शहर के लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करना जरूरी है।सभी प्रकार की जागरूकताओं में मतदाता जागरूकता का विशेष महत्व है क्योंकि यह देश के स्वर्णिम भविष्य को निर्धारित करता है। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.कुमार राकेश रंजन ने मंच संचालन करते हुए महत्वपूर्ण तिथियों को रेखांकित कर भारत निर्वाचन आयोग की यात्रा व सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कई जगह ली गई शपथ सुगौली,पू.च:--प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बीडीओ ने कर्मियों को शपथ दिलाई। इस संबंध में बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई वही प्रखंड मुख्यालय में भी शपथ दिलाई गई । बीडीओ श्री त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य देश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये प्रेरित करना है। मौके पर बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,बीपीआरओ नाजिश परवीन,प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक अखिलेश प्रसाद,मो.काजिम,चंद्रदेव शर्मा,नाजीर सौरभ कुमार,उपेन्द्र सिंह,माधव सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

जल जीवन हरियाली योजना के तहत सार्वजनिक जल संचयन 2485 तालाब को चिन्हित किया गया। जिसमें 430 अतिक्रमण मुक्त पाये गये जिसे 384 को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। वहीं 46 तालाब अभी अतिक्रमण का शिकार है। इसके अलावा जिले में कुल कुंआ 10108 चिन्हित किये गये। 767 अतिक्रमित पाये गये। जिसमें 749 को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। अभी 18 कुंआ अतिक्रमण का शिकार है। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से 2430 तालाबों का जीर्णोद्वार किया गया है।

मेरा नाम सोला री है । मैं पूर्वी चंपारण से बोल रहा हूँ । अभी हमने गेहूँ की खेती की है । यह पीला पड़ रहा है । यह सड़ने लगा है और फसल ठीक से नहीं चल रही है । उसे उसी उपचार की आवश्यकता है ।

सिचाई की चाहिए जानकारी

हर जगह भक्ति व आस्था का अदभुत मंजर। हाथ में श्रीराम ध्वज। मुख से निरंतर जय श्रीराम का घोष। हर जगह उत्सवी माहौल। अवसर था अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का। सोमवार को पूरा शहर राममय हो गया था। आज प्रकृति भी मानो इस अदभूत क्षण का गवाह बनना चाहती थी। कई दिनों के बाद आज खिली धूप ने भक्तों के आनंद को दो गुना कर दिया। श्री राम ध्वज से पट गया है पूरा शहर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर शहर का नजारा देखते ही बन रहा है। पूरा शहर श्री राम व हनुमान ध्वज से पट गया है। जिधर नजर जाये श्री राम ध्वज नजर आ रहा है। सभी मठ व मंदिरों पर श्री राम ध्वज फहराये गये हैं। सड़कों के दोनाें ओर श्री राम ध्वज फहरा रहे हैं। घरों पर भी बड़े-बड़े ध्वज लहरा रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार/प.च./ से गेहूँ की फसल खेतों में हो रहा पीला. कृपया बताये दवा की क्या किया जाय

Transcript Unavailable.