दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए काफी गहमा गहमी के बीच व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव के लिए नामांकन हुआ। जिसमें अध्यक्ष और प्रबंध करणी सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक और प्रस्तावक के साथ साथ काफी लोग प्रखंड प्रांगण में उपस्थित हुए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया धुसी टोला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड कर पानी की मोटर चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित गौरी शंकर ने बताया कि इसके पूर्व में भी चोरों ने मोटर की चोरी कर ली थी। अब यह दूसरी घटना है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली मे इंकलाबी नौजवान सभा का आज प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया। जिसमें 28 अगस्त को आयोजित होने वाला जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर रणनीति तैयार की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली प्रखंड के विश्वनिया काली माता मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल बनाने के लिए समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता रणधीर कुमार सिंह ने किया। जिसमें दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि 2 सालों बाद इस साल भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली प्रखंड के पचबेनिया गांव के एक घर में जहरीला रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद आसपास के घरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि लोगों ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी। जिसके बाद सांप रेस्क्यू टीम के शत्रुघन कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए जहरीले रसल वाइपर को काबू किया तथा ले जाकर उसे जंगल में छोड़ा। इस संबंध में लोगों ने बताया कि पचबेनिया गांव के तिवारी बाबा के घर में परिवार के लोगों ने बेड पर बैठे जहरीला सांप को देखा जिसके बाद परिजनों में भय का आलम बन गया।
सिवान: दरौली प्रखंड के दोन द्रोणाचार्य मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा का प्रथम प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का संचालन 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया। सम्मेलन का शुरूआत इनौस नेता जगजीतन शर्मा ने पार्टी झंडोत्तोलन से किया। इस दौरान 25 सदस्यीय नई कमेटी गठित की गई। चुनाव प्रवेक्षक सुजीत कुमार देखरेख हुआ। जिसमें सचिव जगजीतान शर्मा , सह सचिव राजेश शर्मा, अरविंद सैनी, मनोज राम और अध्यक्ष लालबाबु पासवान , राजेश शर्मा, दीपक , संजय सिंह को चुना गया। जिसके बाद सभी सदस्यों का समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि भाजपा ने देश में विपक्ष बिहीन सत्ता के लिए अस्वमेध का घोड़ा छोड़ा था जो दिल्ली से महाराष्ट्र होते हुए बिहार पहुंचा था। लेकिन उस घोड़े को बिहार ने बांध दिया और बिहार में महागठबंधन का सरकार बनाते हुए 20 लाख रोजगार देने की घोषणा किया। वहीं सम्मेलन को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश यादव , मुखिया लालबहादुर कुशवाहा, बच्चा प्रसाद, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य, शिवनाथ राम आदि ने भी संबोधित किया किया।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली विधानसभा बलुआ गांव में 2 अगस्त कि रात गैस सिलेंडर विस्फोट में 7 झुलस गए थे।जिनमें बीते दिन एक बच्चा समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परंतु अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई थी ।वही इसको लेकर आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी गुठनी पहुंची और बीडीओ आनंद प्रकाश और सीओ शंभूनाथ राम से मिलकर मौत के शिकार तीन लोगों के परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत मद से 12 लाख की राशि दिलवाया ।इसके साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए ₹10000 सहायता राशि प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सिलेंडर घटना में एक ही परिवार के सात लोगो का झुलस जाना और इसमे से तीन लोगों की मौत की घटना ने सबका हृदय दुखित कर दिया है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड के द्रोणाचार्य मध्य विद्यालय दोन में कल यानी रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा का प्रथम प्रखंड सम्मेलन किया जाएगा। वही इसमें स्थानिय समेत कई राज्य के विधायक शामिल होंगे। जिसमें कमेटी का गठन किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड में शनिवार को वैश्य समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्थानीय धर्मशाला परिसर सह बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दरौली व आसपास के इलाके से यहां जुटे सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने अपने कुलगुरू बाबा गणिनाथ जी महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दराैली प्रखंड के कृष्णपाली पंचायत में शनिवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विधुत अभियंता समेत अन्य अधिकारियों के साथ विधायक ने बैठक किया। बैठक के दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में खेती के लिए बिजली देने का निर्देश दिया। विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि कृषि कार्य के लिए क्षेत्र में हरसंभव बिजली उपलब्ध कराएं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।