कड़ी संख्या 11 राजीव की डायरी मेरे जिले में भी नमस्कार आदाब दोस्तों आप सुन रहे मैं फरजाना बानो शासकीय ग्राम विक्रमपुर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में दूषित और विषैला मध्यान भोजन खाने से लगभग दो दर्जन बच्चो की हालात बिगड़ी मध्यान भोजन में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही क्या जांच कर्ता सोते रहते है क्यों देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है क्यों पोषण आहार के नाम कुपोषण और दूषित भोजन उन गरीब बच्चों की थाली में परोसा जाता है जो भोजन की लालच में शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय आते है क्यों ऐसा बार बार होता है क्यों इस तरह की लापरवाही होती है क्यों जिले की जिमेदारों की आंख नही खुलती कब तक भोजन के नाम पर गरीब बच्चो को बीमारी परोशी जायेगी

सलैया रेल्वे स्टेशन के पास 40 वर्षीय व्यक्ति को मौत मौके पर पहुंची पुलिस, कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सलैया चौकी के सलैया रेलवे स्टेशन के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति की रेल हादसे में मौत हो गई, घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रैपुरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति अपने घर से काम करने के लिए निकला हुआ था लेकिन परिजनों ने बताया की यह पता नही की 40 वर्षीय व्यक्ति सलैया रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचा और किस कारण से रेल हादसे में मौत हुई, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवशय कार्यवाही करते हुए शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी है

पन्ना शहर के आसपास खेती के लिए आरक्षित भूमिया और खेत लगे हुए हैं यहां पर गंदे नाली रपटा का पानी लगातार बहता रहता है जिसमें अधिकतम नालियां जुड़ी हुई हैं उसी का अधिकतम फायदा उठाने के लिए किसान अपने खेतों में इस गंदे नाली का पानी उपयोग करके सिंचाई में उपयोग करता है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है गंदे नाली के पानी से सब्जियों की उर्वरक क्षमता तो बढ़ जाती है और उर्वरक क्षमता से सब्जियां भी उत्पादन में वृद्धि होती है किंतु यह मानव शरीर के लिए कितना हानिकारक और प्रभाव कारक है इस बात को बिना समझे ही इस गंदे नाली का उपयोग कर किसान लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है नमस्कार आदाब दोस्तों आप सुन रहे हैं पन्ना मोबाइल वाणी पन्ना में

आपने अक्सर मोबाइल या टेलीविजन में तेंदुए को शिकार करते तो देखा ही होगा, पन्ना टाइगर रिजर्व में तेंदुए को शिकार करते हुए एक पर्यटक द्वारा अपने कैमरे फिल्माया गया, तेंदुए द्वारा काफी वजनी शिकार को एक पेड़ पर खाने के लिए के जाते हुए कैमरे में कैद किया गया। जो की सोशल मीडिया में काफी चर्चे का विषय बना हुआ है।

लवकुश वाटिका के पास की नालियां थोड़े से पानी से चोक हो रहीं है। पाउच , पन्नियों और प्लास्टिक के कारण लवकुश वाटिका के पास नाली बंद होकर पानी का भराव कर रही है। इससे मच्छर और कीड़ों के कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है, की जिम्मेदार ध्यान दें ताकि स्थानीय रहवासियों की समस्या का समाधान हो सके।

पन्ना सी डब्लयू एस एन छात्रावास पुराना पन्ना में जिला पंचायत सी ई ओ की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चो के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कारों का वितरण किया गया।

Transcript Unavailable.

खेत में रखी धान की बोरी चुराते युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा हीरापुर का मामला कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत हीरापुर में खेत से धान की रखी बोरिया चोरी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां एक किसान के खलिहान में धान की बोरियां रखीं थीं दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने पार कर दिया इसी बीच ग्रामीणों ने धान की बोरी चोरी करते हुए दोनों बदमाशों को देख लिया और धरदबोचा इसी बीच एक बदमाश मौके पाकर फरार हो गया वही इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां पुलिस पुलिस ने मामले को जांच में लिया है

भरवारा में घर पर सोते वक्त महिला को सर्प ने काटा उपचार जारी कटनी जिले के रीठी थाना के समीपी गांव भरवारा में एक महिला को सर्प ने काट दिया जिससे महिला की हालत गंभीर हो, घटना पर परिजनों ने बताया है जब महिला घर पर सो रही थी तभी सर्प ने काट दिया जिससे के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी घटना के बाद तत्काल परिजनों ने उपचार के लिए रीठी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया

एक लंबे समय से कचहरी का रोल निभा रही पन्ना का ऐतिहासिक महेंद्र भवन में इन दिनों वीरानियां छाई हुई हैं। जबसे नई अदालत का इंद्रपुरी कॉलोनी बायपास रोड में शुभारंभ हुआ है।तभी से यहां वीरानियां बढ़ी है। हाल ही में राजस्थान कि एक कंपनी को इस इमारत की जिम्मेदारी मिली है। वह कंपनी इसे एक शानदार होटल में बदलने के कार्यों में जुटी हुई है।