हसनपुरा के चांद परसा में डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शनदो माह के अंगुठा लेने के बाद देते है एक माह का राशन हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा गांव में मंगलवार की सुबह दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय डीलर के खिलाफ हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में राजकुमार महतो, कमलकिशोर महतो, राजकिशोर यादव, अली इमाम अंसारी, सुधीर महतो, स्वामीनाथ साह, उमाशंकर महतो, नासीर अंसारी, बिंदा देवी, मालती देवी सहित अन्य का कहना है कि स्थानीय डीलर संजीव कुमार द्वारा दो माह का अंगुठा का निशान लेकर एक माह का राशन दे रहे है। साथ ही पांच किलो राशन की जगह चार किलो ही राशन दे रहे है। वही कम राशन क्यों देते है, पूछने पर बोलते है कि सरकार हमको इतना ही दे रही है। इस मामले में पीडीएस दुकानदार संजीव का कहना है कि हर माह राशन दिया जाता है। उपभोक्ताओं का आरोप गलत है। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच की जाएगी। अगर दोषी पाए जाते है, तो संबंधित पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।