जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, चाँदनी चौक एवं दल्लू चौक सहित विभिन्न चौक-चोराहो पर परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी को लेकर सोमवार को परिवहन कर्मी सड़को पर दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरुक करने निकले।

राकड़ गांव में चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. इस बात जानकारी रविवार को देते हुए राकड़ गांव निवासी पीड़ित शब्बीर हसन ने बताया कि अपने भाई को इलाज के लिए पटना गए हुए थे जो की कई दिनों तक वही रहे इसके बाद वापस आने के बाद पता चला कि मेरे घर का मुख्य गेट का तालाब टूटा हुआ पाया वही जैसे-जैसे अंदर गया तो वैसे-वैसे देखा कि गोदरेज से लेकर ट्रंक तक एवं गोदरेज में रखे पैसे जेवरात इत्यादि चोरों ने चोरी कर ली उन्होंने बताया कि चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े सहित लाखों की संपत्ति चुराया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर चेवाड़ा थाना में एक लिखित आवेदन दी गई है.

शेखपुरा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें एस॰आई॰एस॰ इंडिया सिक्युरिटी प्राईवेट लिमिटेड भाग ले रही है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शेखपुरा जिले के सभी छः प्रखंडों में जॉब कैम्प का आयोजन दिनांक 19.12.2023 से 05.01.2024 तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 वर्ष से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं/12वीं पास शारीरिक रुप से स्वस्थ 167.5 सेमी॰ लंबा एवं 55 से 90 किलोग्राम बजन के पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उक्त जॉब कैम्प में एस॰आई॰एस॰ इंडिया लिमिटेड, चकाई, जमुई के द्वारा परमानेंट जॉब इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति किया जाएगा। भर्ती कैम्प दिनांक 19.12.2023 से 20.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय शेखपुरा में, दिनांक 21.12.2023 से 22.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय चेवाड़ा में, दिनांक 26.12.2023 से 27.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय अरियरी में, दिनांक 28.12.2023 से 29.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में, 03.01.2024 से 04.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय बरबीघा में एवं दिनांक 05.01.2024 से 06.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय में आयोजित की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

शनिवार को चेवाड़ा नगर पंचायत के चेवाड़ा के सदर बाजार में बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जेई सोहन कुमार रजक ने बताया कि आयोजित शिविर में शनिवार को 4 लोगों ने अधिक बिजली बिल तथा मीटर खराब से संबंधित आवेदन दिया, जिसमें से 1लोगों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. जेई ने बताया कि 8बिजली उपभोक्ता से ₹₹12320 बिजली बिल की वसूली की गई. जेई ने बताया कि बिजली बिल सुधार को लेकर हर गांव में कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

ढोल के साथ चकंदरा गांव में एक अभियुक्त के घर शनिवार को इश्तहार तामिला किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एस आई उर्मिला कुमारी एवं नवादा जिला क्षेत्र बुंदेलखंड ओपी थाना के एस आई अखिलेश कुमार के नेतृत्व में कांड संख्या 330/23 के मामले के एक आरोपी चकंदरा गांव निवासी प्रकाश पंडित के पुत्र बिरजू पंडित उर्फ विरू कुमार के घर ढोल के साथ इश्तहार तामिला किया गया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार जिसमें एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के एक मामले थे जिसमें दो पक्ष के नहीं आने के कारण एक भी मामले का नहीं हुआ निष्पादन तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के तीन मामले थे जिसमें दुसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण एक भी मामले का निष्पादन हुआ. इस दौरान चेवाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा , नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखपुरा शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने किया। सर्वप्रथम बैठक में आये हुये अभिभावकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत किया गया। यह बैठक पूर्वाह्न एक बजे से आयोजित की गई। बैठक में कक्षाओं में बच्चों के ठहराव, उनके शैक्षणिक प्रगति से लेकर कक्षाओं में उनके आचार-व्यवहार पर चर्चा की गई।

चेवाङा प्रखंड के चार नवनिर्मित सङकों का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत चेवाङा प्रखंड के बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा तक,लोहान- लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक,करंडे पथ से कपासी गांव एवं शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस मौके पर विधायक को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ ऐसी समस्या है जो हम तक पहुंच नहीं पाती है इस वजह से समय रहते उसका निदान नहीं हो पता है। विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच जो भी छोटी बड़ी समस्या हो उससे हमें तुरंत अवगत कराएं ताकि हम उसका निदान समय रहते कर सकें। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और जनता की हर एक छोटी बड़ी समस्या का हम समय से पहले निदान कर सकें। आप लोग हमें विधायक नहीं अपना सेवक समझे हम हर पल आपके सुख और दुख में साथ हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा गांव तक 117.91 लाख,लोहान लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक 104.564 लाख,करंडे पथ से कपासी गांव तक 75.864 तथा शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक 777.44 लाख की लागत से की गई है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विमल कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,संजय कुमार गोप, गंगा कुमार यादव , लट्टू यादव , शालिग्राम यादव, अनिल सिंह रामदास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शम्भू यादव, सोनू साव जी, संतोष यादव, सतपाल यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख चेवाड़ा श्रीमती इंदू देवी, जनार्दन यादव, अजय सिंह , रामजनम पासवान , रामचंद्र सिंह , मुखिया करंडे लक्ष्मी देवी, मुखिया छठियारा मनोज यादव, अशोक सिंह, राजेश यादव, विलास यादव, मुखिया लहना भारत यादव, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

ठेकेदार की लापरवाही से हुआ जल जमाव, बढ़ी परेशानी। ठेकेदार ने सङक को खोदकर छोड़ा, नाले का पानी गिरने से बनी जल जमाव की स्थिति।

Transcript Unavailable.