कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर के परिसर में विद्यालय के शिक्षिका उषा कुमारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय नाथ झा ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका को पाग चादर माला अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा विद्यालय के प्रति किए गए कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते भविष्य की शुभकामना दी। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी, शिक्षक धीरज कुमार, राजेश कुमार ,सुनील कुमार ,किरण कुमारी सहित शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिले में चुनाव के दौरान अर्द्ध सैनिकों बलों की टुकड़ियों की आवश्यकता को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदशील (क्रिटिकल) मतदान केन्द्रों को चिह्नित करने का काम शुरू किया जाएगा। इस क्रम में निर्वाचन आयोग ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को क्षेत्र में संवेदनशील व अतिसंवेदशील (क्रिटिकल) मतदान केन्द्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने का प्रबंध किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग बिहार के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केन्द्रों की पहचान के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए क्षेत्रों में सेक्टर पदाधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। करीब 8-10 मतदान केन्द्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी तैनात होंगे। ये अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सर्वे करेंगे। यह पता करेंगे कि किस मतदान केन्द्र पर पूर्व में चुनाव को प्रभावित करनेवाली घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं किस मतदान केन्द्र के संबंधित मतदाताओं को दबंगों व अपराधी किस्म के लोगों द्वारा डराया-धमकाया जाता है। कपड़ा, शराब, नगद आदि देकर प्रलोभित किया जाता है। हथियार के दम पर मतदान करने से मतदाताओं को रोका जाता है। ऐसे संवेदनशील व अतिसंवेदशील क्षेत्रों व मतदान केन्द्रों को सेक्टर पदाधिकारी चिह्नित करेंगे। इसके बाद इन मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल श्रेणी में शामिल कर सूची तैयार करेंगे। इस सूची को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा समेकित कर भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग बिहार को भेजा जाएगा।
विद्यापतिनगर। प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन समाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा किया गया। विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजन, लोहिया स्वच्छ अभियान और जनवितरण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई की अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सविता कुमारी की अध्यक्षता अयोजित की गई। जिसमें क्रियान्वयन एजेंसी के कर्मी,पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शिकायत कर्ता के साथ गवाह इत्यादि सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें विभाग पर कई अन्य समस्या को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वही मनरेगा आवास एवं नल जल की छाया रहा अनियमितता का मुद्दा, विभिन्न पंचायत में आवास योजना संबंधित कार्य से संतुष्ट पाया गया वही पंचायतों मे नल जल एवं आवास मनरेगा की मुद्दा, नल जल योजना मे प्रखंड के सभी पंचायतों में आधे अधूरे हाउस कनेक्शन समय पर पानी नहीं दिया जाता है आयरन युक्त दिया जाता है। जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। वही एमओ ने बताया की डीलर द्वारा गडबड़ी की जांच की जाती है। तो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदेश पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी वही बीडीओ महताब अंसारी द्वारा बताया गया की किसी भी डीलर के द्वारा जांच टीम द्वारा गडबड़ी पाई जाती है तो स्पष्टीकरण पुछा जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, पीओ संजय कुमार सिन्हा, सांखिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, एमओ राजेश कुमार भगत, डीआरपी निरंजन कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रीति कुमारी, वंदना कुमारी सहित सामाजिक अंकेक्षण की टीम डीलर वार्ड सदस्य ग्रामीण मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के छात्र-छात्राओं के लिए केनरा बैंक के कांचा शाखा के द्वारा बुधवार को खेल सामग्री सौंपी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केनरा बैंक, कांचा के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि बैंक के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि योजना के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना को खेल सामग्री प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ खेल भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बैंक के द्वारा इस क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कांचा तथा प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर को भी खेल सामग्री प्रदान की गई थी। प्रबंधक ने बताया कि केनरा बैंक की कांचा शाखा गत नवंबर माह से सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिसके द्वारा क्षेत्र के लोगो को बैंक से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करायी जा रही है। शाखा प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा विद्यालय एवं छात्रों को भी विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है ,ताकि उनका बेहतर भविष्य बनाया जा सके। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक राम, समीर आनंद मिश्र, राजकुमार महतो, रजनी कुमारी, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।
