दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नहरों में विभाग ने 80 क्यूसेक पानी बढ़ा दिया है अब किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। विभाग के अनुसार पहले मैरवा प्रमंडल के नहरो में 420 क्यूसेक पानी मिलता था। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। बता दे कि दरौली विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण किसानों के धान सूख रहे है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली थाना क्षेत्र के दोन बुजुर्ग गांव निवासी रामप्रवेश राम के पुत्र शिव राम के घर से पुलिस ने छापेमारी कर 43 बोतल बंटी बबली शराब बरामद किया है। वही धंधेबाज पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोन बुजुर्ग गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सुचना पर पहुंची पुलिस तो शराब करोबारी पुलिस टीम पर हमला कर दिए जिसमे कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। और शराब कारोबारी चकमा देकर फरार हो गया।इस दौरान मौके से पुलिस ने 43 बोतल शराब बरामद किया है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली मैरवा मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज चल रहा है।घायल व्यक्ति की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी विजेंद्र मिश्रा का पुत्र गुड्डू मिश्रा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि किसी कार्य को लेकर वह मैरवा जा रहा था।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न मंदिरों में शुक्रवार को काफी भीड़ भाड़ रही। श्रद्धालु क्षेत्र के विभिन्न राधा और कृष्ण के मंदिरों में पहुंचे तथा विशेष पूजा अर्चना कर लड्डू गोपाल को मिष्ठान, मक्खन, फल तथा नवेद का भोग लगाया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने राधे कृष्ण से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित की गई। इधर विभिन्न मंदिरों में रात्रि झूला का भी आयोजन कर जन्मोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।
दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर सड़क किनारे फेंक दिया। सड़क किनारे घायल व्यक्ति को देखकर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के तेनुआ मोड़ से ट्यूशन करने निकली छात्रा का बीते दिनों अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। इस मामले में पीड़ित पिता ने 16 अगस्त को थाना में आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: मैरवा नहर प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता सहित सहायक अभियंता एव कनीय अभियंताओ के साथ दरौली विधायक का सत्यदेव राम ने गुरुवार को विशेष बैठक किया। बैठक के दौरान विधायक ने मैरवा प्रमंडल के सभी नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुचाने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। मौके पर कहा कि 27 जुलाई की मीटिंग के बावजूद अभी तक नहरों में पानी के लिये किसी तरह प्रगति नही दिखाई दे रहा है इससे साफ प्रतीत हो रहा कि आपके कार्य मे लापरवाही दिखाई दे रहा है। वही फटकार लगाते हुए कहा कि पुरानी कार्य क्रियाकलापों को छोड़ना होगा नई क्रियाकलाप अपनाना होगा नही तो आने वाले दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के बलुआ गांव में 3 अगस्त को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । जिन्हे परिजनों ने गंभीर हालत में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । घटना में घायल 8 वर्षीय मासूम हर्ष यादव ने गोरखपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना था कि गोरखपुर के निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हर्ष यादव की हालत में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा था ।अहले सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इसकी सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया । बता दे की इस घटना में घायल पांच लोगों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। धरना के आयोजन के बाद भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने, किसानों को निशुल्क बिजली और मोटर पंप उपलब्ध कराने, नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने, डीएपी खाद के मूल्य वृद्धि को कम करने समेत छह सूत्री मांग किया गया था।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी ई - किसान भवन के सभागार में बुधवार को बीडीओ आनंद प्रकाश ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक किया । बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदाताओं का जल्द से जल्द वोटर कार्ड आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया पूरा करें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।