Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड से कमलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है। साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क भी सही नहीं है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड से सुजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चेवाड़ा गाँव की बहुत समस्या है

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड से विक्की कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि चेवाड़ा गाँव की बहुत समस्या है

5 दिनों के दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने मनोज झा के मामले में चुप्पी तोड़ी, तेजस्वी यादव ने कहा हम राजपूत के खिलाफ कैसे हो सकते हैं जितने राजपूत विधायक हमारे पार्टी में है उतने बीजेपी में भी नहीं है, हालांकि आंकड़े बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने पूरी तरह से गलत दावा किया है, तेजस्वी यादव ने मनोज झा की बातों को समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कोई गलत बात नहीं बोली. लेकिन तेजस्वी यादव मनोज झा के खिलाफ सबसे पहले मोर्चा खोलने वाले अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उसकी पिता के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर गए तेजस्वी यादव 5 दिनों के बाद आज पटना लौटे एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की कहां मनोज झा काबिल आदमी है दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब मिल चुका है. यह गलत कैसे बोल सकते हैं उन्होंने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला. इस देश में चंद्र लोगों के पास जमीन है. जिनकी आबादी ज्यादा है उनके पास जमीन नहीं है मनोज जाने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला है मनोज झा मामले में सफाई देते हुए तेजस्वी यादव अजीबोगरीब दावा कर गए तेजस्वी ने कहा हमारी पार्टी में राजपूत विधायकों की संख्या बीजेपी से ज्यादा है. लेकिन तेजस्वी यादव की यह दावा सरासर गलत है. राजद में राजपूत विधायकों की संख्या 6 है दूसरी और बीजेपी में राजपूत विधायकों की संख्या 18 है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद में राजपूत एमएलसी ज्यादा है लेकिन उनका यह दावा भी गलत है. राजद के दो राजपूत एमएलसी हैं जबकि भाजपा में चार राजपूत विधान पार्षद हैं. तेजस्वी यादव ने खुद को राजपूत का हिमायती साबित करने के लिए कई नाम लिए. उन्होंने कहा कि हम लोग डीपी से अर्जुन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह को मानने वाले हैं जबकि तेजस्वी यादव के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह को राजा छोड़ना पड़ा था. बीमार रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स में आईसीयू में अपना त्यागपत्र लाल यादव को भेजा था. रघुवंश बाबू इस बात से नाराज थे कि तेजस्वी यादव आपराधिक छवि के लोगों को प्रसराय दे रहे हैं. मनोज झा का समर्थन कर रहे तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन पर चुप्पी साथ गए. तेजस्वी यादव सिर्फ एक लाइन बोल पाए कि चेतन आनंद को पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए थी. मीडिया ने फिर से सवाल पूछा कि मनोज झा मामले पर सबसे पहले चेतन आनंद और आनंद मोहन ने ही मोर्चा खोला था. आनंद मोहन ने भी जीव काट लेने की धमकी दी थी तेजस्वी यादव ने जवाब दिया मैं नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं करता

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड से बिपिन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताय कि उनके प्रखंड में पानी की बहुत समस्या है

शेखोपूर सराय प्रखंड के पनयपूर गाँव जहां पच्चीस वर्षों नली गली का निर्माण नहीं हो सका। शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत वेलाव पंचायत के पनयपुर एक ऐसा गांव है । जहां पंचायती राज्य व्यवस्था में ग्रामीण विकास और बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत बयान करती है । गौरतलब हो की जहां बिहार सरकार के द्वारा करोड़ों की राशी पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भेजा जाता है । ताकी गांव के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा को प्रदान किया जा सके और गांव का विकास हो सकें । परन्तु कल्याण कारी योजना का समुचित लाभ भोले भाले ग्रामीणों के बीच नही पहुंचता और ग्रामीण अपनी वेवशी भरी जिन्दगी जीने पर मजबूर रहते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण वेलाव पञ्चायत के पनयपुर गांव है । जहां के ग्रामीण अजय यादव,नंदे यादव , आशा देवी , मनोज कुमार, आदी का कहना है । लगभग पच्चीस वर्षो गांव में पक्की नली गली के लिए तरसते आ रहें हैं । वहीं इस गाँव के विकास पर और पंचायती राज व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करते हैं । इस गाँव मे न तो कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही वरीय अधिकारी के द्वारा कोई पहल किया जाता है । ना ही स्थानीय पूर्व मुखिया का ध्यान रहा और नही वर्तमान के मुखिया का इस समस्या पर ध्यान है । ग्रामीणों ने कहा की वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी भी इस गांव के विकास को लेकर कोई तत्परता नही दिखा रहे हैं । इस गांव में आधी आबादी के घरों तक नल जल का पानी भी नहीं पहुंचता है । सरकारी योजनाओं में लूट घसोट में पिसता यह गांव वेवशी भरी जिंदगी जीने पर मजबूर होता जा रहा है ।

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की केवाली गांव में नल जल का पानी घर तक नहीं पहुंचने से ग्रामीण परेशान ,गड्ढे से पानी भरने पर है ग्रामीण है वेवस. इस बात कि जानकारी देते हुए केवाली गांव के ग्रामीण लोगों ने बताया कि बरसों से नल जल का पाइप फटे रहने के कारण हम ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का समना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि पूरे गांव में पाइप फटे रहने के कारण एक तरफ हजारों गैलन पानी की बर्बादी भी होती है तो दूसरे तरफ हो गंदे पानी का सेवन करना पड़ रहा है क्योंकि प्रत्येक दिन फटे हुए पाइप से गंदा पानी हम ग्रामीण को मजबूरन भरना पड़ता है।