सिवान: दरौली प्रखड़ मुख्यालय पर बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बेनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा दरौली के अध्यक्ष लालबहादुर भगत के कहा की बिहार कृषि प्रधान राज्य हैं। आज सूबे में वर्षा नहीं होने के कारण धान की रोपनी नहीं हो पाई है।वर्षा नहीं होने के कारण धान की फसल सूख रही है।इन्ही समस्याओं को लेकर आज धरना का आयोजन किया गया है। धरना के माध्यम से सरकार से मांग है कि दरौली प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये व किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए । नहरो की सफाई एवम नहर में पानी दिया जाए। बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू किया जाए । किसानों को बोरिंग के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाए । दाखिल खारिज में भ्रष्टाचारी और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे, तथा D.A.P. के बढ़े मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय। इस मौके पर सैकड़ों किसान नेता उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनादेश से विश्वासघात करने पर दरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर बिहार की जनता को धोखा दिया है। नीतीश कुमार ने जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा है वो कभी पूरा नहीं होने वाला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनको पलटू राम की उपाधि दी थी और आज नीतीश कुमार बिहार की जनता का जनादेश का अपमान किया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी भाकपा माले पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को जिला कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव हंथ नाथ राम किया। जिसमें भाकपा माले जिला सम्मेलन की समीक्षा के साथ साथ महाधिवेशन की तैयारी, इनौस का राष्ट्रीय सम्मेलन, किसान महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन, तथा एपवा के राज्य सम्मेलन को सफल करने पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए इनौस का सदस्यता अभियान, खेग्रामस तथा किसान सभा का सदस्यता अभियान चलाने पर जोर देना होगा। इस दौरान पार्टी को शाखा स्तर पर मजबूत करने और पार्टी सदस्यों की भर्ती पर भी चर्चा की गई। वहीं जिला सचिव हंस हंसनाथ राम ने कहा कि 17 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों पर किसानों के मुद्दे को लेकर धरना दिया जाएगा। जिसमें लाखों भाकपा माले के कार्यकर्ता शामिल होंगे।बैठक में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,विधायक सत्यदेव राम, विधायक अमरजीत कुशवाहा आदि रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के बलुआ गांव में बीते दिन हुए सिलेंडर विस्फोट में जख्मी महिला की 13 दिन बाद मंगलवार सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलुआ गांव निवासी विजय यादव की 40 वर्षीय पत्नी राजन देवी के रूप में की गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली में राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई के तत्वावधान में अखंड भारत संकल्प रैली का आयोजन किया गया। संकल्प रैली दरौली स्थित डाक बंगला से निकलकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: डाकबंगला पहुंची। जहां बजरंग दल के संयोजक रितेश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र के अगसड़ा गांव के समीप तेज आंधी के कारण विशाल पेड़ अचानक बिजली के 11000 वोल्ट तार पर गिर गया। पेड़ गिरते ही बिजली का तार नीचे गिर गया।जिसे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही की तार पर पेड़ गिरते ही विद्युत सेवा बाधित हो गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर दरौली प्रखंड क्षेत्र में इस 15 अगस्त का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया तो विभिन्न विद्यालयों में झंडोत्तोलन के बाद देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में टड़वा उच्च विद्यालय में विद्यालय के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय के छात्रों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। ताकि पर्यावरण सुरक्षा और हरा भरा रहे और हम सभी को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन मिले।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
सिवान: दरौली पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान झंडोत्तोलन कार्यक्रम में पंचायत के गणमान्य लोग शामिल हुए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गीत गाया। जिसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि देश के अमर जवान और स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत हमें आजादी मिली है। आज ही के दिन हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। गुलामी की अंधेरों से हमें आजाद कराने वाले अमर जवान शहीदों को शत शत नमन है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
सिवान: आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरौली के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सीमित और सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित की गई। इस दौरान दरौली के जीआरएस पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा देश भक्ति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई जिसे देखकर लोगों में देशभक्ति का जज्बा उमड़ पड़ा। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद प्रखंड कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पट्टशिला पर अंकित क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं गुठनी में भी प्रखंड प्रमुख ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तथा देश के महापुरुष महात्मा गांधी, देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य महापुरुषों के तैल चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें