सिवान दरौली प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली से बभनौली तक जाने वाली मुख्य सड़क टूटकर जर्जर हो गई है। जिससे यात्रियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक, सांसद, मुखिया आदि जनप्रतिनिधि और प्रशासन से की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी प्रखंड के चीताखाल पंचायत में आज भाकपा माले जिला कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव हंसनाथ राम ने किया। जिसमें भाकपा माले के दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ, प्रखंड सचिव जुगल किशोर ठाकुर, माले नेत्री सोयला गुप्ता, मालती देवी, मंजीता कौर मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ अगामी 15 जून को महागठबंधन के बैनर तले सभी प्रखंडों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औडिहार भटनी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा औडिहार स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य को लेकर क्षेत्र से गुजरने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें भटनी बनारस विशेष एक्सप्रेस, छपरा बनारस सिटी एक्सप्रेस, बनारस सिटी गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के PRO ने बताया कि औड़िहार भटनी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के लिए पर 19 जून तक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की जिले में सासंद खेल महोत्सव के समापन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।मौके पर विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के पांच खिलाड़ियों को अगर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है तो यह अभियान की जीत होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के लिए योजना से जुड़ी 14 वीं किस्त जल्द ही केन्द्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का ई - केवाईसी कराना जरूरी है। कारण कि यह किसानों की बैंक में डिजिटल पहचान होती है , जिससे पता चलता है कि आप मृत हैं या जीवित । हालांकि विभाग के तमाम प्रचार - प्रसार के बावजूद अभी भी 54409 किसान ऐसे हैं , जिन्होंने अपना ई - केवाईसी नहीं कराया है , जिसमें गुठनी में 2350 किसान भी शामिल है। बताया जा रहा कि इन्होंने समय रहते ई - केवाईसी नहीं कराया तो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त से वंचित रह जायेंगे । इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की दरौली में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के चौथे दिन बुधवार को कर्मियों के द्वारा घर घर पहुंच कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसमें आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा रही । ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी थाना की पुलिस ने चितविसरांव गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टा व तीन जिंदा गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान चितविसरांव गांव में निवासी चंद्रभान उर्फ मान सिंह के रूप में की गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया सूचना मिली थी कि चितविसरांव गांव में चंद्रभान सिंह उर्फ मान सिंह हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। मिली सूचना पर छापेमारी किया छापेमारी के दौरान चंद्रभान सिंह के दलान से दो 315 बोर का देसी कट्टा तथा 315 बोर का 3 जिंदा गोली बरामद हुआ। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की जिला में उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून को लेकर सख्त है और शराब पीने तथा बेचने वालों पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई भी कर रही है। इस क्रम में यूपी से शराब पीकर बिहार लौट रहे 11 लोगों को उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है। जो यूपी बारात में गए हुए थे और शराब पीकर वापस लौट रहे थे। गिरफ्तार सभी लोग सिवान जिला के निवासी हैं। इस संबंध में उत्पात पुलिस ने बताया कि बिहार बॉर्डर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान माले प्रतिनिधि मंडल टीम भी उनके साथ रही। निरिक्षण के दौरान विधायक ने सदर अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। जिसके बाद वह सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और मरीजों से अस्पताल प्रबंधक द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। विधायक ने मरीजों से कहा कि अस्पताल में किसी तरह की भी समस्या होने पर आप सभी हमें बताएं। ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को आपके लिए मुहैया कराया जा सके। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की सिवान कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय पटना में दायर मामलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा चर्चा की।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।