सिसवन (सीवान) प्रखंड के रामगढ़ गांव के लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारो के खिलाफ राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग किया है . स्थानीय निवासी सीमा देवी, पार्वती देवी, पानपती देवी, फूलकुमारी देवी, लीलावती देवी ,ममता देवी, शंकर कुर्मी,सोनमती देवी, राजकुमारी देवी ,पुष्पा देवी ,सुशीला देवी, कलावती देवी मुनेश्वरी देवी, इंदु देवी , उषा देवी ,रजिया देवी, चिंता देवी, इंदु देवी समेत गांव के सैकड़ो राशन कार्डधारियों ने एसडीओ को लिखे आवेदन में बताया है कि जब राशन उठाने के लिए स्थानीय डीलर राजदेव पासवान के पास जाते हैं तो डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन देने के लिए तीन दिन बाद बुलाया जाता है.जब हम लोग तीन दिन बाद राशन उठाने के लिए जाते हैं तो डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलरों के मनमानी से बीते माह का राशन हम लोगों को नहीं मिला है.
बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 30 कुपोषित बच्चा, 26 स्कूल पूर्व शिक्षा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया। वही महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी आशा, पुष्पा कुमारी व निर्मला कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सही तरीके से टीएचआर वितरित पूर्ण किया गया।
बिहार के सिवान जिले के आंदर की रिपोर्ट: प्रखंड के ग्राम छाजवा में शुक्रवार को 15 परिवार के झोपड़ीनूमा घर जल कर राख हो गया था. जिससे उनके खाने-पीने रहने में काफी कठिनाई हो रही थी. इसकी जानकारी जब माले विधायक सत्यदेव राम को मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए राशन मुहैया कराया. इसकी जानकारी देते हुए जिला पार्षद मंजू देवी ने बताया कि आंदर प्रखंड के ग्राम छाजवा में शुक्रवार को 15 परिवार के झोपड़ी नूमा घर जल कर राख हो गया था. आज भाकपा माले विधायक कां० सत्यदेव राम, के सौजन्य से राशन मुहैया कराया गया. इस मौके पर पुर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव. तेतर देवी,रिता देवी,रिना देवी, आशा देवी,सोहिला देवी, गीता देवी,कोशिला देवी,संझारो देवी, चांपा देवी,कोशिला देवी सहित पन्द्रह परिवारों को वस्त्र वितरण किया. कृष्णा राम. हरकेश यादव नितु देवी ,तापो कुंवर. लालमुनि पासवान, रामनाथ बिंद आदि लोग उपस्थित रहे.
बिहार के सिवान जिला से पूनम कुमारी की रिपोर्ट: आयुष्मान कार्ड 2 मार्च से पीडीएस दुकानों पर बनाई जाएगी जिसको लेकर हसनपुर पीडीएस दुकानदारों ने कार्ड बनाने की सफलता को लेकर बैठक की।
बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट:मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 मार्च से बनने वाले आयुष्मान कार्ड को मैरवा प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा बीडीओ के अध्यक्षता में सभी डीलरों, जीविका दीदी, जनप्रतिनिधियों, सीएससी तथा आईटी सहायकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी शहाना खातून ने बताया कि 2 मार्च से प्रखंड के आठ पंचायतो व एक नगर पंचायत के 56 डीलरों के पास निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। राशन कार्डधारी अपने नजदीकी डीलर के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जायेंगे। डीलरों के पास मौजूद सीएससी आपरेटर आयुष्मान कार्ड बनायेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सीएससी ऑपरेटरों को डीलरों के साथ टैग किया जा रहा। प्रखंड के सभी कर्मी को नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगो से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए जागरूक करने का निर्देश दिया है।
आयुष्मान कार्ड देने का लक्ष्य तय किया गया
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: शहर में हो रहे सरकारी राशन की हेरा फेरी को गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने किया जप्त
सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।
हसनपुरा के चांद परसा में डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शनदो माह के अंगुठा लेने के बाद देते है एक माह का राशन हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा गांव में मंगलवार की सुबह दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय डीलर के खिलाफ हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में राजकुमार महतो, कमलकिशोर महतो, राजकिशोर यादव, अली इमाम अंसारी, सुधीर महतो, स्वामीनाथ साह, उमाशंकर महतो, नासीर अंसारी, बिंदा देवी, मालती देवी सहित अन्य का कहना है कि स्थानीय डीलर संजीव कुमार द्वारा दो माह का अंगुठा का निशान लेकर एक माह का राशन दे रहे है। साथ ही पांच किलो राशन की जगह चार किलो ही राशन दे रहे है। वही कम राशन क्यों देते है, पूछने पर बोलते है कि सरकार हमको इतना ही दे रही है। इस मामले में पीडीएस दुकानदार संजीव का कहना है कि हर माह राशन दिया जाता है। उपभोक्ताओं का आरोप गलत है। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच की जाएगी। अगर दोषी पाए जाते है, तो संबंधित पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिवान जिला की रघुनाथपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं मनचला अधिकारी निखिल कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के क्रमशः चकरी डीग्वालिया पंचायत के विभिन्न विभागों का जांच किया इस संबंध में सूत्रों का कहना थाजांच के क्रम में उन्होंने विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत सरकार भवन पीडीएस दुकान नल जल की स्थिति नाली गली की स्थिति सहित अन्य कई विभागों के उन्होंने जांच किया जांच के उपरांत उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए