Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नगर पर्षद दाउदनगर के वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद राधा रमन पुरी ने नगर पर्षद स्तर से शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इधर कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

गोह प्रखंड के देवकुंड निवासी समाजसेवी जदयू नेता अक्षय पटेल द्वारा ऐतिहासिक बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर के समीप निजी मद से अलाव की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बाबा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गई।

सवेरा दिव्यांग फाउंडेशन हसपुरा के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में 38 दिव्यांगों को कंबल दिया गया। पछुआ हवा के कारण शीतलहरी व कंपकंपाती ठंड को देखते हुए एनएलआर फाउंडेशन के दिव्यांग समावेशी विकास के क्षेत्र में गरीब व असहाय दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दाउदनगर प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ योगेंद्र पासवान द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।बताया गया कि जिला स्तर से कंबल उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे अंकोढ़ा,तरारी समेत अन्य गांवों में जाकर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया।

दाउदनगर कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा, कार्यालय परिसर में शहर के गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य पार्षद एवं संबंधित वार्डों के वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के लाभुकों के बीच किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ओबरा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहे में मुख्यालय स्थित देवी मंदिर, समुदाय भवन, सब्जी मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,खादी ग्राम रोड स्थित महादलित टोला में अलाव की व्यवस्था कराई गई है।

Transcript Unavailable.

गोह अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने शीतलहरी के साथ ठंडक के मद्देनजर प्रखंड के धार्मिक स्थल देवकुंड में लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि विगत कई दिनों से मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालु व्याप्त शीततलहर से काफी परेशान थे। वहीं राजस्व कर्मचारी विनय कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर आपदा प्रबंधन के तहत अंचल की ओर से लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।