द्वारा महज 5696 सीट पर बहाली निकालना देश के नौजवान के साथ धोखा है। हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा करने वाली मोदी सरकार नौजवानों को गुमराह कर रही है । देश के सारी संस्थानों को बेचा जा रहा है। देश की संस्थान रेल, भेल, सेल समेत सारी संस्थानों को बेच कर देश के नौजवानों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।मौके पर जिला सचिव रौशन कुमार,रंजीत कुमार, नवीन, कुमार मनीष कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, तंनजय प्रकाश, नवीन कुमार, मनीष कुमार, मो. फरमान, रोहित कुमार, वीरेंद्र कुमार, मो. मसकूर, रंजीत राय, भूपन तिवारी, माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार गुप्ता, अनिल चौधरी सहित दर्जनों नौजवान उपस्थित थे।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा ज्ञानी मोड़ के निकट से पुलिस ने 4 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा भट्टी निवासी भोला राम के पुत्र चंदेश्वर राम के रूप में हुई है।पुलिस ने कारोबारी के पास से करीब 4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया की पीएसआई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिसपर गुरुवार से इंटर की परीक्ष शुरू हुआ। जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में परीक्षा हुई।पहले दिन पहली पाली में जीव विज्ञान फिलोसपी और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र का परीक्षा में बच्चे शामिल हुए।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर दंडाधिकारियों को नियुक्त किया गया था।वही शांति पूर्ण परीक्षा के लिए जिला से दंडाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सफदर रहमान,जिला मत्स्य पदाधिकारी मो निजामुद्दीन और पुलिस पदाधिकारी पटोरी थाने के दरोगा उमेश यादव व ताजपुर थाने के दरोगा राधामोहन पासवान को नियुक्त किया गया है।वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी,मदनपुर,रतनपुर आदि चौड़ में लगे गेहूं के फसल में कीड़ा लगने से किसान परेशान है।फसल में कीड़ा लगने से फसल को बचाने के लिए किसान खेतों में किटनाशक दवा का छिड़काव करने में जुटे है। डरोरी के किसान अमृत ठाकुर,पूर्णेंदु ठाकुर,राम नरेश ठाकुर आदि ने बताया की गेहूं के फसल में व्यापक रूप से कीड़ा लग जा रहा है।जिसको लेकर तीसरी बार कीटनाशक दवा का छिड़काव करना पड़ रहा है।अगर कीटनाशक दवा के प्रभाव से कीड़ा खत्म होगा तभी फसल की उपज होगी।

कल्याणपुर प्रखंड के आठ केंद्रों पर गुरुवार से इंटर की परीक्षा होगी।इसको लेकर बीईओ राजकुमार यादव ने बताया की प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल मुक्तापुर,मध्य विद्यालय वासुदेवपुर,हाई स्कूल वीरसिंहपुर,प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाई स्कूल कल्याणपुर,हाई स्कूल कल्याणपुर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ,मध्य विद्यालय मालीनगर व कृष्ण देव हाई स्कूल मालीनगर में परीक्षा होगी।परीक्षा की सभी तैयारी पूरी होने की बात बीईओ ने कही है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत में मनरेगा योजना से वासुदेवपुर सिमान से अकबरपुर सिमान तक मिट्टीकरण सह ईटकरण निर्माण कार्य चल रहा है।जिसका मनरेगा पीओ महेश भगत ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीओ ने पंचायत रोजगार सेवक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इस दौरान वासुदेवपुर के दर्जनों किसान ने मनरेगा पीओ को अपने खेत में फले चुकंदर को दिखाते हुए उन्हें उपहार स्वरूप चुकंदर का फल भेट किया।मौके पर किसान चंद्र प्रकाश गुड्डू,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर थाना व चकमेहसी थाना में नए अपर थाना अध्यक्ष एसपी विनय तिवारी ने नियुक्त किया है।जिसमें विशद विश्वास को कल्याणपुर थाने का अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।वही शंभू कुमार सिंह को चकमेहसी थाने का अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।बता दे की कल्याणपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम का तबादला दलसिंह सराय थाने में किया गया है ।जिसके बाद कल्याणपुर थाने में विशद विश्वास को बनाया गया है।अवर पुलिस निरीक्षक विश्वास का समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी से कल्याणपुर थाने में एक दिन पूर्व ही तबादला किया गया था।