सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था मे उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उनकी मरहम पट्टी की।बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे वह घायल हो गए ।

सिसवन (सीवान) सिसवन प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में शुक्रवार को अचानक खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. वही एक बगीचे में लगे दर्जनों हरे पेड़ भी आग की लपेट से झुलस गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगी का सही कारण पता नहीं चल सका है बताया कि आग सैचानी चंवर से महानगर की तरफ आई.

एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक की आपस में भिंड़त। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। मृतक की पहचान कुशीनगर जिला के गोरईता गांव निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है। घायल को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द स्थित नबीगंज गांव निवासी सूलेमान मंसूरी की झोपड़ीनुमा घर मे अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपति जल कर राख हो गया। इस आगलगी में मशीनरी सामान सहित करीब छह से सात हजार की संपति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग अचानक लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर राख हो गया।

बिहार राज्य के सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिजली के शॉर्ट सर्किट चिंगारी निकलने से मदारपुर निवासी परशुराम शाह के पुत्र ध्रुप साह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ रही है और आए दिन लगातार आगलगी की घटनाएं घट रही हैं फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है। लकड़ी नाबीगंज और बसंतपुर प्रखंड में एक सप्ताह में आगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर अंचलाधिकारी नेहा कुमारी पहुंच परिवारजनों को सान्त्वना व उचित मुआवजा दिलाने की बात कही ।

सिवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के बसवा गांव में भीषण आग लगने से मदन बैठा एवं दिनेश महतो के घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगी कि इस घटना में अनाज समेत सारी संपत्ति जलने से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवस हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए दूरभाष पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी से बात आपदा सहायता राशि देने के लिए निर्देशित किया।

सिवान जिला के मैरवा के इंग्लिश पंचायत के खैरा गांव में आग लग जाने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। पीड़ित खैरा के गायत्री मोड़ निवासी उमेश साह हैं। अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में रखा कपडा, बिछावन, बक्सा, पेटी, चौकी राशन कागज पत्तर एवं 20 हजार रुपए नजद जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे अचानक झोपड़ी से आग निकलने लगी। घर वाले कुछ समझ पाते तबतक आग ने पूरा झोपड़ी पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

सिसवन थाना के सिसवन सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए ।जबकि उनके पांच अन्य साथियों को बचा लिया गया है।चैनपुर थाना के बावन डीह गांव स्थित राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के सात छात्र रविवार की सुबह सरयू नदी में स्नान करने आये व सिसवन थाने के सामने सरयू तट पर स्नान कर रहे थे तभी सुजीत कुमार व रौशन कुमार गहरे पानी में डूबने लगे। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।तब दोस्तों ने इसकी सूचना थाने को दी।स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद सुजीत के शव को बरामद कर लिया गया जबकि लापता रौशन की खोजबीन की जा रही है।सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोरोयकोठी के देवेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की डूबने से मौत हो चुकी है व उनका शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लौकीपुर के समीप गेहूं के फसल में लगी आग।रघुनाथपुर प्रखंड के लौकीपुर के समिप गेहूं के फसल में आग लग जाने के चलते हजारों रुपए की गेहूं के फसल जलकर राख हो गए।बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।