ढाका प्रखंड में पांच क्वॉरेंटाइन केंद्र बने हैं फिर भी दूसरे परदेस से आ रहे प्रवासी मजदूरों को खुद को क्वारन्टाई करने हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है रविवार सुबह गुजरात से छ: प्रवासी मजदूरों का ढाका आगमन हुआ।रेफर अस्पताल ढाका में जांच उपरांत उन्हें बिसरहिया क्वारन्टाई सेंटर पर जाने को कहा गया अस्पताल में सवारी की सुविधा नहीं होने पर प्रवासी मजदूरों झूमते झामते पान गुटखा खाते हुए ढाका के मुख्य मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाके होते हुए बिसरहिया मिडिल स्कूल क्वारन्टाई सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यहां जगह खाली नहीं है आप लोग खैरवा हाई स्कूल में बने क्वारन्टाई सेन्टर पर चले जाएं

ढाका प्रखंड के झौआराम गांव में गुरुवार को ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद अख्तर को मारपीट कर जख्मी कर दिया वही पीएम आवास सहित अन्य जरूरी कागजातों को फाड़ दिया गया घायल आवास सहायक को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने आस-पास रखें साफ़-सफाई और लॉक डाउन का पालन करें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अररिया सदर अस्पताल में नवजात की चोरी

हम्ज़ा अली जी बिहार जिला चम्पारण ,सिकराना से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पचपकरी यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा रविवार को पचपकरी मध्य विद्यालय के परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष प्रियंका जयस्वाल ने फीता काट कर किया। मौके पर भाजपा नेता दिलीप जी ,पप्पू चौधरी ,मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। शिविर में डॉ मुदिशा जयस्वाल ,डॉ चंद्रमोहन वर्मा ,डॉ रवि कुमार ,डॉ राजीव वर्मा एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे। शिविर में कुल 1686 लोगों का स्वस्थ जाँच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ भी दी गई।इन लोगों में 966 महिलायें व 720 पुरुष थे। इस मौके पर क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आयोजन को सफल बनाया।

Transcript Unavailable.