निर्मली(सुपौल) : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्मली थाना परिसर में मंगलवार को अनुज्ञप्ति धारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित भौतिक सत्यापन शिविर में दंडाधिकारी के रूप में निर्मली अंचलाधिकारी मुकेश कुमार तैनात रहे।इस दौरान कुल 06 शस्त्र का सत्यापन किया गया।जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने बताया कि शस्त्र सत्यापन शिविर में कूल 06 शस्त्र धारियों के अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें राइफल, पिस्टल एवं बंदूक आदि शस्त्र शामिल है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।इस मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिसबल व अन्य मौजूद रहे।

शराब के कारोबार में संलिपित तीन कारोबारी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम सा विशेष न्यायाधीश उत्पाद दो अमित कुमार कोर्ट ने तीनों अभिव्यक्तियों को पांच-पांच वर्ष कारावास एक-एक लाख रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार पदभार लेने के बाद पहली बार सुपौल के दौरे पर आए हुए पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम जिले के विभिन्न स्थानों के कांडों का जायजा लिया साथी सभी मामलों को जल्द निपटारे का आदेश भी दिया।

टीपी कॉलेज में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने शनिवार को बीएनएमयू के परिसंपदा पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया है। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना की अनुशंसा के आलोक में जुलाई 2017 में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया है। कुछ महीनों बाद ही उनको तत्कालीन कुलपति प्रो. अवध किशोर राय ने उन्हें संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने बताया कि संप्रति डॉ. मिश्रा टीपी कॉलेज में प्रतिनियोजित हैं और मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इनकी चार पुस्तकें और दर्जनों आलेख भी प्रकाशित हैं। इनके निर्देशन में चार शोधार्थी पीएचडी उपाधि के लिए शोध कार्य कर रहे हैं।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ में एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बना कर दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने दो कमरे से एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया है। गृहस्वामी चंद्रानंदन झा ने बताया कि हम चार भाई हैं। सभी भाई घर से दूर अलग-अलग जगह रहते हैं। इसी दौरान शनिवार की रात चोर मेरे आवासीय मकान के दो कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरा में रखे बक्सा और आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बताया कि चोर पहले कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर आना चाहा लेकिन खिड़की से अंदर आने में सफल नहीं हुए। तो छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे आंगन आए। उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी। उसके बाद सभी भाई घर आए तो देखा कि दो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। घर में रखे सारे सामान बिखरे थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

छातापुर प्रखंड के अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा कौशल कुमार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, भौतिक संरचना, आनंददायी वर्ग कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, शौचालय, पेयजल स्त्रोत, बागवानी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। ठंड के कारण विभागीय निर्देश के आलोक में कक्षा का संचालन बंद था। सीओ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में इतना सुन्दर, सुव्यवस्थित और सुसज्जित विद्यालय को देखकर मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि यदि इच्छा-शक्ति कुछ करने का हो तो सफलता कदम चूमती है। इस तरह का विद्यालय यह दिखाता है कि शिक्षक और समाज कितना जागरूक है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला से विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं, मिशन दक्ष में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं, भौतिक संरचना आदि के साथ-साथ विद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। वहीं मनरेगा पीओ कौशल कुमार ने कहा कि इस विद्यालय को अभी तक बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं कराया गया है जो खेद का विषय है। पीओ ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में तीन दर्जन से अधिक नल, आधे दर्जन से अधिक शौचालय, तकरीबन दो दर्जन से अधिक यूरिनल, बेसिन आदि व्यवस्था देख आश्चर्यचकित हूं। यह प्राइमरी विद्यालय सच में आदर्श मिसाल कायम किए है। साथ में बीआरपी पीएम पोषण योजना विनोद कुमार राम भी मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार ने उपस्थित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी,अमजद अहमद,अरबाज आलम, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।

सुपौल : नदी थाना पुलिस ने स्थायी लाल वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए लाल वारंटी अभियुक्त थाना क्षेत्र के जोबहा वार्ड 15 निवासी भोपाल राय है।थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेल भेजे गए व्यक्ति लाल वारंटी अभियुक्त था।जो पिछले 24 वर्षो से फरार चल रहा था।

 जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। ब्लाॅक चौक स्थित यात्री निवास भवन परिसर में पहुंचे दिव्यांगजनों के अलावे लाचार व बेबस वृद्धजनों को कंबल प्रदान कर कडाके की ठंड में राहत दी। वहीं सबों के बीच पौधे का वितरण कर पर्यावरण से प्रेम करने का संदेश भी दिया। इस दौरान उन्होंने सबों को मिठाई खिलाकर उनका आशीष भी लिया। जिला उपाध्यक्ष के द्वारा अपने गांव प्रखंड के झखाडगढ पंचायत स्थित भट्टावारी में स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं पौधे का वितरण किया गया। मौके पर रामप्रकाश रवि सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपना 24वां जन्मदिवस मनाते हुए इस दिन को मानवता की सेवा, शिक्षा को बढावा, बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित किया है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी है, पर्यावरण संरक्षित होगा तभी पृथ्वी एवं मानव का अस्तित्व बच पायेगा।

सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी पश्चिम चौघारा पंचायत के मोतीलाल-कुसुमलता उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेकानंद सत्यार्थी, डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी व मत्स्य प्रसार पदाधिकारी दुर्गेश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में अभिभावक व स्कूली छात्रों से संवाद किया गया। साथ ही डीपीओ द्वारा छात्रों के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्रों एवं अभिभावकों को दी गई। पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। पदाधिकारियों ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों को रोजाना विद्यालय भेजें। कहा कि सरकार की कोशिश यही है कि बच्चे और बच्चियां पढ़े और आगे बढ़े। इस विद्यालय में कुल 715 छात्रों के संख्या है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बिनोद कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार सूरज, मुस्तकीम आलम सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

निर्मली(सुपौल) : नगर के वार्ड संख्या 07 स्थित कोका कोला एजेंसी में बुधवार की रात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का कोशिश किया।लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहा है।घटना की जानकारी तब हुआ जब दुकान के स्टाफ सुबह दुकान खोलने पहुंचे।जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी दुकान संचालक को दिया।सूचना पाकर मौके पर दुकान संचालक पहुंचे और घटना से अवगत हुए।घटना को लेकर दुकान संचालक अभिषेक नायक ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा एजेंसी में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोर असफल रहे। उन्होंने कहा कि चोर सिर्फ गल्ले में रखे मात्र 500 रुपए ही चुरा पाए,फिर स्टोर रूम के दरवाजा का तोला तोड़ने लगा,लेकिन ताला तोड़ने के दौरान खट-खट की आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोग नींद से जग गए।लोगो के जगते ही चोर वहां से भाग निकले।कहा कि इससे पूर्व भी चोरों द्वारा कई बार हमारे प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है,जिससे संबंधित आवेदन पुलिस को भी दिया गया था लेकिन घटना को कई साल बीतने वाले है लेकिन पुलिस अबतक चोर पर कारवाई नही कर सके।उन्होंने कहा कि बीती रात हुई इस घटना को लेकर भी थाना को आवेदन दिया जाएगा।