ठगी का शिकार हुई महिला न्याय पाने पहुंची थाना, जी हां आपको बता दे कि मामला निर्मली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहां क्षेत्र के दर्जनों महिला सोमवार को निर्मली थाना पहुंचे ।जहां महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के मझारी गांव का एक लड़का लोन और राशन देने के नाम पर तीन तीन हजार रुपए की दर से करीब सैकड़ों महिलाओं से लाखो रुपए की ठगी कर लिया।जिसके बाद वह फरार हो गया।लेकिन महिलाओं ने रविवार को युवक को पकड़ा और पैसे की डिमांड कर दी।लेकिन मामला बढ़ गया और बात थाने तक आ गई।हालंकि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 7 लाख नगद सहित करीब 9 लाख की चोरी कर चंपत हो गया। गृहस्वामी मोहन यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात हम अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, मेरा बेटा और बहू रिश्तेदारी में चला गया था। इसी दौरान रात के करीब तीन बजे मेरे आंगन में कुछ लोगों के बोलने की आहट आई। इसी दौरान जब हम आंगन गए तो देखा कि घर खुला हुआ था और घर में रखा बक्सा नहीं था। तभी मुझे और आशंका बढ़ गई तब मैं पत्नी के साथ चारों तरफ खोजबीन करने लगा और छत पर गया तो बक्सा रखा हुआ था और बक्सा का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे 7 लाख रुपया जो जमीन रजिस्ट्री के वास्ते रखे थे उसे ले लिया। 25 भरी चांदी का जेवर गायब था। यह सब देख कर जब मैं घर के आसपास देखने लगा तो घर के पिछवाड़े में केला के बगीचे में कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी। जिसमें से एक व्यक्ति को पहचान भी पाया। उसको खदेङकर पकड़ने का प्रयास किया तो वह मुझे चकमा देकर भाग गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।

