महिलाओं की लगातार बढ़ती हिस्सेदारी और उसके सहारे में परिवारों के आर्थिक हालात सुधारने की तमाम कहानियां हैं जो अलग-अलग संस्थानों में लिखी गई हैं, अब समय की मांग है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए इसमें नए कामों को शामिल किया जाए जिससे की ज्यादातर महिलाएं इसका लाभ ले सकें। दोस्तों आपको क्या लगता है कि मनरेगा के जरिए महिलाओँ के जीवन में क्या बदलाव आए हैं। क्या आपको भी लगता है कि और अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाना चाहिए ?

मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

Transcript Unavailable.

सिसवन सीवान।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भागर पंचायत अंतर्गत मनरेगा विभाग द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन बुधवार को कर दिया गया। बताते चले कि इस जीविका भवन का उद्घाटन पिछले रविवार को ही होना था लेकिन ठंडी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसका उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया था जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया। उद्घाटन के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह,मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह सहित कई छोटे बड़े जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा इकाई सिवान के सेवानिवृत्ति अध्यापकों की बैठक शुक्रवार को दव कॉलेज सिवान में हुई बैठक के दौरान तीन माह से पेंशन की राशि लंबित होने पर चिंता व्यक्त की गई तथा मामले में कुलपति से हस्तक्षेप कर तत्काल भुगतान करने की मांग की गई साथ में यह भी बताया गया कि पेंशन का भुगतान नहीं होने से कई प्राध्यापकों को कठिनाई की सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई बीमार हैं कई का इलाज चल रहा है।

Transcript Unavailable.

सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर कैंप लगाया गया।बताते चलो की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर सोमवार को कैंप लगाया गया इस संबंध में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिह द्वारा जानकारी दी गई।

हसनपुरा सिवान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन योजना को लेकर कैंप लगाया गया कैंप के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई वहीं पेंशन से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को कैंप में समाधान भी किया गया। सरकार द्वारा मिलने वाले वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधवा पेंशन जैसे पेंशनों में होने वाले समस्याओं तथा उसके निदान को लेकर भी कैंप में जानकारी दी गई।

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव की एक महिला पर धोखाधड़ी कर रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाया है। बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी रूबी खातून से गांव की ही महिला प्रमिला देवी के द्वारा बिजनेस कराने के नाम पर समिति से लोन उठाकर उसका पैसा ले लिया. उस दौरान बिजनेस के मुनाफे से लोन की भरपाई करने का ठग महिला द्वारा बात कही गई थी। इसके बाद उक्त महिला रुपए लेकर दिल्ली फरार हो गई। अब पीड़िता के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है तो ठग महिला द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित रूबी खातून के द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है।