बिहार के सिवान जिले का आंदर की रिपोर्ट: प्रखंड प्रमुख राधा देवी के कार्यकाल में अच्छा विकास कर रहा है. जहां आए दिन ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही साथ जर्जर स्कूलों का मरम्मतीकरण का कार्य भी चल रहा है. इसी कड़ी में आंदर प्रखंड के सहसराव पंचायत फाजीलपुर मध्य विद्यालय के चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण भी 4 लाख की लागत से कराया गया है जिसका आज प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने फीता काटकर विधवक उद्घाटन किया. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है. स्कूल स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा संकल्प है. वही इस दौरान प्रमुख का स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रमुख प्रतिनीधी पवन कुमार यादव उपप्रमुख प्रतिनीधी शैलेन्द्र गुप्ता BDC सदस्य नजीबुलाह अंसारी, राहुल यादव, किसुन देव राम, हरीन्दर साह, दिनेश शाह, दिनानाथ राम, काशी चौधरी, प्रभारी सतीश कुमार पाठक अक्षवर पाण्डे सहीत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

सिवान सांसद कविता सिंह ने जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुरा तुरहा टोले स्थित सुखनर नदी में पंद्रह लाख की लागत से बनने वाले पुल निर्माण का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की विकास व सामाजिक तथा धार्मिक सौहार्द को बनाये रखना ही हमारा मूल मुद्दा है। जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुखनर नदी में पुल निर्माण के लिए अकोल्ही पंचायत की जनता की मांग थी। जिसे स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्माण कराया जा रहा है। जो दर्जनों गांवों को जोड़ता है। इस मौके पर जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, सत्येंद्र भारती, युवा प्रकोष्ठ के जदयू जिला अध्यक्ष सोहन राम, संजीव कुमार सिंह, छोटे कुमार, पीएन सिंह, मुखिया मनोज मांझी, ललन चौहान आदि उपस्थित थे।

बिहार के सिवान जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट: अंग्रेजों की जमाने मैं बनी यूपी बिहार को जोड़ने वाली जर्जर हो चुकी स्याही पुलिया का अब कायाकल्प होने जा रहा है।

80 वर्ष पूर्व अग्रेजो के जमाने मे व्यवसायिक दृष्टिकोण से आयत निर्यात के लिए बिहार यूपी सीमा को जोड़ने के लिए स्याही नदी पुल को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के अथक प्रयास के बाद इसकी स्वीकृति मिल गयी है। 16 लाख की लागत से पुलिया के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा करने का टेंडर निकला है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की सीवान में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान स्याही पुल की जर्जर हालत होने को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसके बाद लगातार दर्जनो बार सचिवालय का चक्कर लगाने के बाद यह मांग पूरा हुआ है। पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद सैकड़ो प्रखंड वासियों ने विधायक अमरजीत कुशवाहा को धन्यबाद दिया है। आपको बता दे कि अंग्रेजों के शासन के दौरान बिहार के मैरवा के नौकाटोला और यूपी के चित्रसेन बनकटा के बीच स्याही नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया था। इसे स्याही पुलिया के नाम से भी जाना जाता है। 80 साल पहले आयात-निर्यात और आवागमन में सहूलियत के उद्देश्य से इसे बनवाया गया था। तब व्यापारिक दृष्टिकोण से इस पुलिया का काफी महत्व था।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

सिवान जिला के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता हरिशंकर यादव ने बिहार स्टेट पावर हल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक से रघुनाथपुर प्रखंड के चौकड़ी बाजार में सब स्टेशन निर्माण की मांग की है उन्होंने पत्र द्वारा कंपनी को बताया है कि राजपूर सब स्टेशन से चकरी क्षेत्र की बिजली सप्लाई होती है राजपूत सब्सीट्यूशन पर अत्यधिक लोड होने के कारण आपूर्ति हमें हमेशा बाध बनी होती है चकरी बाजार के समपी मीरपुर में जमीन उपलब्ध कराने की भी बात करते हुए सब स्टेशन स्टेशन की मंजूरी देने की बात कही

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण को लेकर रोड पर पड़े मालवे के कारण राहगीरों का आना-जाना हुआ बंद।

सिवान रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। कार्य शुरू हो चुका है। इसमें रेलवे स्टेशन के आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर को और अत्याधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा। जिसे लेकर नवीकरणीय कार्य शुरू हो चुका है। मजदूर काम करने में जुटे है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। यात्रियों को कोई और सुविधा नहीं हो जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर का नवीकरणीय कार्य कराया जा रहा है। जहां यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिलेगी। साथ ही महिला, दिव्यांग के लिए अलग काउंटर बनाया जायेगा। जिससे महिला और दिव्यांग को टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। नवीकरणीय कार्य कुल 60 लाख रुपए के लागत से कराया जा रहा है।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में बिधुत ग्रेड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस संबंध में बताया गया कि मंगलवार से विद्युत ग्रेड में मेंटेनेंस का कार्य चलेगा जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी