हसनपुरा : एम एच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार अपराह्न एक बजे गेहूं की फसल में आग लगने से करीब तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाए उसके पहले गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

सिसवन(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि स्थानीय निवासी सुनील सिंह के करीब तीन बीघा और रबिंद्र सिंह के करीब दो बीघा खेत में लगा गेहूं जलकर राख हो गया.जिससे कि उक्त किसानों का करीब एक लाख रुपए से अधिक का क्षति हुई है.इधर घटना को लेकर पिड़तो ने सीओ सहित तमाम वरिय अधिकारियों से जांच कर किसानों के लिए उचित मुआवजे का मांग किया है.

हसनपुरा हुसैनगंज मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले मुना रस्तोगी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी हुई ।

दलौदा पाखंड क्षेत्र के दो जगह पर आग लगने से हजारों की संपत्ति जल का खाक हो गई है इस संबंध बताया गया की दरोदा टोलाहरिद्वार एवं नवलपुर गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई

बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव में फसल में लगी अचानक से आज के कारण दो एकड़ में लगी फसल जल का खाक हो गई इस संबंध बताया गया कि अचानक से आग लगने के कारण 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल का खाक हो गई ग्रामीणों द्वारा से अग्निशामक का मदद लिया गया जब तक ले आज पर काबू पाया जाता तब तक के लिए फसल जल का खाक हो गई थी.

रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव की दयाछपरा यादव टोला में बुधवार को दो पहर में गेहूँ की खड़िया फसल के आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख हो गई है। जिससे पीड़ित पाँच किसानों की चेहरा पर मायूसी छा गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एंव अग्निशमन के सहयोग से पाई गई वही आग स्थल तक जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक करीब किसानों की दो एकड़ जल चुका था। अग्निशमन की गाड़ी समय से पहुंच गई। अगर देरी की होती तो सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती। वही ग्रामीणों द्वारा अपनी विवेक से आग पर काबू पाने की बड़ी मसख्त की गई। जबकिबुधवार को दो पहर काफी पछुआ तेज हवा चल रहा था बड़ी साहस से गामीणो द्वारा आग बुझाने प्रयास की गई। इस आग से पीड़ित किसान में ठाकुर यादव, पशुराम यादव, रामायण यादव, सतन यादव, विश्वनाथ यादव की नाम शामिल है। आग की घटना प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बिजली की चिंगारी से आग लगी हुई है।

दरौदा रसूलपुर मुख मार्ग पर ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया गत्ता के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से रसूलपुर रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया और गोल्ड के किनारे जागीरथ जा रहेगो की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया

सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास (चेमनी के करीब) ट्रेक्टर पलटने से तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों में माधोपुर गांव निवासी सलाउद्दीन का पुत्र भोला कुमार, जितेंद्र का पुत्र रितेश यादव और राजकुमार साह का पुत्र अभिषेक कुमार साह शामिल है। तीनों घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक ट्रैक्टर मालिक के ट्रैक्टर पर सवार तीनों युवक घूम रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए।

रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा पशु की चपेट में आने से एक आलू व्यवसाई अपने साइकिल से गिरकर घायल हो गया। घायल आलू व्यवसाई की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले अवतार यादव के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर महरौली मोड़ के पास में फिसल कर एक बाइक चालक गिर गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आ रहा था तभी उसकी बाइक महरौली मोड़ के पास फिसल गई जिसके कारण भाई चालक गिर गया स्थानीय लोगों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया