विगत मंगलवार देर शाम को ग्राम शाहपुर निवासी मेवा लाल 65 वर्ष साइकिल से अपना खेत देखने जा रहे थे तभी भदफर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी, किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया था, जाम लगने के चलते लगभग 2 घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बधित रहा था। भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने जाम लगने से आवागमन बाधित होने के कारण राकेश, हेमराज, विनीत, रामहेत, ओम प्रकाश, जनक, सरोज ,वीरेंद्र, कन्हैया, सत्येंद्र, ओम प्रकाश, बबलू, भोला, राम लखन सहित 30 लोगों को नामजद व 40, 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

रविवार को पुलिस ने बताया कि, सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर लहरपुर-बिसवां मार्ग स्थित कर्बला तिराहा के निकट चंद्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रसाद शुक्ला निवासी पिपरा थाना रेउसा के पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त पर मादक द्रव तस्करी के पहले से भी अपराध दर्ज हैं, अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं का अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी की गई

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफ़र चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी, पुलिस को दी गई सूचना। जानकारी के अनुसार ग्राम भदफ़र निवासी भाई लाल पांडेय पुत्र इंद्रपाल व सत्यम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जयशंकर लाल ने भदफ़र चौकी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की रात भदफर चौकी के पश्चिम में लगभग चौकी से 100 मीटर की दूरी पर लिस्टर इंजन 10 हॉर्स पावर का लगा हुआ था जिसे रात में अज्ञात चोरों ने मिलकर इंजन के ग्लास हेड व ब्लॉक तथा हवा डालने वाला कंप्रेसर खोल लिया,तथा उक्त चोरों ने सत्यम के इंजन को भी चोरी का प्रयास किया परंतु बोल्ट ही खोल सके मशीन नहीं खोल पाये। पीड़ित भाई लाल पांडेय व सत्यम मिश्रा ने चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर मजरा नबीनगर में मोहम्मद नईम के यहां शादी में मंगलवार को आये, मोहम्मद रेहान पुत्र निवासी मोहल्ला हुसैनगंज की बाइक नईम के घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर मंगलवार देर शाम चोरी कर ले गए, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार देर शाम एसओजी एवं थाना तालगांव संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव क्षेत्रान्तर्गत मोहरैया पुल के पास से तालगांव से वांछित 25,000/- रूपए का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के गोली भी लग गई।

सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने छात्र को चाकू मार दिया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंबेडकरनगर मोहल्ला ब्लाॅक बी निवासी अनुराग वर्मा (17) जीआईसी में कक्षा-11 का छात्र था। मंगलवार रात उसके पिता मंजूलाल घर के पास खड़े थे। उन्होंने गुटखा खाकर अपने घर के पास ही थूक दिया। इसी दौरान मोहल्ले का नरेंद्र मोहन उर्फ लकी वहां आ धमका। बिना किसी बात के ही वह थूकने को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान मारपीट होते देख अनुराग अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ा। तभी आरोपी नरेंद्र मोहन घर से चाकू निकाल लाया और अनुराग के पेट में घोंप दिया। इससे किशोर मौके पर गिर गया। परिजनों ने आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

खैराबाद। थाना क्षेत्र में चोर ने हाइवे स्थित एक कार शोरूम से तीन लाख रुपयों के पुर्जे चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित जमैय्तपुर गांव में मारूति कार का एक शोरूम है। चोर रविवार देर रात टीनशेड काटकर घुसा। चोर ने शोरूम के स्पेयरपार्ट स्टोर से करीब तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी कर लिए। इसकी भनक शोरूम के कर्मचारियों को तब लगी जब वह सोमवार सुबह आए। कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम की छत की टीन कटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। महाप्रबंधक सर्विस अनुराग मिश्रा ने बताया कि पुर्जों का ऑडिट चल रहा है। लगभग तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी हुए हैं। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द खुलासा किया जायेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.