अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

विद्यालय पढ़ने जा रहे शिक्षक को कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी. चेवाड़ा (शेखपुरा) छठीयारा विद्यालय पढ़ाने जा रहे हैं चेवाड़ा के एक शिक्षक दमोदर कुमार यादव को दरमियान रेहड़ी के कुछ लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी, चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस वावात सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि शिक्षक प्रतिदिन की भांति वह पढ़ाने के लिए निकाला था तभी जाबिर बीघा मोड़ के समीप दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने शिक्षक को घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं खेतों में कार्य कर रहे हैं ग्रामीणों को चिल्लाने के बाद मारपीट कर रहे हैं लोगों शिक्षक को छोड़कर लोगों ने भाग खड़ा हुआ इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. वहीं जख्मी शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज करवाया गया तथा हालत ठीक नहीं रहने के कारण शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बताते चले की शिक्षक की शादी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था .वहीं दरमियान रेहड़ी गांव के कुछ लोगों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया.

स्कूल से एक साथ 6 शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।

बिहार सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लोहान पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल लोहान एवं एकाढ़ा गांव के प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचलाधिकारी हलेंद्र कुमार, लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह शामिल हुयें ! आगत अतिथि को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया ! तत्पश्चात सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! अंचलाधिकारी ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य की जरूरत होती है ! उन्होंने अपने जीवन की कहानी को बताते हुए कहा की मैंने भी अपनी पढ़ाई के जीवन में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से ही प्रेरणा लेकर तैयारी कियें और सफलता अर्जित कियें ! कहा की आज के युवा मोबाइल में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं जो कि गलत है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया एक झूठी दुनिया है ! साथ हीं इन्होंने बच्चों को रूटिंग अनुसार योगा,पढ़ाई लिखाई खेलकूद करने को कहा ! प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया,जिसमें स्टूडेंट को 4 लाख तक का रुपया उनके स्कूल के खाते में जाता है ! प्री - मैट्रिक स्कॉलरशिप,मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,पोस्ट - मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया !

विद्यालयों में शिक्षा संवाद के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जा रहा बल। शेखपुरा। मंगलवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिक्षा संवाद के पहले दिन वरीय उपसमाहर्ता डॉ अर्चना कुमारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा विभाग के द्वारा मुरलीधर मुरारका बालिका विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शेखपुरा शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने किया। सर्वप्रथम बैठक में आये हुये अभिभावकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत किया गया। यह बैठक पूर्वाह्न एक बजे से आयोजित की गई। बैठक में कक्षाओं में बच्चों के ठहराव, उनके शैक्षणिक प्रगति से लेकर कक्षाओं में उनके आचार-व्यवहार पर चर्चा की गई।

क्षेत्रिय विधायक विजय सम्राट के द्वारा वृहस्पतिवार को प्लस टू श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय के किया औचक निरीक्षण. वही निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट ने प्लस टू उच्च विद्यालय में हो रहे शिक्षा जुड़े हो रहे निर्माण का भी औचक निरीक्षण किये साथ ही साथ रजिस्टर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक के संख्या के बारे में जानकारी लिया गया साथ ही साथ विद्यालय में तीन बजे तक छात्र-छात्रा विद्यालय परिसर में नहीं रहने पर उपस्थित शिक्षकों को डांट फटकार लगाया गया.