नगर परिषद सुपौल के सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंन्द्र झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को 2024-25 के आगामी बजट और संपत्ति कर की आन लाइन प्रक्रिया यानि क्यू आर कोड को प्रभावी बनाने सहित अन्यान्य मामलों को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की गई।.जिसमें नगर परिषद सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत आगामी बजट में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगे गए। जिसमें कई वार्ड पार्षदों ने पटेल चौक पर एक पार्क,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को पिपरा रोड में लगाने और मिसाइल मेन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को गनीमत हुसैन पथ में लगाने का विचार दिया। वहीं इस दौरान वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने शहर के स्टेशन चौक ,पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग उठाई। बैठक में मुख्य पार्षद ने संपत्ति कर आनलाइन प्रक्रिया यानी क्यूआर कोड के बारे में बताया कि नगर परिषद के द्वारा अबतक 9500 परिवारों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है। जो परिवार बचे हैं उनसे भी मिलकर क्यू आर कोड लगाने को कहा जायेगा ताकि संपत्ति कर जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर फिर से कैंप लगाया जायेगा ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से जारी रह सके। बैठक में वार्ड पार्षदों से फंड के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्डों से योजनाओं के प्रस्ताव भी देने को कहा। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हटिया पर नीचे सब्जी मार्केट और ऊपर विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे नगर परिषद को आमदनी भी आएगी वहीं इस विवाह भवन से भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाने को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि वो कचरा यत्र तत्र न फेंकें,कचरा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कचरा डालें,शहर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। कहा शहर को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता दूत रखने पर भी विचार किया जा रहा है,जो गाङी जाने पर भी कचरा को ससमय कचरा वाहन में न डालकर सङक पर फेंकने वालों को चिन्हित करेगा। फिर उन्हें इस बात के लिए जागरूक करेगा कि वो अपना कचरा गाङी आने पर उसी में डालें अगर इससे भी बात नहीं बनी तो ऐसे लोगों से नगर परिषद फाइन भी वसूलेगा। जिसमें स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल लाने वाली वार्ड नंबर 2 के विमलेंदु ठाकुर की पुत्री मालिवका को नगर परिषद परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि आगे से नगर परिषद परिवार की तरफ से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जो खेल और शिक्षा में नगर परिषद का नाम बुलंद करते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आगामी बजट के बाबत पार्षदों से सलाह लेने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आए सलाह को बजट में प्रोविजन देते हैं और आने वाले समय में वह काम करेंगे। हमलोगों की कोशिश है कि इस बार का बजट समग्र रूप से अच्छा हो, ताकि हर रूप से शहर का विकास कर सकें। पिछले साल का बजट भी 105 करोड़ का था और इस बार भी उसी के आसपास का होगा।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर सुपौल लौटी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 2 की बेटी मालविका का नगर परिषद में भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि नगर परिषद वार्ड नंबर 2 निवासी विमलेंदु ठाकुर की बेटी मालविका राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल में ब्रांज मेडल हासिल की है। बताया गया कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के तहत तमिलनाडु में 18 से 22 जनवरी तक खेले गए मैच में खेलो इंडिया मैच में बिहार कबड्डी टीम का हिस्सा रही। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मालविका ने बिहार को तीसरा स्थान दिलाकर ब्रांज मेडल हासिल किया। मालविका के सुपौल पहुंचने पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में उसका भव्य स्वागत किया गया। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा सुपौल कि बेटी ने नगर परिषद ही नहीं बल्कि पूरे जिले के साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है। हमलोगों ने पहले ही मन बनाया था कि सुपौल की बेटी का नगर परिषद के द्वारा स्वागत किया जाएगा। जो आज मौका मिला और नगर परिषद के सभी पार्षद की उपस्थिति में प्रस्ताव लेकर आज सम्मानित किया गया। उप मुख्य पार्षद रजिया परवीन ने कहा आज खुशी की बात है कि सुपौल की बेटी हमारी बहन सुपौल के साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, उपमुख्य पार्षद रजिया प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने फूल माला और गुलदस्ता देकर मालविका का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब बेटियां सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी परचम लहरा रही है। मालविका को देखकर अब और भी बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी। मालविका ने मेडल जीतकर न सिर्फ बिहार का बल्कि सुपौल का भी नाम रौशन किया है।

बिहार का चर्चित कांड डांसर सुभाष,इस मामले में पुलिस ने अंतिम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसे पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है।न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र का चंदन यादव है। मालूम हो कि 03 मई 2023 को बिहार के सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र इलाके में डीजे पर डांस कर रहे डांसर को दूल्हे राजा का भाई सहित अन्य ने गोली मार मौत का नींद सुला दिया था।जिसके बाद घटना मीडिया की सुर्खियों में आते ही चर्चा का विषय बना था।हालंकि पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी दूल्हे का भाई विपिन सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया ।बाद में पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी धीरे धीरे गिरफ्तार कर लिया ।लेकिन घटना के एक आरोपी चंदन पुलिस से फरार चल रहा था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।तो इस प्रकार सुपौल के मरौना पुलिस सुभाष को 09 महीने बाद इंसाफ दिलाने में सफलता हासिल कर लिया।

सुपौल सदर प्रखंड के सीहे गांव में अतिक्रमण खाली करने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया .दरअसल भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एनएच 527 ए सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमे रैयतों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की अधिगृहित जमीन और संरचना का कई रैयतों को भुगतान नहीं किया गया है। आरोप यह भी लगाया गया है कि जिसे भुगतान किया गया है उनसे भु-अर्जन विभाग के कर्मी द्वारा मोटी कमीशन ली गई. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग है जिन्हे पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया और इस बीच सीओ सदर आज पुलिस बल और संबंधित विभागीय कर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण खाली करवाने लगे। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगो ने जमकर हंगामा किया। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की टीम ने स्थानीय गणमान्य लोगों के मदद से मामला को काफी मशक्कत के बाद शांत किया और अतिक्रमण खाली कराने की कवायद शुरु कर दी और लोगो से उनकी शिकायत का आवेदन उच्य अधिकारीयों को देने को कहा गया .मालूम हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली यह सड़क मधुबनी के उच्चैठ स्थान से सहरसा महिषी के तारा स्थान तक जाएगी। यह सड़क तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी और आर्थिक दृष्टीकोण से ये काफी महत्वपुर्ण मानी जाती है .

