उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अगर महिला शिक्षित हो तो वो परिवार को अच्छे से संभाल सकती है। क्योंकि महिला की अगुवाई में परिवार अच्छे से बढ़ता है। महिला को अच्छे से शिक्षित किया जाए जिससे उनका समाज में सम्मान बढ़े और वो आगे बढ़े ।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकाश चौधरी से हुई। आकाश कहते है कि ये बेटा और बेटी को सामान मानते है लेकिन पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार नहीं होना चाहिए क्योंकि बेटी का अधिकार उसका पति की संपत्ति में होना चाहिए ।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गुलशेर अली से हुई। गुलशेर अली कहते है कि ये बेटा और बेटी को सामान मानते है लेकिन पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार नहीं होना चाहिए क्योंकि बेटी का अधिकार उसका पति के घर में होता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्रजीत से हुई। इंद्रजीत कहते है कि ये बेटा और बेटी को सामान मानते है लेकिन पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार नहीं होना चाहिए क्योंकि बेटी का संपत्ति उसका पति होता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नबीर रहम से हुई। नबीर कहते है कि पिता की संपत्ति में बेटी को अधिकार मिलना चाहिए। बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद तौशीर रज़ा से हुई। तौशीर कहते है कि पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद लल्ला से हुई। लल्ला कहते है कि ये बेटी और बेटा को एक सामान मानते है। पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद इरशाद से हुई। इरशाद कहते है कि ये बेटी और बेटा को एक सामान मानते है। पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधीर से हुई। सुधीर कहते है कि अगर बहन को संपत्ति का अधिकार दे दिया जाए तो भाई को बिलकुल ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। आज हमारे देश में समानता का अधिकार है। संपत्ति में पुरुष महिला को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए। इस पर लोगों को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए क्योंकि संविधान के अनुसार बराबर का अधिकार है। बेटी और बेटा एक सामान है ,संपत्ति में दोनों को बराबर का अधिकार दिया जाना चाहिए ,मान सम्मान बराबर का मिलेगा तो बेटियां आगे बढ़ेगी। देश का विकास होगा
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिद्दी से हुई।सिद्दी कहते है कि महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए। महिलाएँ शिक्षित हो रही है और आगे बढ़ रही है