विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना के छात्र-छात्राओं के लिए केनरा बैंक के कांचा शाखा के द्वारा बुधवार को खेल सामग्री सौंपी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केनरा बैंक, कांचा के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि बैंक के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि योजना के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना को खेल सामग्री प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ खेल भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बैंक के द्वारा इस क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कांचा तथा प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर को भी खेल सामग्री प्रदान की गई थी। प्रबंधक ने बताया कि केनरा बैंक की कांचा शाखा गत नवंबर माह से सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, जिसके द्वारा क्षेत्र के लोगो को बैंक से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करायी जा रही है। शाखा प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा विद्यालय एवं छात्रों को भी विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है ,ताकि उनका बेहतर भविष्य बनाया जा सके। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक राम, समीर आनंद मिश्र, राजकुमार महतो, रजनी कुमारी, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।