जिले में 13 थानाध्यक्षों व तीन सर्किल इंस्पेक्टरों का पदस्थापन किया गया है। इनमें से कई ने अपना योगदान भी दे दिया है। नये पदस्थापन के अनुसार सदर थाना में इंस्पेक्टर अरुण कुमार का, राघोपुर थाना में इंस्पेक्टर नवीन कुमार का, भपटियाही थाना में इंस्पेक्टर किशोर कुमार का, वीरपुर थाना में इंस्पेक्टर राजकिशोर मंडल का, भीमपुर थाना में इंस्पेक्टर सियावर मंडल का, प्रतापगंज थाना में इंस्पेक्टर प्रमोद झा का, त्रिवेणीगंज थाना में इंस्पेक्टर राम सेवक रावत का, किसनपुर थाना में इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय का, निर्मली थाना में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार का, छातापुर थाना में इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार का, पिपरा थाना में इंस्पेक्टर संजय दास का, महिला थाना में इंस्पेक्टर अंजू तिवारी का तथा एसटी-एससी थाना में इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी का पदस्थापन थानाध्यक्ष के रूप में किया गया है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में प्रशांत कुमार को सुपौल, अनुप्रिया को वीरपुर तथा राणा रणविजय सिंह को निर्मली में पदस्थापन किया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों का स्थानान्तरण हुआ था, जिसके तहत दूसरे जिले के इंस्पेक्टरों का पदस्थापन इस जिले में तथा इस जिले के इंस्पेक्टरों का पदस्थापन अन्य जिलों में किया गया था।

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की पथरागौरधैय पंचायत के वार्ड नंबर 8 भूरा गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने घर में घुस कर जेवरात, नकदी सहित करीब 11 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना भगीरथ ठाकुर के घर में हुई। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रात में अपने आवास में दूसरे कमरे में सोए हुए थे। देर रात चोर उनके एक अन्य कमरे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखे करीब 8 लाख के गहने और तीन लाख कैश की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी सुबह हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गत 6 फरवरी से लापता बालक का सुराग नहीं मिलने से निराश परिजनों ने  करजाईन थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है। इस बारे में थानाक्षेत्र के मंशापुर निवासी लापता बालक आदित्य कुमार वर्मा (15 वर्ष) के पिता संजय कुमार वर्मा ने करजाईन थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार की सुबह में उसका पुत्र आदित्य कुमार वर्मा घर से उत्क्रमित मध्य स्कूल बायसी गढ़ी पढ़ने के लिए घर से निकला। शाम हो जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचने पर घर के सदस्य उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से लापता बालक का जल्द सुराग लगाने की गुहार लगाई है। इस बारे में करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

आगामी लोकसभा चुनाव के मदे नजर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्मली संजय कुमार ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायगढ़ भपटियाही श्वेता कार्यालय सहायक नित्यानंद भार्गव आवास पर्यवेक्षक अनमोल कुमार के साथ बुधवार को कोसी नदी से प्रभावित गांवों के मतदान सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत ढोली और सियानी गांव के मतदान केदो को देखा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कसी के गांव में मतदान केदो पर उपलब्ध संसाधन की विस्तृत जानकारी ली। इस दोनों उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 72 मतदान केंद्र संख्या 73 मतदान केंद्र संख्या 74 मतदान केंद्र संख्या 130 मतदान केंद्र संख्या 132 मतदान केंद्र संख्या 143 मतदान केंद्र संख्या 134 और मतदान केंद्र संख्या 141 का गहन निरीक्षण किया। मतदान केदो पर बिजली पानी के स्थिति का भी जायजा लिया और जहां बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां सौर ऊर्जा से संचालित बिजली उपलब्ध कराने की बातें कहीं।

आप सभी ने बूथ कैप्चरिंग के बारे में तो सुना ही होगा, हो सकता है किसी ने देखा भी हो। मोटा-मोटी कहा जाए तो हर कोई जानता है कि बूथ कैप्चरिंग क्या होती है और कैसे होती है। इसको और बेहतर तरीके से समझना हो तो इस तरह से भी देखा जा सकता है कि भारत में होने वाले सभी प्रकार के चुनावों में पंचायत से लेकर संसद तक के चुनाव में सुरक्षा बल एक अनिवार्य जरूरत हैं। सुरक्षा बलों के बिना निष्पक्ष चुनावों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिछले 75 सालों में इस एक मसले पर कुछ भी नहीं बदला है। यह हाल तब है जब पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों को देख कर डरने की प्रवत्ति आम है। ऐसे में कहना कि चुनाव निष्पक्ष होते हैं एक क्रुर मजाक से ज्यादा कुछ नहीं।

राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 57 पर मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार की ठोकर से एक अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सरायगढ़ भपटियाही की और से आ रहे एक तेज रफ्तार कार बीआर 50 जे 2030 चालक अचानक सिमराही बाजार में अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण सड़क पार कर रहे दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मट्ठराही वार्ड 11 निवासी अमल मंडल (50) और उत्तर प्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्द्रिका प्रसाद गंभीर को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गंभीर रूप से घायल अमल मंडल और मुन्द्रिका प्रसाद को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने अमल मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा घायल मुंद्रिका का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद मौके से कार चालक फरार बताया जाता है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को अपशब्द कहने, हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की धमकी एवं अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इस आशय का आवेदन कर्मियों ने मुख्य पार्षद को देते हुए हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है। आवेदन में कहा गया है कि वार्ड पार्षद अजीत कुमार आर्य के द्वारा आए दिन बोर्ड की सामान्य बैठक के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में हताशा, निराशा एवं दहशत का माहौल है। कहा गया है कि 28 फरवरी 2022 को इनके नेतृत्व में नगर परिषद के ट्रैक्टर चालक एवं सफाई कर्मियों को घेरकर कचरे का डंपिंग नगर परिषद के मुख्य द्वार पर करवा दिया गया था। इसे अगले दिन तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, मनीष कुमार द्वारा हटवाया गया। आवेदन में कहा गया है कि आपकी अनुपस्थिति में आपके कार्यालय वेश्म में भी उक्त वार्ड पार्षद के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ अभिलेखों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर सोमवार को उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के वेश्म में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। बीच बचाव करने पहुंचे कार्यालय कर्मचारियों के साथ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए हिंसक वारदात को अंजाम देने की चेतावनी दी गई। कहा गया है कि इतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना अत्यंत चिंता का विषय है। ऐसे में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कोई मान मर्यादा नहीं है। कहा गया है कि उपर्युक्त सभी मामले में नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के फलस्वरूप संपूर्ण कर्मचारी, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो गये हैं। जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

पिपरा थाना क्षेत्र के 106 पिपरा-सिंघेश्वर मार्ग में श्यामनगर सायफन के समीप पिकअप ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक रौशन कुमार रामपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी वासुदेव यादव का पुत्र था। बताया गया कि रौशन किसी काम से पिपरा बाजार की ओर जा रहे थे। इस बीच सायफन और श्याम नगर के बीच पिकअप ने बाइक सवार रौशन कुमार को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार रौशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना के बाद सड़क चल रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन को बरामद कर पिपरा थाना लाया गया है। पिपरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

मुफ्त राशन एवं लोन देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। नगर के कई वार्ड की महिलाओं से तकरीबन 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक को महिलाओं ने धर दबोचा और थाना चौक के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं में वीना देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, विमला देवी, संगीता देवी, अर्हुलिया देवी, रंजू देवी, सियावती देवी आदि ने बताया कि अक्टूबर माह में मझारी निवासी संदीप कुमार नाम का एक युवक नगर में पहुंचा। सभी महिलाओं से कई महीनों तक मुफ्त राशन एवं 70 हजार से 10 लाख रुपये तक लोन देने का वादा करते हुए तीन-तीन हजार रुपए की दर से वसूली कर फरार हो गया। पैसा वसूलने के बाद कुछ दिनों तक फोन पर बताया कि जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन मिल जाएगा लेकिन दिन बीतता गया। उसके बाद उक्त युवक ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिलाओं ने लगातार उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अचानक रविवार की देर शाम युवक नगर के वार्ड एक में दिख गया। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने उसे पकड़ लिया। पैसा वापस करने की मांग करते हुए महिलाओं ने थाना चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया। कई घंटे बाद कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर महिलाओं ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अगर उसे उसकी रकम वापस नहीं मिलती है तो वह थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराएगी। उधर आरोपित युवक संदीप कुमार से मामले को लेकर पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

जमीन बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के उपरांत संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयनारायण यादव ने कहा कि गैर मजरुआ मालिक खास (खास अराजिदार रैयत) की जमीन में किसानों के साथ छल किया जा रहा है। जिससे सभी पीड़ित परिवार के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पीड़ित परिवार बिना मुआवजा के कहीं पर रहने का वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाए हैं। इसलिए त्रिवेणीगंज के सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ा है और अगर 48 घंटे के अंदर उचित मुआवजा नहीं दिया गया और जमीन के खरीद बिक्री पर लगे प्रतिबंध को अगर नहीं हटाया गया तो पूरे ग्रामीण और नगरवासी अनिश्चितकालीन धरना पर उतारू हो जाएंगे। शिष्टमंडल में शत्रुघ्न चौधरी, प्रदीप कुमार मुन्ना, कमाल खान, कौशल कुमार, राजकिशोर यादव, भुवनेश्वरी साह, दुर्गी सरदार, अनिल चौधरी, सुरेश यादव, बोधि यादव, ललन कुमार, राजेश कुमार,सुधा मार्टिन, आश्रफी राम, रणधीर कुमार, घनश्याम भगत, विनोद दास, जन्मजाई राई, चंदेश्वरी यादव, ज्योतिष चौधरी आदि शामिल थे।