सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के चीलमरवा गांव निवासी एक युवक की मलेशिया में फैक्ट्री में काम करने के दौरान ऊपर से गिरने से मौत हो गई। मृतक गुठनी थाना क्षेत्र के चिलमरवा निवासी राज कोकिल गोड का 36 वर्षीय पुत्र उमेश गॉड बताया जा रहा है। इधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई मृतक के महावर भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि 48 दिन पूर्व उमेश गॉड लखनऊ से मलेशिया गया हुआ था। और एक कंपनी मैं काम करता था इसी बीच सूचना मिली की वह ऊपरी फ्लोर से नीचे गिर गया है। आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुन मृतक के दो छोटे छोटे पुत्र नीलेश कुमार तथा नितेश कुमार, पत्नी बसंती देवी, मां अमरावती देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।
सिवान:दरौली प्रखंड क्षेत्र के कोरोम पंचायत के ओइनी गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर में दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ ओईनी गांव से निकलकर विभिन्न रास्ते होते हुए दरौली सरयू नदी पहुंचा। जहां से श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन के बाद कलश में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लौटे। और वैदिक मंत्रोचार के बीच यज्ञ आरंभ किया गया। बता दें कि ओईनी गांव स्थित शिव पर्वती मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति खंडित हो जाने के कारण मंदिर में पुनः माता पार्वती का नई मूर्ति स्थापना की जाएगी। जिसको लेकर महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
सिवान: जिला में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही बारिश के नहीं होने से खेतों में दरारे पड़ रही है। अभी किसानों द्वारा धान का बिचडा रोपने का समय चल रहा है लेकिन पटवन के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। किसानों की इस समस्या को लेकर भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने खेतों में पटवन के लिए गंडक विभाग के एसडीओ को बुलाकर रामगढ़ नहर से निकलने वाली पोईन में पानी छुड़वाया। ताकि क्षेत्र के किसान गंडक नहर के पानी से धान के बिचड़े का पटवन कर सकें। आपको बता दें कि किसानों ने विगत दिनों पहले नहर से पानी उपलब्ध कराने के लिए विधायक से गुहार लगाया था जिस पर विधायक ने गंडक विभाग के अधिकारियों से किसानों के खेत तक पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।
सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए एक विशेष सौगात दी है। भीषण गर्मी और यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा सिवान से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। यह ट्रेन सिवान से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई को जाएगी और पुन: मुंबई से चलकर सिवान पहुंचेगी। इसकी जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल सिवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 30 जून से 2 जुलाई तक किया जा रहा है। ताकि पूर्वांचल के लोगों को मुंबई तक की यात्रा करने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आपको बता दें कि छपरा-सिवान से होकर मुंबई और दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में अभी नो रुम चल रहा है।
बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल कुमार कहते हैं कि आंदर प्रखंड के रामकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज गहिलापुर में खेल मैदान में रानी अहिल्याबाई एकेडमिक में खेलने वाले 50 खिलाड़ियों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धनंजय पांडे और गिरजा शंकर मिश्रा द्वारा जर्सी का वितरण किया गया। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके बीच जर्सी का वितरण किया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल कुमार कहते हैं कि दरौली थाना क्षेत्र के पुनक गांव निवासी एक युवक का बाइक सवार उचक्कों मोबाइल छीन फरार हो गए। वहीं पीड़ित पुनक गांव निवासी आलोक कुमार इस मामले में मैरवा थाना में आवेदन देकर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि वह मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश बाजार कुछ सामान की खरीदारी साइकिल से करने गया था। लौटने के दौरान बाइक सवार दो उचक्के आए और हमारे हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के सेलौर चट्टी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना को लेकर दरौली के पुनक गांव में राष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्ता राघवेन्द्र कुमार खरवार के नेतृत्व मे रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में इस रेल हादसा में मौत के शिकार हुए यात्रियों को श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए व मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई । इसके साथ ही उनके याद में कैंडल मार्च निकाला गया। शोक सभा में राष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्ता राघवेन्द्र कुमार खरवार ने इस रेल हादसा पर घोर व्यथा व्यक्त करते हुए, इस घटना के लिए रेलवे कर्मीयों की घोर लापरवाही बताते हुए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। रेलवे विभाग व रेल मंत्रालय अपनी लचर व्यवस्था को पूर्णरूप से तत्काल सुधार करें, ताकी भविष्य में ऐसी घटना न घटे।रेल मंत्रालय भारत सरकार से यह भी मांग किया की सरकार के द्वारा मृत परिवार को सहयोग राशि के साथ नौकरी भी देना सुनिश्चित करे और घायलों को सही रूप से ईलाज कराने की भी व्यवस्था की जाय। शोक सभा में राष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्ता राघवेन्द्र कुमार खरवार के साथ शिक्षक मनोज कुमार कुशवाहा, अमृतेश पटेल, रितेश कुमार, दिपक सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहें।
सिवान 15 जून को महागठबंधन के बैनर तले सभी प्रखंडों में भाजपा के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन को लेकर सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में भाकपा माले के दरौली विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया। सम्मेलन में बड़हरिया प्रखंड के 20 पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए और 15 जून को होने वाली बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर महागठबंधन तरफ से आयोजित धरना को सफल बनाने, पार्टी के आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ, जन संवाद यात्रा 20 से 22 तक को सफल बनाने और बड़हरिया में पार्टी को और मजबूत करने पर बात हुई।
सिवान गुठनी प्रखंड के मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन स्वास्थ्य प्रबंधक के देखरेख में किया गया। इस संबंध में जांच कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के माध्यम से योजना का सीधा लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकता है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।