Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ठंड को देखते हुए 35 निसहाय लोगों के बीच कंबल का किया वितरण। प्रतिकूल मौसम एवं शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन शेखपुरा सजग है इसी को लेकर शनिवार को अभिजीत सोनल, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शेखपुरा के द्वारा प्रखंड घाटकुसुम्भा के प्रागंन में महादलित टोला के विधवा, विकलांग, वृद्धजन एवं असहाय गरीब 35 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी अरियरी, चेवाड़ा एवं शेखपुरा प्रखंड में भी जरूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है। आज जिन लोगों के बीच कम्बल का वितरण किये गये उसमें धर्मशीला मंडल आनो दास,साधु कुमार, चन्दर मांझी,गुहन दास,बिनों मांझी,दासो तांती,आशा देवी, गौरी देवी,बच्ची देवी इत्यादि। साथ ही दिव्यांगजनो एवं लाभुकों के बीच मतदान करने हेतु बढ़ चढ कर भाग लेने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समाजिक सुरक्षा के कर्मी एवं विकास मित्र आदि उपस्थित थे।

शेखपुरा भारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक रामजन्म भूमि अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत कलश जब शनिवार को शेखपुरा में पहुंचा तो मानो यहां के लोगों को भगवान श्री राम मिल गए। जहां अक्षत कलश पूजन को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अक्षत कलश को जिले के तरक्षा गली, माहुरी टोला, कटरा चौक, चांदनी चौक निताई चौक भिट्ठा पर हसनगंज होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह अक्षत कलश का पूजन कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पुज्य कलश की पूजा राम-जानकी मंदिर पर डाक्टर सुनील कुमार और शंभू नरेश मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया। पूजन के बाद अक्षत कलश को आरएसएस के जिला कार्यवाह अभय कुमार,जिला संयोजक मधुसूदन यादव, डॉ सुनील शंभू, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड प्रतिनिधि को कलश दिया। इस मौके पर विरेन्द्र वर्णवाल, द्वारिका साव,ललन सिंह, राधेश्याम वर्णवाल,अरुण भगत ने माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

शेखपुरा।। वाहन दुर्घटना में कमी लाने को लेकर जिला परिवहन विभाग पूरी तरह चौकस है। इसी को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, गिरिहिन्डा चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहो पर परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके लिए आमलोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ट्रिपल लोडिंग, ओवर टेक, गाड़ी चलाते समय मोबाईल और हेडफोन के प्रयोग पर अंकुश लगाने के साथ साथ धीमी गति से बाहन चलाने के प्रति जागरुक किया गया। प्रायः देखा जाता है कि दुर्भाग्यवश होने वाले वाहन दुर्घटना में वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नही करने से वाहन चालक गंभीर रुप से प्रभावित होते हैं। परिवहन विभाग चाहता है कि आमलोगों में जागरुकता हो कि वे यातायात के नियमों का पालन करें । इसके लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान के साथ-साथ यातायात के नियमों का अनुपालन नही करने की स्थिति में जुर्माना भी बसूल किया जाता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, ओवर टेक करने, वाहन चलाते बक्त मोबाईल फोन अथवा हेडफोन के प्रयोग के कारण होते हैं। इसके प्रति हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होने सभी दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन चालकों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए परिवहन विभाग को सहयोग करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनायें।

घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के ओरैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 77.726 लाख की लागत से बनाए गए सड़क का शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उद्घाटन किया।यह सङक माफो पंचायत के ओरैया गांव में ओरैया मोङ महादलित टोला से चौहान टोला तक जानेवाली सड़क है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जर्जर सङकों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर ओरैया महादलित टोला की सङके वर्षों से उपेक्षित रहा है। इसके लिए मैंने सदन में कई बार आवाज उठाया हूं। तब जाके यह संभव हुआ है। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में अच्छी सङक हो साथ हीं गांव की सभी सङके मुख्य पथ से जुड़ा हुआ हो।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

वरुणा गांव पहुंचा संकल्प रथ यात्रा महिलाओं ने आरती उतारकर किया स्वागत। शेखपुरा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के तहत डिजिटल रथ बुधवार को अरियरी मंडल के वरुणा शक्ति केन्द्र पर पहुंची। जहां भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती के पहल पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने रथ को चंदन टीका लगाकर आरती उतारी। वरुणा शक्ति केन्द्र पर ग्रामीणों के बीच डिजिटल यात्रा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए गए। इस दौरान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बारे में लाभुकों को जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जहां मौजूद वक्ताओं ने कहा विश्वकर्मा योजना उन शिल्पकारों के लिए है जो गांव देहात में रह कर छोटे छोटे चीजों को बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस योजना से टोकरी, मूर्ति व फर्नीचर आदि छोटे छोटे सामान बनाने वाले सभी कारीगर ले सकते हैं।

शेखपुरा जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत अपील वाद की सुनवाई की गई। अपील वाद के प्रथम मामले में इसुआ ग्राम निवासी नरेश राम जो बरबीघा प्रखंड के डुमरी स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरी के शिक्षक है। विगत 22 माह से उनका वेतन का भुगतान नही किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदया ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग को 07 दिनों के अंदर शिक्षक नरेश राम के बकाये वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही भुगतान के पश्चात जिला पदाधिकारी को अवगत कराने को भी कहा गया। ज्ञात हो कि उक्त मामले में पूर्व में की गई सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा वर्ष 2021 से अबतक वेतन मद मे प्राप्त आवंटन की प्रति उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। वहीं दूसरा अपील वाद जो गडुआ निवासी परिवादी नवीन सिंह से संबंधित हैं । जिसमें वे सर्वे में अपनी भूमि की नापी कराना चाहते हैं। जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा वादी को संबंधित अंचल में जाकर विधिवत आवेदन करने एवं नापी संबंधी शुल्क जमाकर अंचल अमीन से नापी कराने का निदेश दिया। साथ ही सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सर्वे से संबंधित शिकायतों को जाँचोपरांत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन से अवगत करायें। एक अन्य मामले में जयमंगला निवासी राम कुमार द्वारा विधुत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बिजली बिल बढ़ाकर देने संबंधी आरोप विधुत विभाग पर लगाये गये। जिसके संदर्भ में सहायक विधुत अभियंता (राजस्व) द्वारा बताया गया कि जाँचोपरांत इनके मीटर संख्या का सुधार करते हुए वास्तविक माँग पठन पर विधुत विपत्र सुधार किया जा रहा है। आवेदक द्वारा अपने विधुत कनेक्शन की तिथि से ही एक बार भी विधुत विपत्र का भुगतान नही किया है। जिला पदाधिकारी महोदया ने आवेदक को सुझाव देते हुए निदेश दिया गया कि सुधार विधुत विपत्र का भुगतान अबिलंब करना सुनिश्चित करेंगे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

शेखपुरा।। नगर परिषद के सभागार भवन में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन शेखपुरा विधायक विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीओ सतीश रंजन, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की समीक्षा करते हुए विधायक के द्वारा सभी पदाधिकारियों से सरकार की संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया गया। उन्होने पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागान्तर्गत संचालित लंबित योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निदेश दिया। साथ हीं कहा कि योजनाओं के संचालन में समस्या होने पर अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करायें। सभी अंचलाधिकारी को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आँगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होने कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग को विधुत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को पानापुर पुल को सम्पर्क पथ से जोड़ने का निदेश दिया। इसके साथ ही नगर परिषद/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, को नगरों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को भविष्य में ससमय बैठक आयोजित कराने का निदेश दिया। उक्त बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।