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाईटी सुपौल की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाईटी, सुपौल के कार्यकारिणी का पुनर्गठन हेतु आम सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी , अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, सुपौल, जिला नोडल पदाधिकारी, पशु क्रूरता, सुपौल एवं पशु क्रूरता के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। कार्यकारिणी के सदस्यों का गठन आम सभा के माध्यम से पूर्ण किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पशुओं में हो रहे क्रूरता के निवारण के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाईटी का पुनर्गठन करना था, ताकि पशुओं में हो रहे क्रूरता को रोका जा सके।

आगामी नौ मार्च को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी और उसकी सफलता को लेकर जिला न्यायाधीश अनंत सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के वेश्म में सम्पन्न हुई इस बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तरुण कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित पांच सौ शमनीय वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण, टेलीफोन, श्रम अधिनियम, पारिवारिक मामलों, विद्युत, न्यूनतम मजदूरी जैसे प्री लिटिगेशन के दो हजार मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों से लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन कराने में अपना सर्वोत्तम प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से इस लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिलसा के सचिव तरूण कुमार झा को दिया। बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश वैष्णो शंकर मेहरोत्रा, एडीजे प्रथम निशि कान्त ठाकुर, एडीजे तृतीय रणविजय कुमार पांडेय , एडीजे द्वितीय सुनील कुमार, एडीजे षष्टम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय ब्रिज किशोर सिंह, अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय संख्या-1 के विशेष न्यायाधीश संदीप अग्निहोत्री, अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय संख्या -2 के विशेष न्यायाधीश अमित कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौतम यादव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संतोष कुमार दूबे , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम श्वेता ग्रेवाल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गुरूदत शिरोमणि, किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्रा, मुंसिफ आयुषी चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निशित देव, मिथिलेश कुमार, आदित्य प्रकाश, सुधीर कुमार मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के बड़ा बाबू पंकज झा ने बैठक के आयोजन में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम सुपौल के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड एक्ट, पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण सह एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पौधा देकर जिलाधिकारी को, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छातापुर के द्वारा उप विकास आयुक्त को, केंद्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा के द्वारा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सुपौल को, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति हरिनारायण कुमार के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस सुपौल को हरा पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निदेश दिया गया कि सभी लोग प्रशिक्षण लेकर ग्राम स्तर तक लोगों को बताएं ताकि उक्त एक्ट से संबंधित जानकारी आमलोगों को हो सके। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि अपने-अपने घर एवं आसपास गांव में लोगों को जागरूक करें जिससे लैंगिक अपराध हो ही नहीं। हो भी तो पहचान की जा सके एवं दोषी को दंड दिलाया जा सके। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सीख लेने की जरूरत है ताकि परियोजना स्तर पर सभी सेविका एवं स्कूल की छात्राओं को भी इस एक्ट के बारे में जागरूक किया जा सके। प्रशिक्षण में लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम (2012) पोक्सो एक्ट की संपूर्ण जानकारी के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षक प्रमोद रंजन एवं अनिता कुमारी के द्वारा उक्त एक्ट से संबंधित जानकारी दी गई कि लैंगिक अपराधों से बालकों को कैसे बचाया जा सके तथा पहचान की जा सके कि बच्चे लैंगिक अपराधों से पीड़ित हैं। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड से चार-चार शिक्षक सभी महिला पर्यवेक्षिका, मनु कुमारी पीरामल फाउंडेशन, पिंकी कुमारी जिला समन्वयक, कविता कुमारी डाटा आपरेटर, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सलोनी कुमारी केस वर्कर, आरती कुमारी केस वर्कर आदि शामिल हुए।