समस्तीपुर शहर में केबल बदलने का काम लगातार जारी है।जिसके कारण बुधवार को भी शहर के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।उक्त जानकारी शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने दी है।उन्होंने बताया की दिनांक 31 जनवरी 2024 को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 4 बजे तक बाधित रहेगी।प्रभावित क्षेत्रों में नक्कु स्थान,आदर्शनगर,काशीपुर एमएसकेजी कॉलेज के नजदीक,प्रोफेसर कॉलोनी, बीएड कॉलेज के सामने,मगरदही आदि प्रमुख हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उतर बिहार में हल्के मध्यम बादल रह सकते है।अगले 2 फरबरी के आसपास उत्तर बिहार के जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है।इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री व न्यूतम 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विभाग ने आगामी 4 फरवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।जिसके अनुसार इस अवधि में 3 से 5 किमी प्रति घंटा की गति से अगले 2 दिनों तक पुरवा व उसके बाद पछुवा हवा चल सकती है।मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सतार ने बताया की इस अवधि में सापेक्ष आद्रता सुबह में करीब 90 से 95 व दोपहर में 55 से 65 रह सकता है।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ब्रीफिंग समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया।इस बार राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान रखते हुए इस परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।ठंड में बच्चो को काफी राहत मिलेगी।पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया की परीक्षा के दौरान त्रि स्तरीय फ्रीस्क्रीनिंग होना चाहिए, ताकि परीक्षा का संचालन स्वच्छ और कदाचार मुक्त हो।वही डीएम ने कहा की सभी केंद्र अधीक्षक अपने केंद्र की सभी आधारभूत सुविधाएं को दुरुस्त कर लेंगे ताकि परीक्षा के संचालन में कोई बाधा ना पहुंचे।वही शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा की परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहनकर जा सकते है।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भाजपा चकमेहसी मंडल अंतर्गत सोमनाहा पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया।इसकी अध्यक्षता कर रहे भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा गांधी जी का मूल मंत्र था की अहिंसा के रास्ते चलते हुए हम अपने लक्ष्य को प्राप्ति कर सकते हैं! मौके पर उपस्थित मंडल महामंत्री सुशील मालाकार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मणि भूषण कुमार, मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया, शक्ति केंद्र प्रमुख विमलेश भगत, सरस्वती कुमारी, छोटी कुमारी, उजाला कुमारी,आदि मैजुद रहे!विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले का संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा जो जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती 24 जनवरी से शुरु होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को समाप्त हुआ।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से होते हुए माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं रंजीत राम के नेतृत्व में यह यात्रा आज जटमलपुर मे पहुंचा और एक बड़ी सभा का रुप लेकर समाप्त हुआ।सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ माले नेता सुखलाल यादव ने किया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। रंजीत राम ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार लोगों को आपस में लड़ाकर सौहार्द बिगाड़ना चाहती है।रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के सवालों से ध्यान भटकाने के लिए नये-नये साजिश रचती है।अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रगट किया ।सभा में भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया एवं प्रस्तावना की प्रतियां बाटी गई।मौके पर संजीत राम, जशविंदर कुमार, मुरली झा आदि ने जनवादी गीत गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर थाने में पदस्थापित तीन पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला एसपी विनय तिवारी ने किया है।जिसमें कल्याणपुर थाने के अपर थाना अध्यक्ष राज किशोर राम को दलसिंहसराय थाना का अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।वही पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर पांडे को अंगारघाट थाना और बाके बिहारी राय को हसनपुर थाना में तबादला किया है। एसपी ने तीनो पुलिस अधिकारी को अविलंब नए थाने में योगदान देने का निर्देश दिया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।