बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट:मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 मार्च से बनने वाले आयुष्मान कार्ड को मैरवा प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा बीडीओ के अध्यक्षता में सभी डीलरों, जीविका दीदी, जनप्रतिनिधियों, सीएससी तथा आईटी सहायकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी शहाना खातून ने बताया कि 2 मार्च से प्रखंड के आठ पंचायतो व एक नगर पंचायत के 56 डीलरों के पास निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। राशन कार्डधारी अपने नजदीकी डीलर के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जायेंगे। डीलरों के पास मौजूद सीएससी आपरेटर आयुष्मान कार्ड बनायेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सीएससी ऑपरेटरों को डीलरों के साथ टैग किया जा रहा। प्रखंड के सभी कर्मी को नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगो से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए जागरूक करने का निर्देश दिया है।