बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव में फसल में लगी अचानक से आज के कारण दो एकड़ में लगी फसल जल का खाक हो गई इस संबंध बताया गया कि अचानक से आग लगने के कारण 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल का खाक हो गई ग्रामीणों द्वारा से अग्निशामक का मदद लिया गया जब तक ले आज पर काबू पाया जाता तब तक के लिए फसल जल का खाक हो गई थी.