बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइलवाणी संवाददाता अनीश जानकारी दे रहे हैं की महाराजगंज प्रखंड के देवरिया मस्जिद के समीप नाला जाम होने से सड़क पर पानी का जलजमाव हो रहा है। सड़क पर गंदे पानी का जल जमाव होने से यातायात में राहगीरों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना नाला टूटकर जर्जर हो गया है। पंचायत मुखिया द्वारा नया नाला का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है। आसपास के लोग बदबू से काफी परेशान है। ग्रामीण महिला जानती देवी ने बताई की मुखिया से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा राज से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा ग्रामीणों की सूचना पर 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है शव की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठूना गांव निवासी प्रशांत सिंह के रूप में की गई है प्रशांत सिंह पटना एक कंपनी में काम करता था। अपाचे बाइक से वह घर से नहर पर टहलने के लिए आया था जहां उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
अनुमंडलीय अस्पताल में जांच कर 4 महिला का किया गया बंध्याकरण महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण का शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा मरीजों का जांच किया गया।जांच के दौरान हेमोग्लोबिन बीपी शुगर ब्लड वेट यूरिन इत्यादि का जांच किया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बाद इस सप्ताह में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया है।बंध्याकरण शिविर में 10 महिलाओं का जांच किया गया जहां 4 महिलाओं का रिपोर्ट सही मिला है। जिनका बंध्याकरण कर दवाइयां दी गई है। बंध्याकरण करने वाले महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
बिहार राज्य के सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमरूल आलम ने जानकारी दी कि कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन कुमार ने नल जल योजना को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नल जल योजना तेजी से पूरा करने का आदेश दिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा क्षेत्र में नल जल योजना काफी गड़बड़ है लोगों को समय से पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है जगह-जगह नल जल का पाइप फटा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
महाराजगंज प्रखंड के इंदौली प्राथमिक विद्यालय का औचक एसडीओ ने निरीक्षण किया एसडीओ संजय कुमार ने कहा मिड डे मील का भी जांच की गई है एसडीओ ने बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाया। प्रधाना अध्यापक को समय से बच्चों को मिड डे मील के देने का आदेश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन कुमार नगर कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार मौजूद रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।