शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के रामप्रताप पुत्र लालता प्रसाद ने बिगत 18 जनवरी को तार व खंभा लगाकर उक्त आम रास्ते पर कब्जा कर उसको बंद कर दिया है जबकि यह एक आम रास्ता है और उसे पर पेयजल का पाइप भी डाला गया है। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि रास्ता बंद करने की सूचना उप जिला अधिकारी को भी दी गई थी परंतु अभी तक अवैध कब्जा हटाकर उक्त मार्ग को खुलवाया नहीं गया है।

सीतापुर के सकरन ब्लाक के ग्राम नकैला से तहसील, कोतवाली व लहरपुर के गेरुहा सम्पर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीण हुए इकट्ठा। सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क बनाने की मांग करने लगे। पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण। भारी भीड़ इकट्ठी होती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित को पूरे मामले से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लहरपुर खैराबाद मार्ग से परसेंडी जीतामऊ जाने वाले लगभग 8 किलोमीटर लंबे का मार्ग का निर्माण एफडीआर टेक्नोलॉजी के द्वारा कराया जा रहा है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते 2 वर्षों से अधिक समय से बन रहा मार्ग अभी भी अधूरा पड़ा है, इस पर डाली गई सीमेंट की परत और सड़क पर डाले गए पत्थर उखड़ जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कमलापुर (सीतापुर)। पतारा कलां से कमलापुर को जाने वाली सड़क चौड़ी की जाएगी। जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। लाेक निर्माण विभाग यह काम कराएगा। यह सड़क कुशमौरा, नवागांव, बम्हेरा, चितरेहटा, जयरामपुर संग अन्य गांवों से गुजरेगी। ग्राम पंचायत नवागांव की प्रधान जनक कुमारी सिंह ने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को चौड़ा कराने का अनुुरोध किया था। प्रधान ने बताया कि इस मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को भी पत्र लिखा था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला सेवा प्रमुख सत्य प्रकाश ने बताया कि इस मार्ग की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है। यह रास्ता कई ग्राम पंचायतों को जोड़ते हुए कमलापुर हाईवे पर आकर मिलता है। दूसरी तरफ इसी मार्ग पर जयरामपुर से सरायन नदी का पुल पार करने पर सिधौली-नैमिष धाम संपर्क मार्ग को जोड़ता है। यह मार्ग नवागांव से मछरेहटा को जाने वाले मार्ग को भी जोड़ता है।

उत्तर प्रदेश राज्य के सीता पुर से राजेश कुमार बतातें हैं कि उनके क्षेत्र में जगह जगह सड़क खोद देने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सीतापुर। जिले की 19 सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इस धनराशि से इन सभी सड़काें का पुनर्निर्माण किया जाएगा। ये सभी सड़कें महोली व हरगांव विधानसभा क्षेत्र की हैं। इसमें महोली विधानसभा के 15 प्रमुख संपर्क मार्ग व हरगांव के चार प्रमुख संपर्क मार्ग शामिल हैं। यह सभी मार्ग लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 द्वारा बनवाए जाएंगे। निर्माण खंड-4 के अधिशासी अभियंता डीके गौतम के मुताबिक कार्यदायी संस्थाएं पांच माह में इन संपर्क मार्गों को तैयार करेंगी।

रास्ते नहीं होने के कारण परेशान हैं किसान भाई उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर